scorecardresearch
 

कांग्रेस की रैली में गाय और सुअर छोड़ देते हैं बीजेपी वालेः दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के महासचिव और राहुल गांधी के खास सिपहसालार दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी वाले उनकी पार्टी की रैली को असफल बनाने के लिए भीड़ के बीच सुअर और गाय छोड़ रहे हैं.दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी देश को साफ साफ बताएं कि उनकी शादी हुई है या नहीं

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के महासचिव और राहुल गांधी के खास सिपहसालार दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी वाले उनकी पार्टी की रैली को असफल बनाने के लिए भीड़ के बीच सुअर और गाय छोड़ रहे हैं.दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी देश को साफ साफ बताएं कि उनकी शादी हुई है या नहीं.इसके अलावा दिग्विजय ने कॉरपोरेट लॉबीइंग का हवाला देते हुए कहा कि इस पैसे के दम पर नरेंद्र मोदी बीजेपी और संघ को अपनी मर्जी से हांक रहे हैं.इसे दिग्विजय के जवाबी हमले के तौर पर पढ़ा जा सकता है क्योंकि आज ही मोदी ने मध्य प्रदेश की जनसभाओं में उन्हें झूठ मैनूफैक्चर करने वाली कंपनी का चेयरमैन बताकर खिल्ली उड़ाई थी.

आज तक के एडिटर एट लार्ज राहुल कंवल से चुनाव प्रचार के बीच अपने विशेष विमान में बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने ये आरोप लगाए. उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों हो रहा है कि राहुल गांधी की रैली में भीड़ नहीं जुट रही. वे वानखेड़े जाते हैं, तो स्क्रीन पर उनकी शकल देखते ही मोदी-मोदी के नारे लगने लगते हैं. इस सवाल पर दिग्गी बोले कि मैं 35 साल से राजनीति में हूं. ये बीजेपी का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेज है, वे कांग्रेस रैली में अपने वर्कर भेजते हैं और भाषण शुरू होते ही जाने लगते हैं. वे आजकर भीड़ में सुअर और गाय भी छोड़ते हैं भगदड़ के लिए. दिग्गी ने कहा कि मैंने वानखेड़े वाली क्लिप नहीं देखी, लेकिन अगर एक हिस्सा मोदी मोदी चिल्ला भी रहा था, तो इसमें क्या महान बात थी.

Advertisement

देश को बताएं मोदी, शादी की है या नहीं

लड़की की जासूसी के सवाल पर घिरे साहेब पर तंज कसते हुए दिग्विजय सिंह बोले कि मोदी और शाह की महान जोड़ी कानून को ठेंगे पर रख कभी फर्जी एनकाउंटर करवाती है, तो कभी गलत ढंग से जासूसी.उन्होंने फिर सवाल का रुख मोदी की निजी जिंदगी की तरफ मोड़ते हुए कहा कि इस बात पर नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं कि एक महिला यशोदा बेन उनकी पत्नी होने का दावा करती हैं.बकौल दिग्गी, मोदी अपने नामांकन पत्र में मैरिटल स्टेटस के कॉलम पर हमेशा नॉट एप्लीकेबल लिख देते हैं. वे देश को बताएं कि उन्होंने शादी की है या नहीं.

भीड़ से तय नहीं होगा कौन है लोकप्रिय

पहले तो दिग्विजय सिंह यह तर्क देते रहे कि सोनिया जी और राहुल जी की रैलियों में खूब भीड़ आ रही है. फिर बोले कि मैंने बहुत भीड़ देखी है और उसके उलट चुनावी नतीजा भी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी पटना की हुंकार रैली के लिए करोड़ों खर्च कर आम आदमी नहीं पार्टी कार्यकर्ता बुलाए.जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस ऐसा क्यों नहीं कर पा रही, तो वह बोले कि बीजेपी को कॉरपोरेट का पैसा मिल रहा है.उन्होंने कहा कि मोदी को बड़े पैमाने पर पैसा दिया जा रहा है. इसीलिए बीजेपी और आरएसएस मोदी पर निर्भर हो गए हैं. कई और दूसरी ताकतें हैं, जो ये सब संचालित कर रही हैं. मैं इस वक्त खुलासा नहीं कर रहा. बड़े कॉरपोरेट लगे हैं इस खेल में.

Advertisement

मैं अब खुश हूं मोदी से

सेकुलरिज्म और समावेशी विकास के एजेंडे पर अपनी पीठ थपथपाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों पर दिए बयान को गलत संदर्भ में रखा गया. उन्होंने यह भी कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि अब मोदी सेकुलरिज्म, गरीबी हटाओ और समावेशी विकास की बात कर रहे हैं. उन्होंने सीख लिया ये सबक कि यहां कम्युनल नहीं सेकुलर चलेगा.

Advertisement
Advertisement