scorecardresearch
 

यूपीः जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव तक न हो किसी सदस्य की गिरफ्तारी, DM-SP को निर्वाचन आयोग का पत्र

राज्य निर्वाचन आयोग ने एटा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर किसी भी जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ अध्यक्ष के लिए चुनाव होने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं करने के लिए कहा है.

Advertisement
X
यूपी राज्य निर्वाचन आयोग (फाइल फोटो)
यूपी राज्य निर्वाचन आयोग (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर आयोग सख्त
  • आयोग ने एटा के डीएम-एसपी को लिखा पत्र

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज यानी 26 जून को नामांकन हो रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया के बीच विपक्षी समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव और पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करना का आरोप लगाते हुए सपा ने मोर्चा खोल दिया था. अब इस मुकदमे को लेकर निर्वाचन आयोग भी सख्त हो गया है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने एटा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर किसी भी जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ अध्यक्ष के लिए चुनाव होने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं करने के लिए कहा है. आयोग ने इस पत्र की प्रतिलिपि सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को भेजी है. आयोग के पत्र में साफ कहा गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने तक किसी भी नवनिर्वाचित सदस्य के खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज न किए जाएं.

आयोग ने यह भी साफ कहा है कि यदि किसी नवनिर्वाचित सदस्य के खिलाफ मामले पहले से दर्ज हैं तब भी उन्हें गिरफ्तार न किया जाए जिससे वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. राज्य निर्वाचन आयोग ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि इस प्रकार की कार्यवाही करके किसी सदस्य को मताधिकार से वंचित किया जाता है तो ऐसा करने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

अध्यक्ष पद के लिए आज हो रहे नामांकन

यूपी के 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं. इसके लिए नामांकन पत्र 26 जून को दाखिल किए जाएंगे. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए जिला मुख्यालयों पर सुबह 11 बजे से नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 3 बजे तक चलेगी इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 29 जून की दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.

बदायूं से वर्षा यादव ने किया नामांकन

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान 3 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक होगा. मतदान के बाद उसी दिन मतगणना कराई जाएगी जिसके बाद चुनाव नतीजों का ऐलान किया जाएगा. बदायूं से बीजेपी की उम्मीदवार वर्षा यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. वर्षा यादव, जितेंद्र यादव की पत्नी हैं. जितेंद्र यादव बाहुबली डीपी यादव के भतीजे हैं.

बीजेपी विधायक महेंद्र भाटी की हत्या के मामले में डीपी यादव सजायाफ्ता है. डीपी यादव को महेंद्र भाटी की हत्या के मामले में कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी. डीपी यादव इस समय परोल पर बाहर है. नामांकन दाखिल करने के बाद वर्षा ने अपनी जीत का विश्वास व्यक्त किया. दूसरी तरफ, उम्र कैद की सजा काट रहे डीपी यादव का जेल से बाहर होना भी वर्षा के लिए फायदेमंद माना जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement