scorecardresearch
 

वाराणसी: अन्नपूर्णा मंदिर में बने भगदड़ जैसे हालात, संकरी गली में फंस गए थे श्रद्धालु

वाराणसी के प्रसिद्घ अन्नपूर्णा मंदिर में भगदड़ जैसे हालात बन गए. हजारों की संख्या में लोग संकरी गली में फंस गए. सभी यहां धनतेरस की पूजा करने पहुंचे थे. लोगों ने मंदिर प्रबंधन और पुलिस पर सही से व्यवस्था नहीं किए जाने आरोप लगाए हैं. कई लोग भीड़ देखकर बिना दर्शन के ही वापस लौट गए.

Advertisement
X
अन्नपूर्णा मंदिर की गली में फंसे लोग.
अन्नपूर्णा मंदिर की गली में फंसे लोग.

यूपी के वाराणसी (Varanasi) स्थित एक मंदिर में लोगों की इतनी भीड़ हो गई कि वहां भगदड़ जैसी स्थिती बन गई. लोग मंदिर में धनतेरस के मौके पर मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे. उनके साथ छोटे बच्चे और वृद्ध भी थे. बच्चों को भीड़ से बचाने के लिए लोगों ने उन्हें अपने कंधों पर बिठा लिया. वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रबंधन पर सही से व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है.

आज यानी रविवार को देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में अन्नपूर्णा मंदिर स्थित है. हर साल यहां लाखों की संख्या में लोग देवी मां के दर्शन करने पहुंचते हैं. आज भी भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे. मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते कालिका गली और अन्नक्षेत्र में प्रवेश वाले मार्ग पर हजारों श्रद्धालु पहुंच गए. धीरे-धीरे भीड़ और बढ़ने लगी. बच्चों के रोने और भीड़ में फंसे लोगों की चीखने की आवाज आने लगी. लोगों को खड़े होने तक की भी जगह मिलना मुश्किल हो गई.

देखें वीडियो:-

 

 

 

लोगों में हुई हाथापाई

भीड़ बढ़ने के कारण लोग एक दूसरे को धक्का दे रहे थे. इसके कारण वहां कई लोगों में हाथापाई तक हो गई. सभी भीड़ से बाहर निकलना चाह रहे थे. 

पुलिस ने किया था निरीक्षण

Advertisement

हर साल लाखों लोगों की भीड़ मंदिर में दर्शन आती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम ने कई बार यहां का निरीक्षण किया था. मंदिर प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. लेकिन आज सारी व्यवस्थाएं फेल साबित हुई.

गनीमत रही की नहीं हुआ बड़ा हादसा

भीड़ से बचने वाले लोगों ने कहा कि हम दर्शन करने मंदिर आए हुए थे. यहां आकर भीड़ में फंस गए. साथ में बच्चे भी शामिल थे. लेकिन मंदिर प्रबंधन और पुलिस की यहां पर कोई व्यवस्था नहीं थी. हम किसी तरह भीड़ से बाहर निकले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement