scorecardresearch
 

Exclusive: 'नेताजी के कांग्रेस हराओ' आह्वान पर लड़ेंगे चुनाव- शिवपाल

वहीं पार्टी से बाहर गए नेताओं का साथ देने पर शिवपाल ने कहा कि वह चुनाव के बाद इस पर निर्णय लेंगे, उन्होंने कहा कि पार्टी के बाहर ऐसे कई नेता हैं जो बहुत प्रभावशाली है.

Advertisement
X
शिवपाल से खास बातचीत
शिवपाल से खास बातचीत

उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव मंगलवार को चुनावों के लिए पर्चा भरेंगे. आजतक से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम मुलायम सिंह के कांग्रेस हराओ आह्वान पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं पार्टी से बाहर गए नेताओं का साथ देने पर शिवपाल ने कहा कि वह चुनाव के बाद इस पर निर्णय लेंगे, उन्होंने कहा कि पार्टी के बाहर ऐसे कई नेता हैं जो बहुत प्रभावशाली है.

पढ़ें शिवपाल से खास बातचीत -

सवाल: कहा जा रहा था कि आप समाजवादी पार्टी छोड़कर लोकदल से पर्चा भरेंगे?

शिवपाल यादव: हम समाजवादी पार्टी से नामांकन करेंगे और साइकिल पर ही चुनाव लड़ेंगे..

सवाल: क्या अखिलेश यादव को कांग्रेस से गठबंधन पर बहुमत मिलेगा ?

शिवपाल यादव: देखिए इसपर हम कुछ नहीं कहेंगे,अभी हम अपने चुनाव में लगे हैं, हम कही नहीं जा रहे हैं, नेताजी का जो भी आदेश होगा हम उसका पालन करेंगे.

Advertisement

सवाल: नेताजी ने कहा कांग्रेस को समर्थन नहीं कांग्रेस को हराओ.: आप क्या कहेंगे

शिवपाल यादव: देखिये मैंने कह दिया है कि हम नेताजी के साथ है, अपने चुनाव में लगे है, अब अपने चुनाव के बाद देखेंगे, हम कोई स्टार प्रचारक तो हैं नहीं, मुझे अभी अपना चुनाव देखना है.

सवाल: आपको लगता नहीं कि आपको भी चुनाव प्रचार में जाना चाहिए, इतने सालों में आप कभी घर नहीं बैठे?

शिवपाल यादव: अब कोई जिम्मेदारी नहीं मिली तो सिर्फ अपना चुनाव देखेंगे

सवाल: आपको नहीं बुलाये जाने का दर्द है, अपनों के लिए चुनाव प्रचार में जायेंगे ?

शिवपाल यादव: देखिये पहले अपना चुनाव देख रहे है अपना चुनाव ख़त्म होने के बाद देखेंगे अगर हमारे लोग बुलाएंगे तो जायेंगे.

सवाल: आपके लोग आज अलग थलग है या दूसरे दलों में चले गए, अम्बिका चौधरी और नारद राय बसपा में चले गए ,क्या जाना उनकी मजबूरी थी?

शिवपाल यादव: इसपर कोई कमेंट नहीं, अभी मैं फिलहाल उनपर कुछ नहीं कहूंगा अभी सिर्फ अपने चुनाव पर ध्यान है, हमारे चुनाव के बाद इसपर बात करेंगे.

सवाल: कांग्रेस को लेकर क्या रुख होना चाहिए क्या जो नेताजी ने कहा आप उसके साथ है.

शिवपाल यादव: जी हां मैंने तो कह दिया कि जो नेताजी कहेंगे मैं उसके साथ हूँ

Advertisement

सवाल: नेताजी ने कहा कि कांग्रेस को हराया जाना चाहिए, आपको भी ऐसा लगता है और आपके लोग ऐसा करेंगे क्या?

शिवपाल यादव: देखिये अब तो वो लोग स्वतंत्र है, वो चुनाव लड़ भी रहे है उसमें से कई बहुत प्रभावशाली लोग है,..

सवाल: क्या आप ऐसे लोगों के साथ है ?

शिवपाल यादव: देखिये इसपर बाद में निर्णय लेंगे

Advertisement
Advertisement