यूपी सरकार ने स्थानीय निकायों में कॉन्ट्रैक्ट पर लगे सफाईकर्मियों का मानदेय बढ़ाकर उनके अच्छे दिन ला दिए हैं. नगर निगम, पालिका परिषद व नगर पंचायतों में कार्यरत करीब 35 हजार सफाई कर्मचारियों को अब हर माह करीब 13,380 रुपये मानदेय मिलेगा. अभी उन्हें मात्र 3600 रुपये मिल रहे हैं.
सचिव नगर विकास श्रीप्रकाश सिंह ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी करते हुए नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बोर्ड से प्रस्ताव पास करते हुए शासन से भुगतान की स्वीकृति लेकर बढ़ा हुआ मानदेय देना शुरू कर दें.
राज्य सरकार ने वेतन समिति 2008 की सिफारिश के आधार पर वित्त विभाग से जारी शासनादेश के मुताबिक संविदा सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय किया है. वेतन समिति ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन और ग्रेड पे पर सौ फीसदी महंगाई भत्ते के बराबर मानदेय करने की सिफारिश की है. चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को इस समय वेतन 5200-20200 व ग्रेड पे 1800 दिया जा रहा है. इसके आधार पर संविदा सफाईकर्मियों को न्यूनतम वेतनमान 5200 और ग्रेड पे 1800 पर सौ फीसदी महंगाई भत्ता के बराबर मानदेय दिया जाएगा जो 13,380 के आसपास होगा. बढ़े मानदेय का लाभ 26 अगस्त 2005 को जारी शासनादेश के आधार पर रखे गए संविदा कर्मियों को ही मिलेगा.