scorecardresearch
 

सपा राज में गुंडागर्दी हो रही है, बोले मुलायम के भाई रामगोपाल

उत्तर प्रदेश के इटावा में चल रहे सैफई महोत्सव में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के महासचिव और मुलायम सिंह यादव के भाई रामगोपाल यादव बोले कि सपा राज में यूपी में गुंडागर्दी हो रही है और अगर ऐसे ही चला तो दोबारा सत्ता नहीं मिलेगी.

Advertisement
X
रामगोपाल यादव
रामगोपाल यादव

उत्तर प्रदेश के इटावा में चल रहे सैफई महोत्सव में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के महासचिव और मुलायम सिंह यादव के भाई रामगोपाल यादव बोले कि सपा राज में यूपी में गुंडागर्दी हो रही है और अगर ऐसे ही चला तो दोबारा सत्ता नहीं मिलेगी. इस मौके पर पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि लेफ्ट पार्टियों को छोड़कर सभी हमारा विरोध कर रहे हैं. हमें साजिशों के बीच सावधान रहने की जरूरत है. सपा सांसद जया बच्चन बोलीं कि मैंने अपने पति को यहां लाने की कोशिश की, मगर वह नहीं आए.

‘मेरे कुछ साथी करते हैं मोदी की तारीफ’
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यूपी में बीजेपी और कांग्रेस साजिश रच रहे हैं, जिसमें बीएसपी भी उनका साथ दे रही है. मुलायम बोले कि इन सबके बावजूद हम अपने सिद्धांत नहीं छोड़ेंगे. मुसलमानों को लुभाने की एक बार फिर कोशिश करते हुए मुलायम ने कहा कि जैसे पहली सरकार में हमने सरकार गंवाने की कीमत पर मस्जिद बचाने के लिए कारसेवकों पर गोली चलवाई थी, वैसे ही इस बार भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा.

बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मुझे मालूम है कि मेरे कुछ साथी भी मोदी की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी की बड़ाई और मुलायम को गाली, जैसी हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए मैं तैयार हूं.

Advertisement

मुलायम के भाई बोले, सपा राज में गुंडागर्दी हो रही है
‘अधिकारी काम नहीं कर पा रहे हैं अखिलेश जी’
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने अखिलेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनावी एजेंडे में हमने गरीब जनता से वादा किया था कि गरीब सर उठाकर चलेगा और अपराधी निगाह झुका कर चलेंगे. लेकिन हमारी सरकार के नेताओं के संरक्षण में अपराधी सर उठाकर चल रहे हैं. रामगोपाल बोले कि अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है, इसलिए मुख्यमंत्री जी, गुंडागर्दी बंद कराइए वरना दुबारा सत्ता आने वाली नहीं.

‘कोशिश के बावजूद नहीं ला पाई पति अमिताभ को’
इस मौके पर सपा सांसद जया प्रदा भी पहुंची. जब अमिताभ बच्चन के यूपी विरोधी नेता राज ठाकरे के साथ मंच साझा करने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने पार्टी के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया. जया बोलीं कि मैंने अमिताभ बच्चन को लाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं आए. उन्होंने कहा कि मैं तो उनकी अर्धांगनी हूं, लेकिन मैं अखिलेश का साथ नहीं छोड़ सकती. मैं उसे ऊचांइयों की बुलंदी पर देखना चाहती हूं.

Advertisement
Advertisement