scorecardresearch
 

सपा सरकार की थोथी दलील, कोई नहीं जानना चाहता दुर्गा के बारे में

यूपी में आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को सस्‍पेंड किए जाने को लेकर भले ही अखिलेश सरकार पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है, पर पार्टी के तेवर नरम पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं. सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि दुर्गा के बारे में मीडिया को छोड़कर और कोई जानना नहीं चाहता है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: रामगोपाल यादव
फाइल फोटो: रामगोपाल यादव

यूपी में आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को सस्‍पेंड किए जाने को लेकर भले ही अखिलेश सरकार पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है, पर पार्टी के तेवर नरम पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं. सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि दुर्गा के बारे में मीडिया को छोड़कर और कोई जानना नहीं चाहता है.

मुरादाबाद पहुंचे रामगोपाल यादव ने दुर्गा शक्ति नागपाल पर पूछे गए सवाल पर पहले तो तीन बार 'नो कमेंट्स' कहा, फिर मीडिया पर ही भड़क से गए. उन्‍होंने कहा कि आपलोग डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं, उसके बारे में नहीं सोचते हैं, जो लोगों को बहुत प्रभावित करता है. दुर्गा शक्ति वाला मामला अपने-आप सुलझ जायेगा. उन्‍होंने यहां तक कहा कि इसकी चिंता मीडिया को करने की जरूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा, 'अपने सर पर बोझ मत रखिए, क्‍योंकि दुर्गा शक्ति वाला मामला कोई नहीं जानना चाहता, सिवाय आपके.'

रामगोपाल यादव मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे, जहां होटल में 100 छात्राओं को लैपटॉप बांटे गए, जबकि अभी तक जहां भी लैपटॉप बांटे गए हैं, वो खुले मंच पर ही बांटे गए हैं. जब सवाल किया गया कि होटल में लैपटॉप क्यों बांटे जा रहे हैं, तो रामगोपाल ने कहा, 'तुम्हें क्या दिक्कत है?'

Advertisement

इससे पहले मुरादाबाद में शिवपाल यादव ने जो लैपटॉप बांटे थे, तो गर्मी में छात्राओं को कई-कई घंटे इंतज़ार करना पड़ा था. इसपर रामगोपाल ने छात्राओं की तुलना मजदूरों से कर डाली. उन्‍होंने कहा कि 100 रुपया मजदूरी करने वाला भी 8 घंटा फावड़ा चलता है. अगर इंतज़ार करना भी पड़ा, तो कोई बुरे काम के लिए नहीं बैठे थे.

जब छात्राओं की तुलना मजदूरों से किए जाने पर सवाल किया गया, तो उन्‍होंने कहा कि ऐसा नहीं है. अब 10 हजार छात्रों को को बांटना है, तो आप ही बना दीजिए बड़ा पंडाल, तो वहीं बंटवा देंगे.

Advertisement
Advertisement