scorecardresearch
 

स्टिंग में दिखाए गए पुलिसवाले हरिश्चंद हैं क्या? बोले रामगोपाल यादव

आज तक के स्टिंग 'ऑपरेशन दंगा' के खुलासों के बाद यूपी की सरकार बौखला गई है. सूबे की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने तो स्टिंग ऑपरेशन में दिखाए गए पुलिस अधिकारियों पर ही अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आजम खान किसी भी सब इंस्पेक्टर को फोन नहीं कर सकते. वहीं विरोधियों के हमले पर सपा महासचिव ने कहा है कि कहने वाले तो कहेंगे ही, उनके मुंह पर ताला तो नहीं लगा सकते.

Advertisement
X
सपा सांसद रामगोपाल यादव
सपा सांसद रामगोपाल यादव

आज तक के 'ऑपरेशन दंगा' में दंगे की हकीकतों के खुलासों के बाद यूपी की सरकार बौखला गई है. सूबे की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने तो स्टिंग ऑपरेशन में दिखाए गए पुलिस अधिकारियों पर ही अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आजम खान किसी भी सब इंस्पेक्टर को फोन नहीं कर सकते. वहीं विरोधियों के हमले पर सपा महासचिव ने कहा है कि कहने वाले तो कहेंगे ही, उनके मुंह पर ताला तो नहीं लगा सकते.

जब सपा महासचिव से यह पूछा गया कि स्टिंग से साफ है कि दंगे हुए नहीं कराए गए तो उन्होंने कहा, 'जिस स्टिंग ऑपरेशन की आप बात कर रहे हैं. मेरा ये मानना है कि जो अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सके वो ही इस तरह की बातें करते हैं. आपके स्टिंग ऑपरेशन में विश्वसनीयता की कमी इसलिए भी है क्योंकि दूसरे जगह की बात दूसरे जगह के इंस्पेक्टर द्वारा कही जा रही है.'

यूपी के शहरी विकास मंत्री के बचाव में उन्होंने कहा, 'आजम खान का फोन किसी सब इंस्पेक्टर को नहीं आ सकता. अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है, तो गलत कह रहा है. स्टिंग में दिखाए गए पुलिसवाले राजा हरिशचंद्र हैं क्या....जो भी वो कह रहे हैं उसे सही मान लिया जाए. हमारी बात नहीं मानी जाएगी और उनकी बात मान ली जाएगी.'

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के तबादले पर उन्होंने कहा,'बहुतों के खिलाफ कार्रवाई होगी. क्योंकि सब दोषी हैं. जो अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर सके, सब पर कार्रवाई होगी.'

एफआईआर में कई नेताओं के नाम होने के बावजूद अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, गिरफ्तारी होगी, गिरफ्तारी कब होनी चाहिए, यह सरकार तय करेगी. मामला ठंडा पड़ने के बाद ही ऐसा किया जाएगा. क्योंकि हालात सामान्य हो रहे हैं, ऐसे में गिरफ्तारी करने से स्थिति बिगाड़ने का अंदेशा है.'

विपक्षी पार्टियों के हमले पर उन्होंने कहा, 'जो कह रहे है...हम उनके मुंह पर ताला तो नहीं लगा सकते है. हम फासीवादी नहीं है, मोदी की तरह. राजा साहब (दिग्विजय सिंह) के बयानों से तो कांग्रेस ही हर दिन किनारा कर लेती है, हम क्या प्रतिक्रिया दें.'

Advertisement
Advertisement