scorecardresearch
 

पैगंबर पर टिप्पणी: UP में मुस्लिम संगठनों ने बुलाया बंद, जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जारी

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. यहां तक कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी.

Advertisement
X
नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एएमआईएम कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया. (फोटो-एजेंसी)
नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एएमआईएम कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया. (फोटो-एजेंसी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर जिले के डीएम और एसपी को निर्देश जारी किए गए
  • भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद

पैंगबर पर टिप्पणी का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. कानपुर में पिछले जुमे (शुक्रवार) को हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर है. पूरे प्रदेश में आज होने वाली जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मुस्लिम संगठनों ने जुमे की नमाज के बाद बंद बुलाया है. जिसके चलते पुलिस सतर्कता बरत रही है. राज्य के सभी जिलों के डीएम और एसपी को कई निर्देश जारी किए गए हैं.

बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. यहां तक कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी. बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. बीजेपी की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि इस तरह की टिप्पणी भाजपा के मूल विचार के विरोध में है.

ये अलर्ट किए जारी

1. जोनल प्रमुख, सीपी, रेंज और जिला प्रमुख अपने मुख्यालय में रहेंगे. अदालती मामलों के लिए वैकल्पिक तिथि की मांग की जाए.

2. फील्ड फॉर्मेशन के सभी अधिकारियों को अपने-अपने स्टेशनों पर उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं. सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

3. अलग-अलग धर्मों के प्रमुख और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संवाद करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

4. पुलिस-प्रशासन के पास उपलब्ध वर्कफोर्स का ऑडिट करने और क्विक रिस्पांस टीम को रणनीतिक स्थानों पर तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.

5. सांप्रदायिक हॉटस्पॉट इलाकों की सूची बनाने और पर्याप्त बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.

6. संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक गश्त करने और एरिया डोमिनेशन एक्सरसाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.

7. फायर टेंडर/वज्र वाहन/वाटर कैनन/आंसू गैस दस्ते आदि को तैनात किया जाना है.

8. तकरीर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

9. सुबह-सुबह विजिलेंस पार्टी (पोस्टर पार्टी) सक्रिय की जानी है.

10. नफरत भरे संदेशों के लिए सोशल मीडिया की निगरानी करने के निर्देश.

11. पुलिस कर्मियों को दंगा रोधी सुरक्षात्मक उपकरण पहनने के आदेश.

12. देर शाम तक तैनाती जारी रखने का आदेश.

13. सांप्रदायिक आंदोलनकारियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश.

अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने जारी किया पत्र

वाराणसी में जुमे की नमाज के पहले अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने अपनी कौम के नौजवानों के लिए अपील पत्र जारी किया है. मस्जिद कमेटी के जॉइंट सेक्रेट्री सैयद मोहम्मद यासीन ने पत्र जारी कर कहा है कि कुछ शरारती तत्व हमारे नौजवानों को भड़काकर गैर जिम्मेदाराना काम के लिए उकसाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं. बच्चे कानून के शिकंजे में फंसकर अपने और अपने मां-बाप के लिये परेशानी का सबब बनते हैं. 

Advertisement

हादसा

सोशल मीडिया से दूरी बनाने की अपील

पत्र में आगे सोशल मीडिया से दूरी बनाने की अपील की गई है. पत्र में कहा गया है कि सोशल मीडिया में ज्यादातर खबरें सच से परे रहती हैं. इसलिए उनसे दूरी बनाए रखें, जिससे नगर मे अमन चैन बना रहे. आज जमीयत उलेमा की तरफ से बेबुनियाद अपील कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, कल किसी और तंजीम के नाम से अफवाह फैलाई जा सकती है. इसलिए इस पर ध्यान ना दिया जाए.

कानपुर में ड्रोन से की जा रही निगरानी

कानपुर में 3 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़के दंगे से सबक लेते हुए कानपुर देहात प्रशासन और पुलिस एक साथ एहतियातन जिले में लगातार फ्लैग मार्च और ड्रोन से क्षेत्रों में नजर रख रहा है. कानपुर से से सटे जिले कानपुर देहात में हालात गड़बड़ ना हों इसलिए डीएम नेहा जैन और एसपी स्वप्निल ममगाई खुद भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर पैदल गस्त कर जनता से अपील कर रहे हैं कि किसी भी तरह के बहकावे और भड़काऊ बयान में आकर जिले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें. 

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement