scorecardresearch
 

प्रसिद्ध नवगीतकार और कवि पं. श्रीकृष्ण तिवारी का निधन

हिंदी के प्रख्यात नवगीतकार एवं कवि पं. श्रीकृष्ण तिवारी का रविवार देर शाम वाराणसी में निधन हो गया. शुगर और सांस की बीमारी से पीड़ित 74 वर्षीय तिवारी पिछले एक पखवाड़े से अस्वस्थ चल रहे थे.

Advertisement
X

हिंदी के प्रख्यात नवगीतकार एवं कवि पं. श्रीकृष्ण तिवारी का रविवार देर शाम वाराणसी में निधन हो गया. शुगर और सांस की बीमारी से पीड़ित 74 वर्षीय तिवारी पिछले एक पखवाड़े से अस्वस्थ चल रहे थे और उन्हें बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पं. श्रीकृष्ण तिवारी के शोक संतप्त परिवार में पत्नी, बहू, पौत्र व पौत्री हैं. उनके दोनों पुत्रों (सूर्यकांत और रविकांत) का पहले ही निधन हो चुका है. तिवारी का अंतिम संस्कार सोमवार को सुबह आठ बजे राजकीय सम्मान के साथ मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा.

उनके निधन से पूर्वाचल की गीत परम्परा की एक और कड़ी टूट गई. उन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिंदी गौरव सम्मान से नवाजा था. इससे पहले उन्हें साहित्य भूषण, उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान, पूर्वाचल गौरव आदि कई पुरस्कारों से अलंकृत किया गया था.

Advertisement
Advertisement