गायिका शमशाद बेगम के निधन को संगीत जगत की एक अपूर्णीय क्षति बताते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि उनकी गायन शैली ने नए प्रतिमान स्थापित किए थे.
एक संदेश में तिवारी ने कहा है, 'फिल्म उद्योग ने एक प्रतिभाशाली गायिका को खो दिया. शमशाद जी की गायन शैली ने नए प्रतिमान स्थापित किए थे. दमदार गीतों के साथ उनकी सुरीली आवाज ने हमें ऐसे गीत दिए हैं जो आज तक लोकप्रिय हैं.'
उन्होंने कहा, 'उनकी मौत एक अपूर्णीय क्षति है, एक ऐसा शून्य जिसे भरना मुश्किल है.'