यूपी में मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना इलाके में शनिवार को जिला पंचायत उपचुनाव के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मेरठ के जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के बाद विजय धामा नाम के एक उम्मीदवार और उसके समर्थकों ने हवा में फायरिंग की. इस दौरान अमित नाम के एक शख्स को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बारे में मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने कहा, 'दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक गाड़ी भी जब्त की गई है. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी. गांव में कोई तनाव नहीं है, वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. हालात शांतिपूर्ण है.'
खबरों के मुताबिक जिला पंचायत उम्मीदवार बीजेपी नेता है और उसकी गोली से ग्राम बली के प्रधान के बेटे की मौत हुई है. घटना के बाद आसपास के इलाके में रोष का माहौल है. हालात पर नियंत्रण रखने के लिए एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. शनिवार को जिला पंचायत के वार्ड 34 में उपचुनाव चल रहा था. इसी दौरान धामा ने हवा में फायरिंग की जिसमें गोली युवक को लग गई. आनन फानन में लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोप है कि जिला पंचायत उम्मीदवार विजय धामा ने चुनाव में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की जिसका ग्राम प्रधान के बेटे अमित ने विरोध किया. आरोप के मुताबिक इस पर उम्मीदवार ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें अमित को गोली लग गई.
इस घटना के बाद प्रत्याशी और उसके समर्थक वहां से भाग गए. लोगों ने अमित को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. गांव के लोग और पुलिस आमने सामने आ गए. कहीं कहीं पथराव की घटना भी सामने आई. हालात पर नियंत्रण करने के लिए इलाके में पुलिस की टीम लगा दी गई है.