मेरठ के प्रह्लादनगर में फायरिंग करने की घटना सामने आई थी. दरअसल सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे. यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया था जिसके बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई थी. अब तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में लिया है. इन दोनों के पास से नौचंदी मेला से खरीदी गई नकली रिवॉल्वर बरामद हुई है. बता दें ये रिवॉल्वर नकली हैं. पुलिस ने एक्टिवा भी बरामद की है. इस मामले में जिन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत लिया है. वह दोनों की नाबालिग हैं.
इसके अलावा दूसरी तरफ मेरठ का प्रह्लादनगर पलायल की वजह से भी खबरों में है. यहां एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन का साफ कहना है कि पलायन जैसी कोई बात नहीं है. ये मामला आपसी विवाद का है. हालांकि वहां कई मकानों और प्लाट्स पर बिकाऊ लिखा हुआ है.
आरोप है कि मेरठ शहर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रह्लादनगर में बहुसंख्यक वर्ग के कोई 200 परिवार अपना मकान बेचकर पलायन कर चुके हैं. इस आरोप के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आ गया. आरोप है कि इनमें से अधिकांश मकानों की खरीद-बिक्री बीते पांच-छह वर्षों के भीतर हुई है. यहां रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों को औने-पौने दाम पर मकान बेचकर चले गए हैं.
इलाके के कई मकानों और प्लाट्स पर बिकाऊ लिखा हुआ है. एक समुदाय का आरोप है कि प्रह्लादनगर में बहुसंख्यक समाज की महिलाओं से छेड़छाड़, पर्स, चेन, मोबाइल और कीमती सामान की लूटपाट होती है. विरोध करने पर मारपीट की नौबत आ जाती है. उन लोगों के घर के सामने आपत्तिजनक वस्तुएं मिलती हैं. ऐसी ही आपत्तिजनक हरकतों की वजह से वहां लोगों का जीना दुश्वार हो गया.