scorecardresearch
 

राम मंदिर निर्माण पर बोले महंत सुरेश- दोनों पक्षों के बीच कोशिशें तेज

बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने बातचीत से इस मसले के हल की बात पर सहमति जताई. उन्होंने कहा देश में हर कोई इस मामले का निपटारा चाहता है, क्योंकि ये आस्था का मामला है.

Advertisement
X
राम मंदिर निर्माण की कोशिशें तेज
राम मंदिर निर्माण की कोशिशें तेज

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के बीच दिगंबर अखाड़ा के मुख्य महंत सुरेश दास ने एक बार राम मंदिर निर्माण को की जा रही पहल की बात कही. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ही मंदिर निर्माण को लेकर बातचीत शुरू हो गई है.

महंद सुरेश दास ने ये भी बताया दोनों पक्षों के बीच इस विवाद के हल की कोशिशें तेज हो गई हैं. उन्होंने बताया कि हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी से इस मामले के समाधान की पुरजोर कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष राम मंदिर निर्माण चाहते हैं.

...और क्या बोले महंत

योगी जी ने कहा कि हम पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया ''मुस्लिम भाईयों से हमारी चर्चा चल रही है. वह भी सहमति बनाने में तैयार है. हाशिम भाई के लड़के बात करने के लिए तैयार हैं. वो भी कह रहे हैं कि सहमति से बन जाए तो अच्छी बात है.''

Advertisement

महंत सुरेश दास ने ये भी बताया ''योगी जी से कहा गया कि वो दोनों पार्टियों से मिलें. योगी जी ने भी जल्द मिलने और समस्या का समाधान निकालने की बात कही है.''

इकबाल अंसारी ने बताया आस्था का विषय

हीं बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने बातचीत से इस मसले के हल की बात पर सहमति जताई. उन्होंने कहा देश में हर कोई इस मामले का निपटारा चाहता है, क्योंकि ये आस्था का मामला है.

बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर गए हैं. इस दौरान उन्होंने महंत सुरेश दास से भी मुलाकात की.

 

Advertisement
Advertisement