scorecardresearch
 

लखनऊ के अस्पताल में भर्ती MP के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे सीएम योगी

लालजी टंडन को 11 जून को सांस की दिक्कत और बुखार आने पर मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया था. भर्ती करते समय उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. अब उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है.

Advertisement
X
लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं लालजी टंडन
लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं लालजी टंडन

  • स्वास्थ्य में पहले से सुधार बताया जा रहा है
  • लखनऊ से सांसद रह चुके हैं लालजी टंडन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे. सीएम ने उनका हालचाल जाना और राज्यपाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बता दें कि लालजी टंडन लखनऊ से सांसद और भाजपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

लालजी टंडन को 11 जून को सांस की दिक्कत और बुखार आने पर मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया था. भर्ती करते समय उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. अब उनके स्वास्थ्य में पहले से सुधार बताया जा रहा है.

स्वास्थ्य संबंधी जांचों के दौरान उनके लिवर में भी दिक्कत पाई गई, जिसके लिए उनका एक CT गाइडेड प्रोसिजर किया गया. प्रोसिजर के बाद पेट में रक्त का स्राव बढ़ गया, जिसके चलते उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद उनको आईसीयू में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

Advertisement

lalji-1_061420113132.jpg

MP: राज्यसभा चुनाव से पहले विधायक को कोरोना होने पर सियासत, कांग्रेस ने बताया साजिश

राजभवन के 6 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे

बता दें कि मई के आखिरी में मध्य प्रदेश राजभवन में कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आए थे. राजभवन के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद राजभवन के स्टाफ क्वार्टर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement