
भाजपा नेता पूर्व राज्यसभा सांसद और बड़े बिल्डर संजय सेठ को लखनऊ डेवेलपमेंट प्राधिकरण (LDA) ने नोटिस भेजा है. नोटिस शालीमार इमराल्ड में अवैध निर्माण को लेकर भेजा गया है. एलडीएन ने नोटिस में संजय सेठ से कहा है कि दस नवंबर को निर्माण संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करें, नहीं तो अवैध निर्माण गिराने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे.
नोटिस में लिखा है कि संजय सेठ के द्वारा लगभग 1,000 वर्गफीट क्षेत्रफल में पहले से बने बेसमेंट के साथ आठ मंजिला का निर्माण किया गया है. इसका कोई भी स्वीकृच मानचित्र या फिर प्रमाण पत्र नहीं दिखाया गया है.

एलडीएन ने कहा है कि 10 नवंबर को सुबह 11 बजे तक प्राधिकारी विकास प्राधिकारी लखनऊ कार्यालय में उपस्थित हों और निर्माण संबंधित जरुरी कागज पेश करें. हालांकि, नोटिस में यह भी कहा गया है कि संजय स्वयं या फिर अपने किसी व्यक्ति को भी भेज सकते हैं. लिखित बयान भी दे सकते हैं.