scorecardresearch
 

UP: रूसी नागरिक ने हाथों में तिरंगा लेकर लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

UP News: रूस के नागरिक ऐली ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में तिरंगा झंडा लहराकर भारत माता की जय के नारे लगाए. इस दौरान रूस के नागरिक ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर कहा कि भारत सभी की मदद करता है. मैं यहां इस उत्सव का आनंद ले रहा हूं.

Advertisement
X
लखीमपुर खीरी में रूसी नागरिक ने फहराया तिरंगा. (File Photo)
लखीमपुर खीरी में रूसी नागरिक ने फहराया तिरंगा. (File Photo)

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में रूस के रहने वाले ईलिया नाम के एक नागरिक ने तिरंगा झंडा लहराकर भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के जमकर नारे लगाए. बीते छह दिन पहले ईलिया साइकिल चलाकर भारत पहुंचे हैं.

रूस के नागरिक ईलिया दिल्ली से काठमांडू जा रहे थे, इसी दौरान लखीमपुर में उन्होंने हाथों में तिरंगा झंडा लिया और भारत माता की जय, जय हिंद, वंदे मातरम के नारे लगाए.

लखीमपुर पहुंचे रूस के नागरिक ईलिया ने कहा कि भारत एक अच्छा देश है, जो सबकी मदद करता है. ईलिया ने कहा कि वह भारत में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस उत्सव का आनंद ले रहे हैं.

ईलिया ने कहा, ''मैं रूस से हूं. मेरे पास भारत का झंडा है. मैं भारत में 6 दिनों से हूं और मैं 22 सितंबर तक रहूंगा. मैं दिल्ली से काठमांडू (नेपाल) तक साइकिल से जाऊंगा. भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय.''

Advertisement
Advertisement