scorecardresearch
 

UP: बेटे के साथ बाग में सो रहा था पिता, अचानक दोनों पर चढ़ गई ट्रैक्टर

गोंडा में दोपहर बाग में तख्ते पर 2 साल के बच्चे के साथ लेटे 25 वर्षीय नीरज उर्फ कुलदीप अवस्थी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गई. उसकी मौके पर मौत हो गयी व बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
X
ट्रैक्टर से कुचलकर पिता की मौत, बच्चा घायल
ट्रैक्टर से कुचलकर पिता की मौत, बच्चा घायल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के गोंडा की घटना
  • हादसे में 2 साल का बच्चा घायल

उत्तर प्रदेश के गोंडा में दोपहर बाग में तख्ते पर 2 साल के बच्चे के साथ लेटे 25 वर्षीय नीरज उर्फ कुलदीप अवस्थी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गई. उसकी मौके पर मौत हो गई और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही पत्नी मामूली रूप से घायल हो गई. बच्चे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

इस मामले में गोंडा पुलिस ने कहा कि दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है, शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी. यह घटना कटरा बाजार थाना अंतर्गत नारायण पुर कला गांव की है. गांव में दोपहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पकड़िया पेड़ के नीचे तख्ते पर नीरज सो रहा था.

अपने 2 वर्षीय बच्चे के साथ नीरज उर्फ कुलदीप अवस्थी (25) लेटे थे. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के मुताबिक, गांव के ही राजू अवस्थी के यहां रिश्तेदार आए थे. राजू अवस्थी ने 20 दिन पहले नया ट्रैक्टर लिया था जो बाग के पास ही खड़ा था. आरोप है कि राजू अवस्थी के रिश्तेदार बहराइच जिला निवासी उदय चंद तिवारी नशे में थे.

उदय ने ट्रैक्टर चला दिया जो सीधे उस तख्ते पर उछल कर चढ़ गया, जिस पर नीरज उर्फ कुलदीप अपने बच्चे के संग लेटे थे. ट्रैक्टर में कल्टीवेटर भी लगा था जिसमे नीरज फंस गए और उनकी मौत हो गई. 2 वर्षीय बच्चा निशांत भी घायल हो गया. नीरज की पत्नी निशा तख्ते के नीचे बैठी थी. वह मामूली रूप से घायल हुई.

Advertisement

इधर घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. अचानक हुए इस हादसे से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीण आक्रोशित हो गए. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची एसओ कटरा बाजार ने बताया कि दो आरोपियों राहुल अवस्थी व उदय चंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

 

Advertisement
Advertisement