उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि केंद्र ही नहीं, उत्तर प्रदेश में भी हम 50 साल तक राज करेंगे. भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से कोई पार्टी नहीं हटा पाएगी. "/> उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि केंद्र ही नहीं, उत्तर प्रदेश में भी हम 50 साल तक राज करेंगे. भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से कोई पार्टी नहीं हटा पाएगी. "/> उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि केंद्र ही नहीं, उत्तर प्रदेश में भी हम 50 साल तक राज करेंगे. भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से कोई पार्टी नहीं हटा पाएगी. "/>
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि केंद्र ही नहीं, उत्तर प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी 50 साल तक राज करेगी. बीजेपी को सत्ता से कोई पार्टी नहीं हटा पाएगी. रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आत्मविश्वास से लबरेज मौर्य ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है.
मौर्य ने कहा कि इन दलों ने पिछड़ी जातियों को कभी सम्मान नहीं दिया. केवल इनका उपयोग किया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पिछड़ों के नहीं, यादव जाति के एक वर्ग के नेता बनकर रह गए हैं.
लोकसभा चुनाव के बाद सपा-बसपा का गठबंधन टूटने पर चुटकी लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों में कट्टी हो गई. एक भतीजे से नाराज हैं, तो दूसरा बुआ से. जब दोनों मिलकर भाजपा को नहीं रोक पाए, तो अब अकेले क्या रोकेंगे. उन्होंने कहा कि अमेठी में कमल खिलना इस बात का संकेत है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कहानी अब समाप्त हो गई है.
मौर्य ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के सदस्यता अभियान में पूर्ण मनोयोग से जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि अखिलेश यादव, मायावती और कांग्रेस के लिए कोई अछूत हो सकता है, लेकिन हमारे लिए कोई अछूत नहीं है. भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' में भरोसा करती है.
2022 में 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा
विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में मनोयोग से जुट जाने का आह्वान करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके ऊपर जो जिम्मेदारी 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा चुनाव में थी, वही जिम्मेदारी विधानसभा उपचुनाव में भी है. मौर्य ने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतेगी. इससे पूर्व मौर्य ने भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
मौर्य ने आगे बढ़ाई अमित शाह, राम माधव की लाइन
केशव प्रसाद मौर्य ने देश और प्रदेश में 50 साल तक राज करने का बयान देकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और महासचिव राम माधव की ही लाइन को आगे बढ़ाया है. अमित शाह ने सितंबर 2018 में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि हम 2019 का लोकसभा चुनाव जीत गए तो हम 50 साल तक राज करेंगे. वहीं राम माधव ने कुछ दिन पहले ही त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि भाजपा 2047 तक राज
करेगी.