scorecardresearch
 

Coronavirus: कनाडा से आई महिला डॉक्टर पॉजिटिव, UP में 11 हुई मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का ताजा केस सामने आया है. कनाडा से अपने पति के साथ ससुराल आई महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. पीड़िता और उसके पति को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटोः PTI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटोः PTI)

  • लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती हुई ससुराल आई महिला
  • सरकार ने सेना और आईएमए से की डॉक्टरों की डिमांड

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से महामारी घोषित किया जा चुका कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से पांव पसार रहा है. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या जहां 74 पहुंच चुकी है, वहीं उत्तर प्रदेश में भी अब तक 11 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का ताजा केस सामने आया है. कनाडा से अपने पति के साथ ससुराल आई महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. पीड़िता और उसके पति को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि महिला चिकित्सक के पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन एहतियातन उन्हें भी चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 761 यात्रियों का परीक्षण किया गया. इनमें से चार को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस टेस्ट के लिए देश भर में मौजूद हैं 52 सेंटर, जानिए कहां-कहां हैं

बताया जाता है कि सूबे के एयरपोर्ट्स पर अब तक 17048 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है. 499 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 73 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. राजधानी लखनऊ में सामने आए ताजा मामले के बाद प्रदेश सरकार ने सतर्कता और बढ़ा दी है. सरकार ने प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. सभी जिला अस्पतालों में 820 बेड आइसोलेशन वार्ड के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं. कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए सरकार ने कुल 800 से अधिक डॉक्टरों की टीम बनाई है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: खाली स्टेडियम में होगा रणजी फाइनल के पांचवें दिन का खेल

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेना और आईएमए से भी और चिकित्सकों की डिमांड की गई है. बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 3523 संदिग्ध पाए गए हैं. सरकार ने नेपाल सीमा से सटे कुल 1904 गांवों में भी कोरोना की महामारी रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित करते हुए 31 मार्च तक सभी स्कूल और सिनेमा हाल बंद करने के आदेश दिए हैं. राष्ट्रपति भवन को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement