खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज नोएडा का प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है. सीएम योगी, नोएडा में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे थे. अब वह वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही योजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास वर्चुअल होगा.
यूपी दिवस यानी 25 जनवरी को जो सौगात नोएडा को मिलने वाली है, उनमें शहीद भगत सिंह पार्क, बायो डायवर्सिटी पार्क, इंडोर स्टेडियम, शूटिंग रेंज, सेक्टर-3 में पार्क के नीचे और सेक्टर-16ए फिल्म सिटी पार्किंग का शुभारंभ होगा. ये परियोजनाएं 415 करोड़ की लागत से तैयार की जा रही हैं. इनका शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा आ रहे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण कार्यक्रम रद्द हो गया.
देखें: आजतक LIVE TV
शिल्प हाट कार्यक्रम के तहत यूपी के सभी 75 जिलों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. शिल्पहाट में यमुना प्राधिकरण को एक पवेलियन आवंटित किया गया है. वहां जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी प्रोजेक्ट, टॉय सिटी, एमएसएमई क्लस्टर, मेडिकल उपकरण पार्क और इंडस्ट्रियल हब को लोगों के सामने पेश किया जाएगा. यमुना प्राधिकरण के पवेलियन में इन सारी परियोजनाओं को अच्छी तरह डिस्प्ले करने की तैयारी चल रही है. जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी तीनों विकास प्राधिकरण के पवेलियन का दौरा करेंगे.
जिन योजनाओं का शुभारंभ होना है, इनमें सेक्टर-16ए स्थित फिल्म सिटी पार्किंग, सेक्टर-3 स्थित भूमिगत पार्किंग, सेक्टर-150 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क, सेक्टर-91 स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क, सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम परिसर में 25 मीटर रायफल व 10 मीटर पिस्तौल निशानेबाजी के लिए शूटिंग रेन्ज, इंडोर स्टेडियम, सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में मार्डन ऑडिटोरियम और सेक्टर-15ए में लाइट एंड साउंउ शो शामिल है. इनके अलावा सेक्टर-71 अंडरपास भी है.