यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को बीजेपी की वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत कई बड़े नेता शामिल रहे. इस दौरान पार्टी ने कई प्रोग्राम तय किए हैं.
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी 28 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रदेश भर में लगातार बैठकें करेगी. ये बैठकें प्रदेश के सभी 1600 ग्रामीण संगठनात्मक मंडलों में होंगी. बैठक में फैसला लिया गया कि पंचायत प्रत्याशियों के लिए यूपी बीजेपी प्रचार करेगी. बीजेपी बूथ कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क करेंगे. बता दें कि यूपी पंचायत चुनाव के प्रभारी विजय बहादुर पाठक हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूरी सजगता व तत्परता के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने की बात कही. वहीं पार्टी के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की शक्ति और मोदी-योगी सरकार के कामों के बलबूते बीजेपी पंचायत चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल करेगी.
गौरतलब है कि यूपी में होने जा रहे पंचायत चुनाव को 2022 की लड़ाई का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां पंचायत चुनाव में जीत का परचम फहराने की कोशिशों में जुटी हैं. सत्ताधारी बीजेपी पूरी गंभीरता के साथ पंचायत चुनाव की जीतने की रूपरेखा तैयार कर रही है.
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के ग्रामीण इलाकों से आने वाले 6 लाख लोगों को पीएम आवास योजना के तहत करोड़ों रुपये की सौगात दी. जिसे पंचायत चुनाव को साधने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है.