scorecardresearch
 

'हमसे बड़े नेता हो तो बोलो...', कार्यकर्ताओं पर भड़के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, फेंका माइक

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का शनिवार को अलग ही रूप देखने को मिला. मऊ में एक कार्यक्रम में वह पार्टी कार्यकर्ताओं पर ही भड़क गए. भाषण के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच में बोलने से मंत्री संजय निषाद खफा हो गए. उन्होंने गुस्से में माइक फेंक दिया.

Advertisement
X
कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का वीडियो वायरल.
कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का वीडियो वायरल.

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद (Dr. Sanjay Nishad) को मऊ में भाषण के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने मंच से माइक को फेंक दिया. दरअसल, जब संजय निषाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो कुछ कार्यकर्ता उनकी बात न सुनकर शोरगुल कर रहे थे. जिसके चलते मंत्री का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्हें माइक फेंक दिया. हालांकि बाद में वहां मौजूद अन्य पदाधिकारियों के मनाने के बात उन्होंने दोबारा माइक पकड़ा. लेकिन कार्यकर्ताओं को खूब फटकार लगाई.

बता दें कि संजय निषाद शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक और निषाद पार्टी की मंडलीय बैठक में शामिल हुए थे. जब संजय ने माइक फेंका को वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो में नाराजगी जाहिर करते हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, "अगर हमसे बड़े नेता हो तो बोलो, नहीं तो सुनो."

सजंय ने आगे कहा, ''दूसरे के इशारे पर चल रहे हो, बर्बाद हो जाओगे. समझ में नहीं आ रहा है.'' आगे किसी कार्यकर्ता का नाम लेते हुए कहा कि देवेंद्र क्या चाहते हो बर्बादी. मैं यहां मंच पर कुछ बोल रहा हूं और तुम सुन नहीं रहे हो. क्यों बात कर रहे हो भाई? बाद में बहस करना.

मंत्री जी को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा, मैंने मीडिया को पहले ही समझा कर भेज दिया था, नहीं तो दूसरी ही बात हो जाती. बाढ़ के समय में वैसे भी यहां कार्यक्रम नहीं करना था, मैं किसी तरह से पहुंच गया हूं. और तुम लोग हो कि सुन ही नहीं रहे हो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement