scorecardresearch
 

यूपी में बीजेपी मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने में जुटी

यूपी बीजेपी की कोर ग्रुप की इस बैठक में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार के खिलाफ बीजेपी पूरी यूपी में चार जगह सहारनपुर, ललितपुर, सोनभद्र और बलिया से परिवर्तन यात्रा निकलेगी और इन चारो यात्रा को अलग अलग समय पर यूपी से केंद्र सरकार में मंत्री और यूपी के बड़े नेता इन यात्रा को नेतृव करेंगे.

Advertisement
X
यूपी चुनाव को लेकर हुई बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा
यूपी चुनाव को लेकर हुई बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा

गुरुवार को दिल्ली में यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या, यूपी बीजेपी के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, बीजेपी के संगठन महामंत्री रामलाल, बीजेपी सह संगठन महामंत्री शिवकुमार, यूपी में पार्टी के संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश के सहप्रभारी रमेश बिधूड़ी, रामेश्वर चौरसिया, सुनील ओझा मौजूद थे. आज देर रात केशव प्रसाद मोर्या, ओम प्रकाश माथुर और सुनील बंसल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की. गुरुवार को यूपी के कोर ग्रुप में हुई चर्चा की जानकारी दी.

यूपी बीजेपी की कोर ग्रुप की इस बैठक में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार के खिलाफ बीजेपी पूरी यूपी में चार जगह सहारनपुर, ललितपुर, सोनभद्र और बलिया से परिवर्तन यात्रा निकलेगी और इन चारो यात्रा को अलग अलग समय पर यूपी से केंद्र सरकार में मंत्री और यूपी के बड़े नेता इन यात्रा को नेतृव करेंगे. इस बैठक में परिवर्तन यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई.

Advertisement

पहले बीजेपी ने प्लान बनाया था की ये चारों यात्रा 100 दिन चलेगी और यूपी की हर विधानसभा सीट से होकर गुजरेगी. लेकिन अब समय की कमी को देखते यात्रा को 100 दिन की जगह पार्टी की 45 से 60 दिन तक निकालने का प्लान बना रही हैं. ये चारों यात्रा एक ही दिन यूपी में एक बड़ी रैली में समाप्त होगी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेगें. यात्रा किस तारीख से शुरू की जाये इसका फ़ैसला पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ले गए. सूत्रों की माने तो बीजेपी यूपी में परिवर्तन यात्रा दशहरा के बाद कर सकती हैं.

बैठक में ये भी तय किया गया की 22 अकटूबर तक हर विधानसभा में बूथ संयोजक का सम्मलेन करेगी जिसको बीजेपी ने बूथ यात्रा सम्मेलन नाम दिया हैं. गुरुवार को बीजेपी कोर ग्रुप ने ये भी तय किया हैं कि सभी विधानसभा में महिला सम्मलेन के साथ साथ युवाओं के भी सम्मलेन किये जाये गए. बैठक में दशहरे के प्रोग्राम पर भी चर्चा हुई.

Advertisement
Advertisement