scorecardresearch
 

बारामूला हमले में शहीद नितिन यादव के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, पिता बोले- शहादत पर गर्व

शहीद नितिन यादव का शव जब इटावा के उसके नंगलाबरी गांव पंहुचा तो हर शख्स रो पड़ा. मां के आंसू थम नहीं रहे थे, पिता के लिए अपने छोटे बेटे नितिन का मुंह देखना मुश्किल था लेकिन गांव के लोगों का सीना चौड़ा था क्योंकि नितिन ने अपनी शहादत देकर उरी हमले को दोहराने से बचाया था.

Advertisement
X
रविवार को बारामूला कैंप पर हुए हमले में शहीद हुआ था नितिन कुमार
रविवार को बारामूला कैंप पर हुए हमले में शहीद हुआ था नितिन कुमार

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बारामूला के सैनिक कैंप पर हुए आतंकी हमले में शहीद नितिन यादव का उनके गांव नंगलाबरी में मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. शव को देख पिता ने बेटे की शहादत पर गर्व जताया तो वहीं नितिन के भाई ने कहा कि वे भी सीमा पर जाएंगे.

शहीद नितिन यादव का शव जब इटावा के उसके नंगलाबरी गांव पंहुचा तो हर शख्स रो पड़ा. मां के आंसू थम नहीं रहे थे, पिता के लिए अपने छोटे बेटे नितिन का मुंह देखना मुश्किल था लेकिन गांव के लोगों का सीना चौड़ा था क्योंकि नितिन ने अपनी शहादत देकर उरी हमले को दोहराने से बचाया था. शहीद नितिन के अंतिम दर्शन करने भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

24 साल का नितिन यादव अपने दोनों भाइयों में छोटा था और दो दिन पहले ही उसने अपनी मां से बात कर दिवाली में आने की बात कही थी, लेकिन नितिन तो नहीं आया उसका पार्थिव शरीर आया.

Advertisement

बीएसएफ ने परिवार को बताया कि नितिन की बहादुरी की वजह से बारामूला कैंप में आतंकी बड़ी घटना करने में कामयाब नहीं हो पाए, एक बड़ा आतंकी हमला टल गया.

Advertisement
Advertisement