हैदराबाद से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां GITAM यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा ने कॉलेज की बिल्डिंग के कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान 18 साल की रेनू के तौर पर हुई है. जो BTech के प्रथम वर्ष की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि छाना तीन महीने पहले ही विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शाखा में शामिल हुई थी.
कॉलेज की 5वीं मंजिल से गिरी छात्रा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. लड़की ने खुदकुशी क्यों की इसका पता लगाया जा रहा है. रेनू श्री का परिवार हैदराबाद के माधापुर इलाके में रहता है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्रा पांचवीं मंजिल की दीवार पर बैठी है और कूदने की कोशिश कर रही है. पहले वो इधर-उधर और नीचे देखती है और लटकते हुए नीचे गिर जाती है. इस घटना के बाद से कॉलेज में हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
छात्रा ने पांचवीं मंजिल कूदकर दी जान
इस मामले पर संगारेड्डी के पुलिस अधीक्षक सीएच रूपेश ने बताया कि एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा ने खुदकुशी की. मृतक की पहचान रेनू श्री के तौर पर हुई. जो BTech के प्रथम वर्ष की छात्रा थी. उसने यूनिवर्सिटी की पांचवीं मंजिल से करीब 3:45 मिनट पर कूदकर जान दी. तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया. खुदकुशी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)