scorecardresearch
 

'कांग्रेस आज सीटें बेच रही है, कल तेलंगाना बेच देगी', BRS मंत्री केटीआर ने साधा निशाना

केटीआर ने कहा कि कांग्रेस नेता कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने अपनी सरकार में मंत्री के रूप में काम किया लेकिन उन्होंने नलगोंडा के लिए कुछ नहीं किया. आईटी कंपनी तो दूर, वह यहां किसी को कंप्यूटर भी नहीं दिला सके. कांग्रेस पार्टी एक चोर के हाथों में है जो पहले 'नोट के बदले वोट' मामले में पकड़ा गया था.

Advertisement
X
तेलंगाना के मंत्री केटीआर (फाइल फोटो)
तेलंगाना के मंत्री केटीआर (फाइल फोटो)

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना सरकार में मंत्री केटीआर ने कांग्रेस और पार्टी के तेलंगाना चीफ रेवंत रेड्डी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक चोर के हाथों में है जो पहले 'नोट के बदले वोट' मामले में पकड़ा गया था. एक ही व्यक्ति नेताओं को अलग-अलग कीमतों पर सीटें/टिकट बेच रहा है. वह आज सीटें बेच रहे हैं, कल सत्ता में आए तो तेलंगाना को बेच देंगे.

केटीआर ने कहा कि कांग्रेस नेता कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने अपनी सरकार में मंत्री के रूप में काम किया लेकिन उन्होंने नलगोंडा के लिए कुछ नहीं किया. आईटी कंपनी तो दूर, वह यहां किसी को कंप्यूटर भी नहीं दिला सके. 

छह गारंटियों पर आशंका व्यक्त करते हुए केटीआर ने कहा कि अगर कांग्रेस को शासन करने का मौका दिया गया, तो गारंटी के लिए तीन चीजें होंगी और इसमें शामिल हैं- एक दिन में तीन घंटे बिजली की आपूर्ति, हर साल सीएम बदलना और बहुत राज्य में जमकर घोटाला. उन्होंने कहा, ''कोई नहीं जानता कि अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा. कांग्रेस को चुनने का मतलब बिजली संकट को निमंत्रण देना है.

केटीआर ने कहा, "सीएम केसीआर वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को पेंशन दे रहे हैं, जिससे उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीने में मदद मिल रही है. कोई भी कांग्रेस या भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को पेंशन राशि नहीं दे रही है, जो कि तेलंगाना के बराबर है.

Advertisement

पीएम मोदी के बीआरएस एक पारिवारिक पार्टी है वाले बयान पर केटीआर ने कहा कि तेलंगाना में बीआरएस चार करोड़ लोगों का परिवार है और सीएम केसीआर परिवार के मुखिया हैं. सीएम केसीआर ने बुजुर्गों को पेंशन प्रदान करते समय एक बेटे की जगह ली और रायथु बंधु और रायथु भीमा देकर किसानों के लिए एक भाई के रूप में खड़े हुए. केसीआर तेलंगाना के हर परिवार के सदस्य हैं.

सीएम केसीआर द्वारा तेलंगाना में कृषि ऋण माफ नहीं करने के पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधते हुए केटीआर ने कहा कि सीएम ने राज्य में दो बार कृषि ऋण माफ किया है और प्रधानमंत्री से आधारहीन टिप्पणी न करने को कहा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement