scorecardresearch
 

महिला बनीं रक्षा मंत्री, अब सेना में बढ़ेगी महिलाओं की भूमिका

निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी महिला हैं जिन्हें पूर्णकालिक रूप से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
X
निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण

देश को एक महिला रक्षा मंत्री मिलने के बाद सेना में भी महिलाओं की भूमिका बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. खासकर लड़ाकू भूमिका में भी महिलाओं की तैनाती का प्रयास अब तेज होगा. आजतक से खास बातचीत में नवनियुक्त रक्षा मंत्री ने इस बात के साफ संकेत भी दिए हैं. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'सेनाओं में वीमेन इन कॉम्बेट का रोल बढ़ाने के लिए मैं खुले मन से उस पर विचार करूंगी.'

मोदी कैबिनेट विस्तार में निर्मला सीतारमण को देश का नया रक्षा मंत्री बनाया गया है. निर्मला सीतारमण इससे पहले वाणिज्य मंत्री थीं. इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थीं तो उन्होंने रक्षा मंत्रालय खुद अपने पास रक्षा था.  इस प्रकार निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी महिला हैं जिन्हें पूर्णकालिक रूप से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. इस बीच रक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष भांमरे ने निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. भांमरे ने कहा, 'मैने उनको बधाई दी है. तीनों सेनाओं में महिलाओं की भूमिका बढ़ रही है. निर्मला जी के आने से इसको गति मिलेगी.'

Advertisement

क्या है सेना में महिलाओं की स्थिति

गौरतलब है कि इसी साल भारतीय सेना ने बड़ा बदलाव करते हुए फैसला लिया है कि अब पुरुष सैनिकों के साथ महिला जवान भी लड़ाई के मैदान में नजर आएंगी. आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि महिलाओं को लड़ाकू भूमिका में लाने की प्रक्रिया पर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने बताया था कि शुरुआत में महिलाओं को मिलिट्री पुलिस में भर्ती किया जाएगा. दुनिया के कुछ ही देशों में महिलाओं को सेना में लड़ाई के मौर्चे पर मौका दिया जाता है. अभी तक भारत में भी सिर्फ पुरुष सैनिकों को लड़ाई की भूमिका में रखा गया है. सेना में अभी तक महिलाओं को मेडिकल, लीगल, एजुकेशनल, सिगनल और इंजीनियरिंग विंग में देखा जाता है. पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी महिलाओं को सेना में आगे बढ़ाने की पहल की थी. उन्होंने सेना में पूर्ण महिला बटालियन बनाने और महिलाओं को युद्धक पोत पर तैनात करने की पैरवी की थी. गणतंत्र दिवस परेड में थलसेना, वायुसेना और नौसेना के पारंपरिक पुरुष दलों के साथ महिलाओं की अलग टुकड़ियां भी नजर आने लगी हैं.

फिलहाल, सेना में महिलाओं को स्थाई कमीशन लीगल, इंटेलिजेंस, सप्लाई कोर में अधि‍कारी के रूप में ही स्थान ही दिया गया है. सीमा सुरक्षा बल में महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय पोस्ट की सुरक्षा में तैनात किया गया है और सीमा पर पैट्रोलिंग भी कर रही हैं. सीआरपीएफ में तो महिलाओं को नक्सल विरोधी अभियान में शामिल किया गया है.

Advertisement

मेक इन इंडिया को बढ़ावा

नवनियुक्त रक्षा मंत्री ने कहा, 'रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया में पीएम मोदी के काम को आगे बढ़ाना है. कॉमर्स मंत्रालय का अनुभव काम आएगा.' चीन और पाकिस्तान के मसले पर उन्होंने कहा कि अभी कार्यभार लेने के बाद सभी से जानकारी लूंगी. इन मुद्दों पर सरकार में सभी से मिलकर बात करूंगी.

पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद

उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने दो महिलाओं को सीसीएस में एक साथ मौका दिया है. ये अपने आप में बड़ी बात है.

 

 

Advertisement
Advertisement