केरल के वायनाड जिले के मेप्पाडी 900 कांडी में एक दुखद हादसे में 24 वर्षीय महिला पर्यटक की मौत हो गई. यह इलाका एक प्रमुख इको-टूरिज्म स्थल है. घटना रात करीब 1 बजे हुई जब एक अस्थायी टेंट अचानक गिर गया.
हादसे में मृतक महिला की पहचान निशमा के रूप में हुई है, जो मलप्पुरम जिले के नीलांबुर के पास स्थित अकमपदम की निवासी थीं. टेंट एक रिसॉर्ट में बनाया गया था और लकड़ी के खंभों के सहारे सूखी घास से तैयार किया गया था. यह टेंट अचानक ढह गया और वहां मौजूद चार पर्यटकों पर गिर गया.
24 वर्षीय महिला पर्यटक की मौत
इस हादसे में निशमा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि टेंट की संरचना अस्थायी थी और सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है.
टेंट गिरने से हुई महिला पर्यटक की मौत
घटना के बाद से इलाके में पर्यटकों में डर का माहौल है. प्रशासन ने रिसॉर्ट में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.