पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन सुनिश्चित कराने के दौरान पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है. हावड़ा के टिकियापार में मंगलवार शाम को भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस लोगों को अपने घरों के अंदर रहने की अपील कर रही थी. लेकिन लोग नहीं माने और पुलिस पर पत्थर फेंकने लगे. पुलिस ने कार्रवाई की तो भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर हमला कर दिया. कई अफसर घायल बताए जा रहे हैं. बाद में भीड़ पर काबू पाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को बुलाना पड़ा.
वहीं पश्चिम बंगाल की पुलिस ने कहा है कि हम आज हावड़ा के टिकियापारा में घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. अपराधियों की पहचान की जाएगी और उन्हें दंडित किया जाएगा. कहीं भी कानून का कोई भी उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
We are taking strong action against everyone involved in the incident at Tikiapara, Howrah today. The perpetrators will be identified & brought to justice. No transgression of the law anywhere will be tolerated.
— West Bengal Police (@WBPolice) April 28, 2020
बता दें कि पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन लागू है और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी लोगों से घरों में रहने का अनुरोध कर चुकी हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अगर मंगलवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 नए केस मिले हैं और मरीजों का कुल आंकड़ा 522 हो चुका है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1180 कोरोना टेस्ट हुए हैं. अब तक 13,223 की जांच हुई है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
वहीं कोलकाता, हावड़ा, नॉर्थ 24 परगना जिले अभी भी रेड जोन में बने हुए हैं. राज्य में 5388 लोग क्वारनटीन में रखे गए हैं, इनमें से 451 को मिली आज छुट्टी दी गई है. 227 कंटेंनमेंट जोन के साथ पश्चिम बंगाल में कोलकाता कोरोना केंद्र बना हुआ है.