उत्तर प्रदेश में अंबेडकर जयंती के आयोजन के दौरान एक जघन्य वारदात हो गई. गोंडा में ज़िला पंचायत के एक सदस्य को बीच रैली में ही गोली मार दी गई.
घटना प्रदेश के गोंडा ज़िले की है. वहां पर अंबेडकर जयंती समारोह की रैली चल रही थी. उसी दौरान गांव के प्रधान हनुमान शरण शुक्ल को गोली मार दी गई. हनुमान शरण शुक्ला की पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं. रैली के दौरान ही मंच पर बैठे हनुमान की कनपटी में एक आदमी ने तमंचा सटाकर गोली मार दी.
हमलावर गोली मारने के बाद फरार होने में कामयाब हो गया. रैली में सरेआम घटना होने से हड़कंप मच गया. घायल हनुमान शरण को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इसके बाद समर्थकों ने काफ़ी हंगामा मचाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.