अमेरिकी स्प्रिंटर टायसन गे ने सत्र की अंतिम डायमंड लीग की 100 मीटर स्पर्धा में जीत दर्ज की जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन कास्टर सेमेन्या महिला 800 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहीं.
इस सत्र में जमैका के उसेन बोल्ट और असाफा पावेल चोटिल होने के कारण ज्यादातर प्रतियोगिताओं से बाहर ही रहे हैं. गे ने 9.79 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया, जिससे उन्हें 40,000 डालर की ईनामी राशि मिली.
जमैका के नेस्टर कास्टर ने 9.85 मी से अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरा और हमवतन योहान ब्लेक ने 9.91 सेकेंड से तीसरा स्थान प्राप्त किया.
दक्षिण अफ्रीका की 800 मी मौजूदा विश्व चैम्पियन सेमेन्या डायमंड लीग में अपने आगाज में तीसरे स्थान पर रहीं.