देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
10.28 PM: मुंबई- मालवाहक जहाज में आग लगी, दमकल की 6 गाड़ियां रवाना
6.45 PM: दिल्ली में बिजली दरों में 50 फीसदी की कटौती. दो स्लैब में कटौती.
6.41 PM: दिल्ली सरकार का ऐलान. 0-400 यूनिट तक के दाम आधे होंगे
6.20 PM: दिल्ली कैबिनेट की बैठक खत्म. बिजली दरों में 50 फीसदी कमी का ऐलान हो सकता है.
5.35 PM: यूपी के नए डीजीपी होंगे रिजवान अहमद. मौजूदा डीजीपी देवराज नागर की जगह संभालेंगे पद.
4.45 PM: वैष्णो देवी में बर्फबारी, बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे
4.38 PM: CAG के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हुई. बिजली कंपनियों के ऑडिट पर बातचीत हुई
4.30 PM: कैबिनेट
बैठक में बिजली पर बड़ा फैसला हो सकता है. दिल्ली सरकार सब्सिडी पर विचार
कर रही है. CAG के ऑडिट का इंतजार नहीं करेगी सरकार. बिजली दरों में 50
फीसदी कमी का ऐलान हो सकता है. AAP के सूत्रों के हवाले से खबर.
4.06 PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए एम एस धीर होंगे AAP के उम्मीदवार.
3.35 PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 4 बजे CAG से मुलाकात करूंगा. बिजली कंपनियों के ऑडिट को लेकर बातचीत करूंगा.
3.20 PM: अरविंद
केजरीवाल ने दूसरा वादा पूरा किया. बिजली वितरण कंपनियों के ऑडिट के आदेश.
दिल्ली सरकार ने दिए आदेश. BSES यमुना, BSES राजधानी और NDPL का ऑडिट
होगा.
2.50 PM: न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान,
युवराज को जगह नहीं, ईश्वर पांडे, वरुण एरॉन और स्टुअर्ट बिनी को मिला
मौका, रायुडु भी टीम में
1.50 PM: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की लूट का पैसा 10 जनपथ तक आता है
1.12 PM:
राहुल गांधी के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन. भारतीय जनता युवा मोर्चा का
प्रदर्शन. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की
मांग. अरुण जेटली ने वीरभद्र सिंह पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप.
1.07 PM: मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे की खबर गलत. इसमें कोई सच्चाई नहीं.
1.05 PM: केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के पीएम उम्मीदवार पर फैसला सही वक्त पर. अभी कोई हड़बड़ी नहीं.
12.58 PM:
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मोदी के कारण इस बार बीजेपी को ज्यादा सीटें
मिलेगीं पर वो सरकार नहीं बना सकेंगे. बीजेपी अकेली सरकार नहीं बना सकती.
हां, उन्हें इस बार 40-50 ज्यादा सीटें मिल सकती हैं पर उससे क्या होगा.
इसलिए मैं कहता हूं कि आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी को अहम भूमिका
निभानी है.
12.55 PM: आज रात 12 बजे साउथ अफ्रीका से लौटेगी टीम इंडिया.
12.48 PM:
मुंबई में सुबह पांच बजे तक खुले रहेंगे रेस्टोरेंट. 12 बजे तक आउटडोर
म्यूजिक को मंजूरी. सुबह पांच बजे तक इंडोर म्यूजिक को मंजूरी. बॉम्बे
हाईकोर्ट का फैसला.
12.36 PM: महाराष्ट्र के जलगांव घरकुल घोटाले केस में पूर्व मंत्री गुलाब देवकर गिरफ्तार.
12.32 PM: अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे कुमार विश्वास.
12.25 PM:
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का ट्वीट, 'देवयानी मुद्दे पर भारत ने
सही कदम उठाए. अब जब अमेरिका देवयानी के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ा हुआ तो
जरूरी है कि भारत भी अपने द्वारा उठाए कड़े कदमों से पीछे नहीं हटे.'
12.20 PM: फरीदाबाद में पति ने गला काटकर की पत्नी की हत्या. फरीदाबाद के सेक्टर 82 की घटना.
12.10 PM:
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान आज. टीम चुनने
के लिए बीसीसीआई हेडक्वार्टर में हो रही बैठक. न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय
क्रिकेट टीम 2 टेस्ट और पांच वनडे मैच खेलेगी.
11.30 AM: मनीष सिसोदिया ने दिल्ली मेट्रो में लोगों की समस्याएं सुनी. मेट्रो से द्वारका जा रहे थे सिसोदिया.
11.02 AM:
BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर निशाना. कहा-हम तो चाहते हैं
कि खुलकर सामने आये कांग्रेस. अबतक बिन नेता की सरकार चल रही थी क्या?
विदाई के समय याद आ रहा है कि नेता होना चाहिए.
10.30 AM:
दिल्ली में बिजली की दरों पर आज फैसला नहीं. आज नहीं होगी दिल्ली कैबिनेट
की बैठक. CM ने नहीं बुलाई बिजली अधिकारियों की बैठक. अरविंद केजरीवाल की
तबीयत खराब.
10.02 AM: पीएम के इस्तीफे की खबर का खंडन, एक अखबार में आई थी खबर, 3 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस करेगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
8.07 AM: कांग्रेस को पीएम उम्मीदवार का ऐलान करना चाहिए: पी चिदंबरम
8.07 AM: दिल्ली में सस्ती बिजली पर फैसला संभव, 24 घंटे में हो सकता है फैसला
7.40 AM: कड़ाके की ठंड में आज सुबह मनीष सिसौदिया ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया.
6.15 AM: मुंबई में बांद्रा वर्ली सी लिंक के पास भीषण हादसा, टक्कर के बाद पलटी बीएमडब्ल्लू कार, 5 सवार बुरी तरह जख्मी.
5.18 AM: ठंड ने बरपाया सितम, सोमवार शाम हुई बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में लुढ़का पारा, बेघरों का जीना हुआ मुहाल.