11:41 PM पाकिस्तान हिंदू काउंसिल ने की पठानकोट हमले की निंदा
पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के नेता रमेश कुमार ने कहा, 'पठानकोट हमले की निंदा करते हैं. ऐसा तभी होता है जब रिश्ते सुधार की ओर बढ़ रहे होते हैं.'
11:17 PM सीनियर सिटीजन कोटे का दुरुपयोग रोकने के लिए नियमों में बदलाव
रेलवे रिजर्वेशन में सीनियर सिटीजन कोटे का दुरुपयोग रोकने के लिए रेल बोर्ड ने नियमों में बदलाव किए. गलत जानकारी पाए जाने पर बिना टिकट माना जाएगा.
10:06 PM कल पठानकोट जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शनिवार को 11 बजे दिन में पठानकोट पहुंच सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
09:48 PM 2019 से पहले राम मंदिर बन जाएगा: साक्षी महाराज
राम मंदिर पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बयान देते हुए कहा की लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर बनवाएंगे. साक्षी महाराज ने कहा कि 2019 से पहले राम मंदिर बन जाएगा
09:45 PM डॉ. उर्जित पटेल फिर बनाए गए RBI के डिप्टी गवर्नर
Dr. Urjit R. Patel re-appointed as the Deputy Governor of the Reserve Bank of India for a further period of three years.
— ANI (@ANI_news) January 8, 2016
09:33 PM इंफाल: गोलीबारी में असम राइफल्स के कर्नल घायल
असम राइफल्स की छठी बटालियन के कमान अधिकारी आज उस समय घायल हो गए जब मणिपुर में लोकताल झील के पास एक शिविर में एक रसाइये ने अपनी एके-47 राइफल से गोलीबारी की. सैन्य सूत्रों ने बताया कि जवान की ओर से चलायी गई गोलियां कर्नल नीरज के हाथ और पैर में लगी. हालांकि वह खतरे से बाहर हैं.
09:15 PM केजरीवाल जेल जाने के लिए तैयार रहें: बीजेपी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने आज आरोप लगाया कि केजरीवाल एक के बाद एक अंसवैधानिक कदम उठा रहे हैं. केजरीवाल और उनके साथियों को जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए.
08:50 PM हथियार तस्कर की मदद के आरोप में BSF जवान गिरफ्तार
हथियार तस्कर की मदद के आरोप में BSF जवान गिरफ्तार. 52वीं बटालियन का सदस्य है अनिल कुमार. इंडिया टुडे से बातचीत अनिल ने स्वीकार किया उसे कई बार मदद के एवज में पैसे मिले.
08:30 PM J-K: राज्यपाल ने पीडीपी-BJP से स्थिति स्पष्ट करने कहा
J-K: राज्यपाल ने पीडीपी और BJP को चिट्ठी लिखकर राज्य में सरकार के निर्माण को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. खबर है महबूबा मुफ्ती पिता मुफ्ती सईद के निधन के बाद अभी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेना नहीं चाहती हैं. इसके बाद राज्य में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है.
08:04 PM एक दाल का भाव बढ़ गया, महंगाई नहीं बढ़ी है: जयंत सिन्हा
Ek daal ka bhaav badh gaya hai iska ye matlab nahi hai ki mehngai badh gayi hai: Jayant Sinha, MoS Finance pic.twitter.com/JQ6R8Iulw0
— ANI (@ANI_news) January 8, 2016
07:41 PM जैसलमेर: बस-जीप की टक्कर में 7 की मौत
7 people die, 12 injured in a bus and jeep collision in Jaisalmer, Rajasthan pic.twitter.com/4A4dgpUTWm
— ANI (@ANI_news) January 8, 2016
07:28 PM औरंगाबाद मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, एक जवान घायल
07:15 PM औरंगाबाद: CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
07:08 PM जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगना तय
जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगना लगभग तय. शुक्रवार रात को जारी हो सकती है अधिसूचना. महबूबा मुफ्ती फिलहार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार नहीं.
06:33 PM केजरीवाल के जनता दरबार में एक शख्स ने सल्फास खाया
केजरीवाल के जनता दरबार में आए एक शख्स ने सल्फास खाया. अनूप सिंह नाम का ये शख्स डाबड़ी थाने की शिकायत लेकर आया था. अभी उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
06:29 PM सुखबीर बादल की पंजाब में बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने की मांग
सुखबीर बादल की पंजाब में बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने की मांग. गृह मंत्री के साथ पठानकोट मामले में चल रही है बैठक.
06:23 PM जम्मू-कश्मीर: बीजेपी विधायकों से मिलेंगे राम माधव
06:16 PM पठानकोट हमला: गृह मंत्री के साथ बैठक कर रहे हैं सुखबीर बादल
Deputy Chief Minister of Punjab Sukhbir Singh Badal reaches Home Ministry (Delhi) pic.twitter.com/s6t3MN1e5k
— ANI (@ANI_news) January 8, 2016
05:43 PM निर्मल सिंह भांगू को सीबीआई ने किया अरेस्ट
सीबीआई ने निर्मल सिंह भांगू को चिट फंड मामले में अरेस्ट किया.
05:13 PM ईडी ने स्पेशल 2जी कोर्ट में एयरसेल मैक्सिस केस में चार्जशीट फाइल की
05:10 PM DDCA मामले में जांच आयोग काम करता रहेगा: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- DDCA मामले में जांच आयोग काम करता रहेगा, सिर्फ कोर्ट लगा सकती है रोक.
05:08 PM चार घंटे देर हुई बंगलुरू-दिल्ली AI फ्लाइट, यात्रियों का हंगामा
04:57 PM गुरदासपुर: सर्च ऑपरेशन में नहीं मिला संदिग्धों का कोई सुराग
गुरदासपुर: सर्च ऑपरेशन में नहीं संदिग्धों का कोई सुराग. संदिग्ध आतंकियों की थी खबर.
04:40 PM हेरात: भारतीय दूतावास के निकट विस्फोटक से भरी कार बरामद
हेरात: भारतीय दूतावास के निकट विस्फोटक से भरी कार बरामद. एक गिरफ्तार.
04:35 PM 9वीं बार RJD के अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद
04:19 PM जयपुर: BSNL के AGM घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार
जयपुर: BSNL के AGM घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार. सीबीआई ने 50 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया.
04:13 PM नवाज शरीफ ने बुलाई हाई प्रोफाइल मीटिंग, ISI चीफ भी शामिल
नवाज शरीफ ने बुलाई हाई प्रोफाइल मीटिंग, ISI चीफ और एनएसए भी शामिल. बैठक में पठानकोट हमले पर हुई चर्चा.
04:10 PM जम्मू-कश्मीर में लागू हो सकता है गवर्नर रूल
जम्मू-कश्मीर में लागू हो सकता है गवर्नर रूल. मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के बाद राज्य में संवैधानिक संकट. खबरों के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती अभी नहीं लेना चाहती हैं शपथ.
04:04 PM पूर्णिया: इस्लामिक काउंसिल के जुलूस के बाद भीड़ का थाने पर पथराव
बिहार के पूर्णिया में इस्लामिक काउंसिल के जुलूस के बाद भीड़ थाने पर पथराव. कमलेश तिवारी को फांसी देने की मांग. तिवारी पर विवादित बयान देने का आरोप.
04:01 PM उपहार कांड: SC ने स्वीकार की पुनर्विचार याचिका, ओपन कोर्ट में होगी सुनवाई
उपहार कांड: SC ने स्वीकार की पुनर्विचार याचिका, ओपन कोर्ट में होगी सुनवाई. सीबीआई और उपहार विकटिम्स एसोसिएशन ने दायर की थी आदेश के खिलाफ याचिका.
03:30 PM चंडीगढ़ निकाय चुनावों में बीजेपी की भारी जीत
03:19 PM दुबई से कोच्चि के लिए दैनिक उड़ानें शुरू करेगी एयर इंडिया
एयर इंडिया 11 जनवरी से दुबई से कोच्चि के लिए दैनिक उड़ान सेवाएं शुरू करेगी जिससे भारतीयों की लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो सकेगी.
03:01 PM अफगानिस्तान का हिंदुकुश रहा भूकंप का केंद्र
02:58 PM 5.5 की तीव्रता का आया भूकंप
फिर आया भूकंप, पाकिस्तान-अफगानिस्तान में भूकंप के झटके. जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके. 5.5 थी रिक्टर स्केल पर तीव्रता.
02:52 PM फिर आया भूकंप, जम्मू कश्मीर में भी झटके
फिर आया भूकंप, पाकिस्तान-अफगानिस्तान में भूकंप के झटके. जम्मू कश्मीर में भी झटके.
02:48 PM पठानकोट हमला: लाइनमैन पर आतंकियों की मदद का शक
पठानकोट एयरबेस के कर्मचारियों से एनआईए ने की पूछताछ. लाइनमैन पर आतंकियों की मदद का शक. घुसपैठ वाले इलाके में बंद थी फ्लड लाइट्स.
02:29 PM आसाराम की जमानत याचिका खारिज
जोधपुर सेशन कोर्ट ने आसाराम बापू की जमानत याचिका खारिज की.
02:26 PM हैदराबाद के छात्र ने अमेरिका में खुदकुशी की
अमेरिका की नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैदराबाद के एक छात्र ने परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से खुदकुशी कर ली. यहां छात्र के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, शिव किरण (23) ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी के छात्रावास में स्थित अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
02:02 PM जंगलराज 2 बोलने वाले लोग पठानकोट हमलों पर खामोश क्यों: लालू
They (BJP) used to say Jungle Raj-2 has come. Why are they silent on #PathankotAttack today? Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/pbXC1EvAVU
— ANI (@ANI_news) January 8, 2016
01:55 PM गुरदासपुर में देखा गया एक संदिग्ध
गुरदासपुर में देखा गया एक संदिग्ध. सुरक्षाबलों ने शुरू किया कॉम्बिंग ऑपरेशन.
01:53 PM पीएम मोदी पर लालू यादव का हमला
लालू यादव ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सरकार बोलती थी कि पाक हमसे आंख नहीं मिलाएगा तो ये हमारे घर के अंदर कैसे आतंकवादी घुस गया.
01:48 PM यूपी में नकल करते पकड़े गए तो होगी जेल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए राज्य सरकार सख्त हो गई है. इस बार परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर छात्रों को सीधे जेल भेजा जाएगा.
01:42 PM 15 जनवरी तक लागू रहेगा ऑड-इवन, उसके बाद लेंगे जारी रखने का निर्णय: गोपाल राय
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि ऑड-इवन का ट्रायल तय समय यानी 15 जनवरी तक लागू रहेगा. उसके बाद आंकड़ों पर चर्चा करके लेंगे जारी रखने का निर्णय.
01:32 PM रविवार से पहले जम्मू-कश्मीर के CM पद की शपथ नहीं लेंगी महबूबा मुफ्ती
रविवार से पहले जम्मू-कश्मीर के CM पद की शपथ लेने को तैयार नहीं दिवंगत सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती. गुरुवार को सईद का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था.
01:20 PM ऑड इवन ट्रायल पर सोमवार को फैसला सुनाएगा हाई कोर्ट
ऑड इवन ट्रायल पर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सोमवार तक के लिए सुरक्षित कर लिया है.
01:13 PM दिल्ली: बिजली कंपनियों की CAG ऑडिट को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा NGO
दिल्ली बिजली कंपनियों की CAG ऑडिट को लेकर एक गैर सरकारी संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले पर सुनवाई 18 जनवरी को होगी.
01:02 PM SC का आदेश 6 हफ्तों के भीतर नियुक्त किए जाएं तीन सूचना आयुक्त
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि कई महीने से खाली पड़े तीन सूचना आयुक्त के पदों पर 6 हफ्तों के भीतर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाए.
12:48 PM पीएम मोदी का पाक जाना गलत नहीं: नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी का पाकिस्तान जाना गलत नहीं है.
12:35 PM अफसरों के छुट्टी जाने पर केजरीवाल सरकार और केंद्र को नोटिस
आईएएस, दानिक्स अफसरों के छुट्टी जाने के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र को नोटिस जारी किया.
12:23 PM ऑड इवन पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू
ऑड इवन पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू. प्रदूषण पर हाईकोर्ट में रिपोर्ट देगी दिल्ली सरकार.
12:17 PM बीटीसी के समकक्ष ट्रेनिंग को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक बनाए जाने के लिए बीटीसी के समकक्ष ट्रेनिंग को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने को कहा.
12:05 PM गोरखपुर में रेलवे अधिकारी और उनकी पत्नी की हत्या
गोरखपुर में एनई रेलवे के डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर संजय श्रीवास्तव और उनकी पत्नी की संदिग्ध हत्या.
11:58 AM ब्रिटेन ने उत्तर कोरिया के राजदूत को तलब किया
ब्रिटेन के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) के राज्यमंत्री ह्यूगो स्वायर ने गुरुवार को उत्तर कोरिया के राजदूत को तलब किया. उन्हें उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण की खबरों के मद्देनजर तलब किया गया.
11:38 AM डीडीसीए विवाद: एमएचए ने दिल्ली सरकार को लिखी चिट्ठी
डीडीसीए विवाद पर एमएचए ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखी है. एमएचए ने दिल्ली सरकार की ओर से जांच के लिए बनाए गए गोपाल सु्ब्रमण्यम आयोग को अवैध बताया है.
11:30 AM कर्नल नीरज कुमार को सिपाही ने मारी गोली, हालत गंभीर
मणिपुर के सेंड्रा में असम राइफल के कर्नल नीरज कुमार को सिपाही ने मारी गोली. हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती.
11:24 AM बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में पहुंचे जेटली और केजरीवाल
Union Finance Minister Arun Jaitley & Delhi CM Arvind Kejriwal at Bengal Global Business Summit in Kolkata. pic.twitter.com/Pv0BNZWy6p
— ANI (@ANI_news) January 8, 2016
11:03 AM ऑड इवन: हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार का पक्ष रखेंगे हरीश साल्वे
ऑड इवन मामले में हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार का पक्ष रखेंगे हरीश साल्वे.
11:00 AM 'अतुल्य भारत' मामले में पीएमओ ने रिपोर्ट मांगी
अतुल्य भारत ब्रांड एंबेसडर मामले में पीएमओ ने पर्यटन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी.
10:00 AM J&K का सीएम पार्टी तय करेगी मीडिया नहीं: स्वामी
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने महबूबा मुफ्ती के जम्मू-कश्मीर का सीएम बनने की खबरों पर कहा है कि जम्मू-कश्मीर के सीएम का फैसला पार्टी करेगी मीडिया नहीं.
09:42 AM बेंगलुरु: अल कायदा के साथ संबंधों के शक में मदरसा टीचर अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु के एक मदरसा टीचर को अल कायदा से संबंध रखने के शक में गिरफ्तार किया है. आरोपी को 20 जनवरी तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
09:23 AM मुंबई: शाहरुख, आमिर समेत 40 बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा घटाई गई
मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान, आमिर खान समेत 40 बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा घटाने का फैसला लिया है. अमिताभ, दिलीप कुमार समेत केवल 15 सेलिब्रिटीज को मिलेगा सुरक्षा घेरा.
09:14 AM BJP महासचिव राम माधव आज श्रीनगर में पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात
09:11 AM पश्चिम बंगाल: पूर्वी मिदनापुर में एक पुलिस कॉन्सटेबल की गोली मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में बीती रात पेट्रोलिंग करते समय अज्ञात लोगों ने एक पुलिस कॉन्सटेबल की गोली मारकर हत्या कर दी.
08:42 AM दिल्ली-NCR में घना कोहरा: देरी से चल रही है 19 ट्रेनें और 24 हुई रद्द
08:25 AM कोहरे के चलते DND फ्लाईओवर पर भिड़े दो ट्रक, ड्राइवर घायल
दिल्ली-NCR में घने कोहरे के चलते DND फ्लाईओवर पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर घायल हुआ. उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
08:20 AM दिल्ली-NCR में घने कोहरे के चलते हवाई यात्रा प्रभावित
दिल्ली-NCR में घने कोहरे के चलते आज हवाई यात्रा प्रभावित हुई है. 60 उड़ानों में यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा है. हवाई अड्डे के रनवे पर विजिबिलिटी 50 से 75 मीटर.
08:12 AM मेरे विधायकों से मांगी जा रही है रंगदारी: रामविलास पासवान
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार में उनके सहयोगी लालू यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों, राजू तिवारी और मुन्नी देवी को रंगदारी के लिए धमकाया जा रहा है.
08:10 AM दिल्ली: ऑड-इवन फॉर्मूले के ट्रायल पर आज HC में होगा फैसला
07:33 AM तमिलनाडु: तिरुनेलवेली में बस हादसा, 10 मरे
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में बस हादसा. 10 की मौत.
07:26 AM पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में घना कोहरा
07:11 AM चीन: 2.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ खुला चीनी स्टॉक बाजार
05:40 AM दिल्ली: ऑड-इवन पर आज हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपेगी दिल्ली सरकार
05:11 AM जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले SC में सुनवाई आज
04:15 AM न्यूयॉर्क: तेल की कीमतें 12 साल के निचले स्तर पर
तेल की कीमतें 12 साल के निचले स्तर पर गिर गई हैं. कीमतें 32.16 डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गईं हैं.
02:35 AM शार्ली हेब्दो की बरसी पर पुलिस पर हमला करने वाले जिहादी को मार गिराया
01:51 AM कोलकाता: हावड़ा स्टेशन पर बम की खबर से मची अफरा-तफरी
कोलकाता के हावड़ा स्टेशन पर बम की खबर से अफरा-तफरी मच गई. लोकल ट्रेन में लावारिस स्टील कंटेनर पाया गय. प्लेटफॉर्म को खाली कराया गया.
01:10 AM ऑड-इवन के छठे दिन 662 वाहन चालकों का कटा चालान
12:05 AM SBI के सहयोगी बैंकों में आज हड़ताल
SBI के सभी सहयोगी बैंकों में आज हड़ताल होगी.
12:02 AM महबूबा मुफ्ती आज ले सकती हैं CM पद की शपथ
महबूबा मुफ्ती आज J&K की मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं.