देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10:45 PM गुजरात: भरूच में मालगाड़ी से टकराई कार, 2 लोगों की मौत
2 people dead after a car they were travelling in was hit by a goods train in Gujarat's Bharuch pic.twitter.com/dTNwltZWVF
— ANI (@ANI) December 31, 2017
10:12 PM यूपी: मुजफ्फरनगर मुठभेड़ में 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश ढेर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने जानसठ थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश शमीम को मार गिराया.
09:45 PM मालदा: BSF ने जब्त किए साढ़े 6 लाख रुपये जाली नोट, 2 लोग गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बीएसएफ ने 6.50 लाख रुपये के जाली नोट जब्त किए और दो व्यक्तियों को पकड़ा.
09:02 PM वैष्णोदेवी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 50 हजार से ज्यादा भक्त होने पर यात्रा रोकी
08:16 PM नए साल के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में कड़ी सुरक्षा
07:20 PM श्रीनगर: पुलवामा मुठभेड़ में शहीद CRPF जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
Srinagar (Jammu & Kashmir): Wreath laying ceremony of three CRPF jawans who lost their lives in #Pulwama attack. pic.twitter.com/Z7nnzFAPAq
— ANI (@ANI) December 31, 2017
06:53 PM J-K: जिस इमारत में छिपा था तीसरा आतंकी उसका ऊपरी हिस्सा उड़ाया गया
06:40 PM J-K: पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
05:59 PM J-K: इमारत में छिपे तीसरे आतंकी के साथ मुठभेड़ जारी
05:40 PM J-K: पुलवामा एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर
#CORRECTION Two terrorists have been killed so far in the ongoing #Pulwama encounter, not three as reported earlier
— ANI (@ANI) December 31, 2017
05:17 PM अफगानिस्तान: अंतिम संस्कार के दौरान ब्लास्ट, मरने वालों की संख्या हुई 15
Death toll rises to 15 in bomb blast at a funeral ceremony in Jalalabad city of Nangarha province: Afghan media
— ANI (@ANI) December 31, 2017
05:07 PM गुजरात: डिप्टी सीएम नितिन पटेल को वित्त मंत्रालय मिला
04:34 PM न्यूजीलैंड में नए साल का आगाज, ऑकलैंड में आतिशबाजी शुरू
New Zealand: Auckland welcomes New Year 2018 with spectacular fireworks pic.twitter.com/BbsgHT73lf
— ANI (@ANI) December 31, 2017
04:32 PM अफगानिस्तान: जलालाबाद में ब्लास्ट, 12 की मौत, 14 घायल
12 killed and 14 wounded in a blast at a funeral ceremony in Jalalabad city of Nangarhar Province: Afghan media #Afghanistan
— ANI (@ANI) December 31, 2017
04:21 PM पं बंगाल: BSF ने मालदा से पकड़े 2 हजार के 325 जाली नोट, दो गिरफ्तार
03:49 PM JK: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए चार जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
Jammu & Kashmir: Wreath laying ceremony of four CRPF jawans in Budgam. They lost their lives in action in the ongoing #Pulwama attack. pic.twitter.com/RE55SPAMoD
— ANI (@ANI) 31 December 2017
03:32 PM राष्ट्रपति कोविंद के मिलिट्री सचिव का कार्यकाल एक माह बढ़ाया गया
Major General #AnilKhosla, Military Secretary to President Ram Nath Kovind, given one month extension till January-end: official order
— Press Trust of India (@PTI_News) 31 December 2017
03:04 PM बेंगलुरु पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
03:03 PM यूपी: हमीरपुर में पत्रकार की कार पर हमला, कई राउंड गोलियां चलाई गईं
A local journalist Amit Shukla attacked in Hamirpur, several rounds fired on his car. Journalist escapes unhurt
— ANI UP (@ANINewsUP) 31 December 2017
02:10 PM पुलवामा में दूसरे आतंकी के मारे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू, गोलीबारी रुकी
01:34 PM इलाहाबाद: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं
01:20 PM जम्मू-कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ में CRPF के तीन जवान शहीद
01:14 PM ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान गोलीबारी में दो की मौत
12:54 PM लखनऊ: माघ मेला की तैयारियों को लेकर आखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों से मिले CM योगी
12:25 PM दिल्ली: लो विजिबिलिटी के चलते 90 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, 11 बजे के बाद शुरू हुई आवाजाही
12:13 PM ओपी सिंह होंगे उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी
12:05 PM एमके स्टालिन ने दी रजनीकांत को बधाई, कहा- DMK पर कोई असर नहीं पड़ेगा
11:37 AM अमिताभ बच्चन ने रजनीकांत को राजनीति में आने पर दी बधाई
11:26 AM हमारा देश त्योहारों का देश है, हर पर्व प्रकृति से जुड़ा है: पीएम मोदी
11:25 AM इस वर्ष 26 जनवरी, 2018 पर आसियान के 10 नेता भारत आएंगे: पीएम मोदी
11:24 AM मुस्लिम महिला मेहरम के बिना हज यात्रा पर नहीं जा सकती थीं, हमने ये नियम बदला: PM
11:19 AM 4 जनवरी से 10 मार्च तक स्वच्छता सर्वे किया जाएगा: पीएम मोदी
11:14 AM पॉजीटिव इंडिया से प्रोग्रेसिव इंडिया की ओर कदम बढ़ाएं: PM मोदी
11:12 AM पॉजीटिव इंडिया हैशटैग के साथ लाखों ट्वीट किए गए: पीएम मोदी
11:11 AM पीएम मोदी बोले- उत्साह से बढ़कर कुछ नहीं होता
11:11 AM देश में मॉक पर्लियामेंट का आयोजन होना चाहिए: पीएम मोदी
11:10 AM आज युवाओं के लिए ढेर सारे अवसर पैदा हुए हैं: पीएम मोदी
11:09 AM समय की मांग है कि 21वीं सदी के भव्य भारत के लिए एक आंदोलन हो: पीएम मोदी
11:08 AM युवा मंथन करें कि कैसे बनेगा न्यू इंडिया: PM मोदी
11:06 AM 21वीं सदी के वोटरों का भारतीय लोकतंत्र स्वागत करता है: पीएम
11:05 AM कल का दिन 1 जनवरी, 2018 खास है: PM मोदी
11:04 AM गुरु गोविंद सिंह ने महान जीवन मूल्यों का संदेश दिया: PM मोदी
11:03 AM सेवा भाव मानवीय मूल्यों की पहचान है: PM मोदी
11:02 AM 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- कुछ घंटों में वर्ष बदल जाएगा, लेकिन बातों का सिलसिला जारी रहेगा
10:47 AM गुजरात: सौंंपे गए विभाग का कामकाज संभालने के लिए डिप्टी CM नितिन पटेल तैयार
10:37 AM लंबे संघर्ष के बाद मुस्लिम महिलाओं को मिली तीन तलाक से आजादी: PM मोदी
10:00 AM लो विजिबिलिटी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से 10 फ्लाइटें डायवर्ट की गईं
09:43 AM दिल्ली आने-जाने वाली सभी फ्लाइटें स्टैंडबाई पर, लो विजिबिलिटी के चलते आवाजाही नहीं
09:28 AM जम्मू: राजौरी में सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद
09:07 AM हमारी स्वतंत्र पार्टी होगी, हम तमिलनाडु की 235 विधानसभा सीटें जीतेंगे: रजनीकांत
09:06 AM रजनीकांत का ऐलान- मैं राजनीति में एंट्री कर रहा हूं
08:46 AM चेन्नई: श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम के लिए रवाना हुए रजनीकांत
Chennai: I will make the announcement after reaching Sri Raghavendra Kalyana Mandapam says #Rajinikanth as he leaves from his residence pic.twitter.com/wVO8NtrzEh
— ANI (@ANI) 31 December 2017
08:21 AM पुलवामा CRPF कैंप पर हमला: प्रशासनिक ब्लॉक की चौथी मंजिल पर मौजूद हैं आतंकी
08:01 AM दिल्ली और एनसीआर में जबरदस्त कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम
07:13 AM पुलवामा में CRPF कैंप पर हुए हमले में सेना के 2 जवान शहीद, मुठभेड़ जारी
06:46 AM रामेश्वरम: श्रीलंका नेवी ने 13 भारतीय मछुआरों को अरेस्ट किया
06:31 AM कश्मीर: CRPF कैंप आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर राज्यमार्ग बंद
06:15 AM कश्मीर: CRPF कैंप आतंकी हमले में 1 जवान शहीद
06:05 AM जैश का दावा, नूर त्राली की मौत का बदला लेने के लिए किया अटैक
05:51 AM कश्मीर आतंकी हमला: CRPF और JKP के IG अतिरिक्त सहायता लेकर कैंप पहुंचे
05:10 AM कश्मीर: लैथापोरा कैंप में 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा
05:08 AM कश्मीर: लैथापोरा कैंप में 2 आतंकियों के घुसने की आशंका
05:07 AM कश्मीर: CRPF कैंप पर रात 2 बजकर 6 मिनट पर आतंकी हमला
05:06 AM कश्मीर: CRPF कैंप पर आतंकियों का हमला, 3 जवाल घायल
04:34 AM ईरान: तेहरान में प्रदर्शन, वेस्टर्न इरान में मारे गए 2 प्रदर्शनकारी
03:44 AM बेंगलुरु: नए साल की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होंगे 15 हजार पुलिस जवान
03:12 AM सुपरस्टार रजनीकांत आज लॉन्च कर सकते है अपनी नई राजनीतिक पार्टी
01:49 PM पीएम नरेंद्र मोदी साल 2017 की आखिरी 'मन की बात' करेंगे आज
12:59 AM दिल्ली: आज ट्रैफिक पुलिस की 70 टीम रोकेंगी ड्रंकन ड्राइविंग
12:16 AM यूपी: मुजफ्फरनगर मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी क्राइम ब्रांच ने 1 लाख के इनामी को मुठभेड़ में मार गिराया. बदमाश के कब्जे से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं.
12:13 AM यूपी: मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
12:07 AM पीएम मोदी वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए आज शिवगिरी तीर्थ समारोह को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 दिसंबर और एक जनवरी को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे. इनमें से एक कार्यक्रम केरल के वरकाला में 85वां शिवगिरी तीर्थ समारोह और दूसरा कार्यक्रम कोलकाता में प्रोफेसर एस.एन. बोस की 125वीं जयंती समारोह है.
12:04 AM यूपी DGP सुलखान सिंह को अब नहीं मिलेगा सेवा विस्तार: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक सुलखान सिंह को अब सेवा विस्तार नहीं मिलेगा. यूपी को रविवार को नया डीजीपी मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक परवीन सिंह, शिव कुमार शुक्ला, भावेश कुमार सिंह, रजनीकांत मिश्रा और ओपी सिंह रेस में हैं.
12:01 AM इटावा: प्रशिक्षु IIS दीपल सक्सेना की सड़क हादसे में मौत
आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दीपल 2015 बैच के आईआईएस थे. अभी 12 दिसंबर को दीपल की शादी हुई थी.