scorecardresearch
 

26 जनवरी 2015: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
ओबामा के साथ मोदी
ओबामा के साथ मोदी

11:08PM आर के लक्ष्मण के जाने से एक युग का अंत: लालू यादव

10:20PM किरण बेदी ने गडकरी से की मुलाकात

 

10:10PM महान कार्टूनिस्ट की तरह हमेशा याद रहेंगे आर के लक्ष्मण: राज्यवर्धन सिंह

 

9:00PM मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण के निधन पर सोनिया गांधी ने जताया दुख

8:14PM आर के लक्ष्मण के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया
मोदी ने कहा कि भारत आर के लक्ष्मण को याद रखेगा.

8:00PM स्वच्छ भारत अभियान पर मोदी की तारीफ कर बोले ओबामा-हमें US में भी करना होगा ऐसा
ओबामा ने कहा कि मोदी खुद सड़कों पर झाड़ू लगा रहे हैं.

7:45PM विकास को सिर्फ जीडीपी से नहीं आंक सकते: बराक ओबामा

 

7:27PM रिपब्लिक डे पर निमंत्रण के लिए ओबामा ने मोदी का शुक्रिया अदा किया
ओबामा ने कहा कि भारत और यूएस का तकदीर जुड़ी हुई है. दोनों देश साथ रहकर आगे बढ़ सकते हैं और दुनिया को यह दिखा सकते हैं कि बिजनेस कैसे किया जाता है.

Advertisement

 

7:07PM मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण का निधन
पुणे के अस्पताल में चल रहा था इलाज. 94 साल की उम्र में निधन. लंबे  वक्त से बीमार थे.

7:02PM स्केल, स्किल और स्पीड पर हमें देना होगा ध्यान: पीएम मोदी

 

6:50PM सुशासन सभी समस्याओं का हल: PM
मोदी ने कहा कि हमें ज्यादा निवेश करने की जरूरत है.

6:40PM सभी बड़े प्रोजेक्ट्स पर PMO रख रहा है नजर: PM

6:15PM 'MSG' फिल्म को सेंसर बोर्ड से मिली मंजूरी, 13 फरवरी को होगी रिलीज
गुरमीत राम रहीम सिंह ने कहा कि 13 फरवरी को फिल्म रिलीज होगी. सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है.

6:00PM भारत के साथ दोस्ताना संबंधों के लिए प्रतिबद्ध: नवाज शरीफ
शरीफ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत को बधाई दी. शरीफ ने कहा कि दोनों देश मिलकर काम करें.

5:50PM CEO सम्मेलन में पहुंचे मोदी-ओबामा
सम्मेलन में भारत और अमेरिका के सीईओ

5:48PM रिपब्लिक डे समारोह में मेरे पास पहली लाइन में बैठने का पास था: किरण बेदी
किरण बेदी के रिपब्लिक डे पर आगे की लाइन में बैठने पर केजरीवाल के सवाल पर दिया जवाब.

 

5:30PM ओबामा के साथ 'मन की बात' की रिकॉर्डिंग के वक्त की तस्वीर PM मोदी ने इंस्टाग्राम पर की शेयर

Advertisement

5:22PM बीएसफ की महिला सैनिकों ने बाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट की शुरुआत की

4:55PM रिपब्लिक डे के मौके पर बाघा बॉर्डर पर BSF की परेड
बीएसएफ की महिला सैनिकों ने रिट्रीट की शुरुआत की.

 

4:47PM सचिन तेंदुलकर ने रिपब्लिक डे के मौके पर देशवासियों को दी बधाई

 

4:35PM राष्ट्रपति भवन में लोगों का अभिवादन कर रहे हैं पीएम मोदी

4:15PM एट होम समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे ओबामा

 

4:10PM थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे बराक ओबामा

 

03:31PM ओबामा से मिलने मौर्या होटल पहुंचे मनमोहन, सोनिया और राहुल
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने ITC मौर्या पहुंचे मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी.

03:20PM केजरीवाल BJP में आ जाएं तो उन्हें भी बुलावा आ जाएगा: किरण बेदी
केजरीवाल को परेड में नहीं बुलाए जाने पर किरण बेदी ने कहा, केजरीवाल BJP में आ जाएं तो उन्हें भी बुलावा आ जाएगा.

03:00PM उरी सेक्टर में सेना के अधिकारियों ने पाक आर्मी को मिठाई दी

 

02:40PM भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबला रद्द
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबला रद्द. बारिश की वजह से रद्द किया गया सिडनी वनडे.

Advertisement

02:15PM BSF ने जम्मू सीमा पर पाक रेंजर्स को मिठाई नहीं दी
BSF ने जम्मू सीमा पर पाक रेंजर्स को मिठाई नहीं दी, पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग की वजह से नाराजगी.

02:03PM गुड़गांव: पति ने की पत्नी की हत्या, बैग से मिली लाश
दिल्ली से सटे गुड़गांव में पति ने 22 वर्षीय पत्नी की हत्या की. बैग से मिली अंजलि की लाश. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

01:43PM हिसार: ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत
हरियाणा के हिसार में ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत. मानव रहित रेलवे फाटक पर ट्रेन से टकराई वैन. मरने वाले सभी एक ही परिवार के.

 

01:25PM गणतंत्र दिवस समारोह में केजरीवाल को ना बुलाया जाना दुखद: आशुतोष
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह में अरविंद केजरीवाल को ना बुलाया जाना शर्मनाक है जबकि किरण बेदी को समारोह में पहली कतार में जगह मिली थी.

01:06 PM मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण की हालत फिर गंभीर
मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण की हालत फिर गंभीर. डॉक्टरों ने लक्ष्मण को दोबारा वेंटिलेटर पर रखा.

12:31PM अरविंद केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर में तिरंगा फहराया

 

Advertisement

12:19PM NSC ने नारी शक्ति थीम पर आधारित परेड की तारीफ की

 

12:11PM पहली बार 2 घंटे खुले आसमान के नीचे बैठे बराक ओबामा
राजपथ से लौट रहा है बराक ओबामा का काफिला. पहली बार 2 घंटे खुले आसमान के नीचे बैठे बराक ओबामा.

12:05PM राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का समापन
राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का समापन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देखा हिंदुस्तान का दम. राजफत पर 25 झांकियों का प्रदर्शन किया गया.

11:52AM राजपथ पर एयरफोर्स का एयर शो
राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का समापन. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देखी हिंदुस्तान की ताकत. राजपथ पर 25 झांकियों की प्रस्तुति हुई.

11:47AM राजपथ पर जाबांज जवानों का करतब

11:42AM राजपथ पर नागपुर के लोक नृत्य की प्रस्तुति

11:39AM राजपथ पर मंगल यान की थीम पर नृत्य प्रस्तुति

11:35AM राजपथ पर स्कूली बच्चों की नृत्य प्रस्तुति

11:26AM राजपथ पर पंचायती राज मंत्रालय की झांकी

11:20AM राजपथ पर आयुष मंत्रालय की झांकी का प्रदर्शन

11:10AM राजपथ पर गुजरात की झांकी का प्रदर्शन

11:11AM राजपथ पर हरियाणा की झांकी का प्रदर्शन

11:06AM राजपथ पर झारखंड की झांकी का प्रदर्शन

11:02AM राजपथ पर मध्य प्रदेश की झांकी का प्रदर्शन

11:01AM राजपथ पर कर्नाटक की झांकी का प्रदर्शन

Advertisement

10:55AM दिल्ली पुलिस के जवानों ने दी राष्ट्रपति को सलामी

10:52AM CISF के दस्ते ने दी राष्ट्रपति को सलामी

10:51AM ITBP के दस्ते ने दी राष्ट्रपति को सलामी

10:48AM असम राइफल्स के दस्ते ने दी राष्ट्रपति को सलामी

10:43AM पूर्व सैनिकों के दस्ते ने दी राष्ट्रपति को सलामी
पूर्व सैनिकों के दस्ते ने दी राष्ट्रपति को सलामी. तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिक दस्ते में शामिल.

10:37AM भारतीय नौसेना की नारी शक्ति ने दी राष्ट्रपति को सलामी

10:32AM 18 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट ने दी राष्ट्रपति को सलामी

10:27AM महिला अधिकारियों के दस्ते ने दी राष्ट्रपति को सलामी
महिला अधिकारियों के दस्ते ने दी राष्ट्रपति को सलामी. कैप्टन दिव्या अजीत कर रही हैं नेतृत्व.

10:23AM पिनाका मिसाइल ने दी राष्ट्रपति को सलामी

10:21AM टैंक टी 72 ट्राल ने दी राष्ट्रपति को सलामी

10:17AM राजपथ पर परेड शुरू, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ले रहे हैं सलामी

10:09AM नायक नीरज कुमार सिंह को अशोक चक्र
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मरणोपरांत नायक नीरज कुमार सिंह को अशोक चक्र से सम्मानित किया.

10:07AM मेजर मुकुंद वर्दराजन को अशोक चक्र
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मरणोपरांत मेजर मुकुंद वर्दराजन को अशोक चक्र से सम्मानित किया.

10:04AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तिरंगा फहराया

10:00AM राजपथ पर पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राजपथ पर  पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत.

Advertisement

09:56AM राजपथ पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
राजपथ पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत. मिशेल ओबामा भी हैं साथ.

09:50AM सलामी मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सलामी मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का करेंगे स्वागत.

09:44AM अमर जवान ज्योति पर प्रधानमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
अमर जवान ज्योति पर प्रधानमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. तीनों सेना के प्रमुख भी इंडिया गेट पर मौजूद.

09:36AM अमर जवान ज्योति पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शहीदों को श्रद्धांजलि देने अमर जवान ज्योति पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. सेना के तीनों प्रमुख भी इंडिया गेट पर मौजूद.

09:35AM सिडनी वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी कर रहा है भारत
बारिश थमने के बाद मैच शुरू. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी कर रहा है भारत.

09:31AM मणिपुर: इम्फाल में तीन बम धमाका, कोई हताहत नहीं
मणिपुर की राजधानी इम्फाल में कम तीव्रता वाले तीन बम धमाके. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं.

 

09:10AM छत्तीसगढ़: गंगलुर में नक्सली हमला, रेल पटरी उड़ाई
छत्तीसगढ़ के गंगलुर में नक्सलियों का हमला. मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतरे.

09:03AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ऑस्ट्रेलिया के नागिरकों को नेशनल डे की बधाई दी

 

09:00AM दिल्ली: बीजेपी दफ्तर में अमित शाह ने झंडा फहराया
दिल्ली के अशोक रोड स्थित बीजेपी दफ्तर में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने झंडा फहराया.

08:57AM Ind Vs Aus: बारिश की वजह से मैच में देरी
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आज खेले जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच में बारिश की वजह से देरी.

08:45AM आज राजपथ पर 16 राज्यों और 9 मंत्रालयों की झांकी दिखेगी
देश आज मना रहा है 66वां गणतंत्र दिवस. राजपथ पर होने वाले समारोह में इस बार 16 राज्यों और 9 मंत्रालयों की झांकी दिखेगी.

08:30AM दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. दिल्ली में आने और बाहर जाने वाली गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है.

07:50AM किरण बेदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी

 

07:45AM अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी

 

07:15 AM प्रधानमंत्री ने देश को गणतंत्र दिवस की बधाई दी

 

07:10 AM गणतंत्र दिवस की सुबह दिल्ली में बूंदाबांदी
गणतंत्र दिवस की सुबह दिल्ली में बूंदाबांदी

06:35 AM गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल होगा महिला अफसरों का दस्ता
गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल होगा महिला अफसरों का दस्ता

06:00 AM भारत और अमेरिका सिर्फ तीन दिनों में अपने मतभेद खत्म नहीं कर सकते: चीन
भारत और अमेरिका सिर्फ तीन दिनों में अपने मतभेद खत्म नहीं कर सकते: चीन

05:30 AM शीर्ष वैज्ञानिकों ने भारत-अमेरिका न्यूक्लियर डील पर सहमती बनने पर खुशी जताई
शीर्ष वैज्ञानिकों ने भारत-अमेरिका न्यूक्लियर डील पर सहमती बनने पर खुशी जताई

04:40 AM खाने के टेबल पर कश्मीरी डिश के जरिए कश्मीर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी: उमर अब्दुल्ला
खाने के टेबल पर कश्मीरी डिश के जरिए कश्मीर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी: उमर अब्दुल्ला

04:00 AM गणतंत्र दिवस पर फिर दिखेगी स्त्री शक्ति, हरियाणा की बेटी करेगी नौसेना की अगुवाई
गणतंत्र दिवस पर फिर दिखेगी स्त्री शक्ति, हरियाणा की बेटी करेगी नौसेना की अगुवाई

03:30 AM मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की हालत फिर गंभीर
मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की हालत फिर गंभीर

03:00 AM 27 जनवरी को राहुल गांधी दिल्ली में करेंगे रोड शो
27 जनवरी को राहुल गांधी दिल्ली में करेंगे रोड शो

02:40 AM कांग्रेस पार्टी के नेताओं से भी मिलेंगे ओबामा
कांग्रेस पार्टी के नेताओं से भी मिलेंगे ओबामा

02:08 AM चीन अन्य देशों के मुकाबले 40 गुना ज्यादा प्रदूषित
चीन अन्य देशों के मुकाबले 40 गुना ज्यादा प्रदूषित

01:20 AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संबोधन: हर भारतीय को महिलाओं की हिफाजत करने की शपथ लेनी चाहिए...
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संबोधन: हर भारतीय को महिलाओं की हिफाजत करने की शपथ लेनी चाहिए...

12:56 AM भारत और अमेरिका मिलकर भारत में तीन स्मार्ट सिटी बनाएंगे
भारत और अमेरिका मिलकर भारत में तीन स्मार्ट सिटी बनाएंगे

12:12AM आज 12 बजे तक बंद रहेंगे चार मेट्रो स्टेशन
गणतंत्र दिवस के मौके पर आज केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन दोपहर बारह बजे तक पूरी तरह से बंद रहेंगे. इसके अलावा रेस कोर्स और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन सुबह पौने 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. बारहखंबा मेट्रो स्टेशन से इंद्रप्रस्थ के बीच सुबह 10.45 बजे से 11.45 बजे तक मेट्रो सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी.

12:01AM 66वें गणतंत्र के सुपर मेहमान बनेंगे बराक ओबामा
लोकतंत्र के सबसे बड़े समारोह के सुपर मेहमान बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा. आज भारत के 66वें गणतंत्र दिवस से मौके पर सुपर मेहमान के लिए राजपथ तैयार है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की डिनर पार्टी में भी बंधा समां.

12:00AM सभी को 66वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Advertisement
Advertisement