scorecardresearch
 

18 मई 2014: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

11:45PM मोदी ने नेपाल के राष्‍ट्रपति, पीएम का शुक्रिया अदा किया
भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के राष्‍ट्रपति राम बरन यादव, पीएम सुशील कोइराला और पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई का शुक्रिया अदा किया. मोदी ने ट्वीट कर नेपाल को भारत का पुराना साथी बताया.

 

10:45PM मोदी ने चंद्रशेखर राव को दी बधाई, शपथ-ग्रहण समारोह के लिए दिया न्‍योता
भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना राष्‍ट्र समिति के अध्‍यक्ष चंद्रशेखर राव को दी जीत की बधाई, पीएम के शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए भी बुलाया.

10:38 PM गाजियाबाद में 18 साल के लड़के को मारा चाकू
गाजियाबाद के विजयनगर में 18 साल के लड़के को किसी ने चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की उसके दोस्तों से किसी बात पर कहा-सुनी हुई थी.

Advertisement

10:15 PM मैंने परिवर्तन की जमीन तैयार की: योगगुरु रामदेव
योगगुरु रामदेव ने आजतक से कहा कि उन्‍होंने ही देश में परिवर्तन की जमीन तैयार की. रामदेव ने विश्‍वास जताया कि नरेंद्र मोदी देश का काला धन वापस लाने का वादा जरूर पूरा करेंगे. उन्‍होंने कहा कि राजनीतिक इच्‍छाशक्ति की कमी के कारण ही अब तक काला धन देश नहीं आ सका.

09:44PM हार के बाद कोई बहाना नहीं: श्रीप्रकाश जायसवाल
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि जनता ने किसी एक पार्टी को स्‍पष्‍ट जनादेश दिया है, इसका हम स्‍वागत करते हैं. उन्‍होंने कहा, 'मैंने पार्टी को चेतावनी दी थी क्‍योंकि जनता से कई वादे किए गए थे. पार्टी को हार के बाद कोई बहाना नहीं बनाना चाहिए और  जनता से किए वादे पूरे किए जाने चाहिए थे.'

09:10PM नबाम तुकी बने अरुणाचल के नए सीएम
नबाम तुकी ने अरुणाचल प्रदेश के सीएम की शपथ ली है.

08:30PM दामाद जी जाएंगे जेल: उमा भारती
 बीजेपी नेता उमा भारती ने प्रियंका वाड्रा पर फिर साधा निशाना, आजतक से सीधी बात में कहा- प्रियंका के पति वाड्रा की होगी जांच, जेल जाएंगे दामादजी

07:40PM मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने राष्‍ट्रपति को सौंपी नवनिर्वाचित सांसदों की सूची
मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त वी एस संपत ने इस बार लोकसभा चुनाव में जीते सांसदों की सूची राष्‍ट्रपति को सौंप दी है.

Advertisement

07:15PM दिल्‍ली में सरकार बनाने का सवाल नहीं: AAP
आम आदमी पार्टी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि दिल्‍ली में दोबारा सरकार बनाने का सवाल ही नहीं है. पार्टी दिल्‍ली में दोबारा चुनाव चाहती है.

 

07:00PM JDU के पास बहुमत नहीं, विधायकों को दिए जा रहे प्रलोभन: बीजेपी
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि जेडी(यू) सरकार के पास अपना बहुमत नहीं है. जोड़-तोड़ कर किसी तरह सरकार चलाई जा रही है. विकास के काम पूरी तरह ठप्‍प हो गए हैं. सीएम के इस्‍तीफे के बाद राजनीतिक अस्थिरता की हालत पैदा हो गई है. जेडी(यू) में विद्रोह की स्थिति पैदा हो गई है. विधायकों की खरीद-फरोख्‍त की कोशिश की जा रही है. उन्‍हें प्रलोभन दिए जा रहे हैं.' सुशील मोदी सहित कई बीजेपी नेता आज राजभवन जाकर राज्‍यपाल से मिले हैं.

06:40PM राष्‍ट्रपति ने तत्‍काल प्रभाव से 15वीं लोकसभा भंग की

06:25PM राज्‍यपाल से मिले बिहार BJP के नेता
बिहार में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के को लेकर बीजेपी नेता राज्यपाल डी.वाई.पाटिल से मिले हैं. बीजेपी नेताओं ने राज्‍यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

06:20PM नीतीश को मनाने के लिए धरने पर बैठे JDU विधायक

06:16PM पटना में JDU विधायक दल की बैठक खत्‍म

Advertisement

06:10PM दोबारा सीएम बनने से नीतीश का इनकार
नीतीश कुमार ने फिर से सीएम पद लेने से इनकार कर दिया है. पटना में नीतीश की पार्टी जेडी(यू) के विधायकों की बैठक हो रही है.

05:50PM चेन्‍नई में TVTN की टीम पर डीएमके कार्यकर्ताओं का हमला
चेन्‍नई में टीवी टुडे नेटवर्क की टीम पर डीएमके कार्यकर्ताओं ने किया हमला. डीएमके कार्यकर्ताओं ने कैमरामैन को पीटा.

05:30PM जेडी(यू) विधायकों की बैठक में नीतीश के पक्ष में नारेबाजी
पटना में जेडी(यू) विधायकों की बैठक जारी है. इस बैठक में सीएम पद से इस्‍तीफा देने वाले नीतीश कुमार के पक्ष में पार्टी के विधायकों ने नारेबाजी की है. विधायकों की मांग है कि नीतीश को सीएम बने रहना चाहिए.

05:20PM राजौरी के केरी सेक्‍टर में ब्‍लास्‍ट, सेना के दो जवान जख्‍मी
जम्‍मू में राजौरी के केरी सेक्‍टर में ब्‍लास्‍ट, सेना के दो जवान जख्‍मी हुए. अस्‍पताल में भर्ती कराए गए घायल जवान, हालत खतरे से बाहर.

05:15PM 20 मई को मणिनगर में रैली करेंगे नरेंद्र मोदी
देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को मणिनगर में रैली करेंगे. मणिनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे मोदी. रात आठ बजे होगी रैली.

05:00PM नई सरकार के गठन में कोई दखल नहीं: RSS
आरएसएस के प्रवक्‍ता राम माधव ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र में नई सरकार के गठन में संघ का कोई दखल नहीं. अब दोबारा संगठन के काम में जुटेंगे. जन-जन को जागरुक करना हमारा काम था.

Advertisement

04:40PM जेडी(यू)-आरजेडी गठबंधन के पक्ष में हैं राजद सांसद पप्‍पू यादव
राजद के नवनिर्वाचित सांसद पप्‍पू यादव बिहार में जेडी(यू)-आरजेडी गठबंधन के पक्ष में हैं. उन्‍होंने इस गठबंधन का समर्थन करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को इस गठबंधन का सीएम होना चाहिए. अगर नीतीश राजी नहीं होते हैं तो पिछड़ी जाति से ताल्‍लुक रखने वाले किसी नेता को सीएम बनाना चाहिए.

04:35PM राजनाथ सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे अमित शाह
राजनाथ सिंह के घर चल रही है बीजेपी के आला नेताओं की बैठक.

04:30PM करुणानिधि के घर के बाहर स्‍टालिन समर्थकों का विरोध-प्रदर्शन
डीएमके प्रमुख करुणानिधि के घर के बाहर स्‍टालिन समर्थकों का विरोध-प्रदर्शन. पार्टी कोषाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देने के स्‍टालिन के फैसले का विरोध कर रहे हैं समर्थक.

04:21PM मोदी से मिलने पहुंचे रामविलास पासवान
लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान अौर उनके बेटे चिराग पासवान भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने नई दिल्‍ली स्थित गुजरात भवन पहुंचे हैं.

04:17PM जेटली ने रामदेव की तुलना गांधी और जेपी से की
अरुण जेटली ने रामदेव की तुलना गांधी और जेपी से की, जेटली ने कहा कि रामदेव ने कराया सत्ता परिवर्तन. उन्होंने रामदेव की तारीफ करते हुए कहा कि योगगुरु ने जेपी की तरह ही त्याग किया है.

03:32 PM मुलायम ने चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए कल बैठक बुलाई
सभी पार्टी पदाधिकारी और हारे हुए उम्मीदवार रहेंगे मौजूद, अखिलेश यादव भी पहुंचेंगे

Advertisement

03:00PM महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी होगा कांग्रेस का सफायाः गोपाल शेट्टी
उत्तर मुंबई से बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा, 'मैं उन वोटरों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कांग्रेस को ये दिन दिखाया. अभी महाराष्ट्र के लोगों का सरकार के प्रति आधा गुस्सा सामने आया है. 4 महीने बाद महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों में बचा हुआ आधा गुस्सा दिखेगा और विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस का सफाया होगा.'

02:51PM आरजेडी के 3 विधायकों ने इस्तीफा दिया
आरजेडी के 3 विधायकों ने इस्तीफा दिया. तीनों ने अपना इस्तीफा स्पीकर को सौंपा. वो पहले ही आरजेडी से अलग हो चुके थे लेकिन टेक्निकली आरजेडी विधायक थे. सम्राट चौधरी, जावेद इकबाल और राम लखन ने दिया इस्तीफा.

02:37PM दिल्लीः DMRC ने मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की रिचार्ज वैल्यू बढ़ाई
दिल्लीः डीएमआरसी ने मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की रिचार्ज वैल्यू बढ़ाई. अब यात्रियों को स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करवाने के लिए कम से कम 200 रुपये खर्चने होंगे. पहले 100 रुपये में स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराया जा सकता था. डीएमआरसी ने स्मार्ट कार्ड के रिफंड चार्ज को भी 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है.

02:12AM मोदी और आडवाणी की करीब 50 मिनट तक चली बैठक
दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे देश के होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. आडवाणी के आवास पर दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक मीटिंग हुई.

Advertisement

01:33PM स्टालिन ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया
डीएमके नेता एमके स्टालिन ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया, हार की जिम्मेदारी लेते हुए स्टालिन ने सौंपा इस्तीफा.

01:30PM शरद यादव के खिलाफ जेडीयू कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन. जब शरद यादव मुख्यमंत्री आवास में घुस रहे थे तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका घेराव किया. इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो भी हो रहा है वो शरद यादव के कहने पर ही हो रहा है.

01:24PM मैं नहीं हूं बिहार के मुख्यमंत्री पद का दावेदारः नरेंद्र सिंह
जेडीयू नेता नरेंद्र सिंह ने कहा कि वो मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि पार्टी में किसी तरह की बगावत नहीं है. नरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहें.

01:10PM दिल्लीः लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे नरेंद्र मोदी
दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

01:03PM नीतीश कुमार के समर्थन में प्रदर्शन, इस्तीफा वापसी की मांग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद नालंदा में जेडीयू कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है. ये लोग नीतीश कुमार से इस्तीफा वापसी की मांग कर रहे हैं, रविवार को बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा के पास छात्र समागम के कार्यकर्ता अपनी छाती पीट-पीट कर मुख्यमंत्री से इस्तीफा वापसी की मांग कर रहे हैं.

12:56PM अखिलेश यादव के इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं: आजम खान
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा कि अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की नाकामियों की कीमत यूपी में सपा को चुकानी पड़ी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को ध्रुवीकरण का फायदा मिला.

12:41PM हमारी किसी से कोई बात नहीं हुईः लालू
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये जेडीयू का अंदरूनी मामला है. आरजेडी का जेडीयू के साथ आने की खबर का कोई आधार नहीं है. कल हम पार्टी की बैठक करेंगे. मेरी शरद यादव से कोई बात नहीं हुई है.

12:25 PM करारी हार के बाद इस्तीफा दें अखिलेश: कलराज मिश्र

11:58 AM उत्तराखंड: सरकार बचाने के लिए हरीश रावत की कवायद
सतपाल महाराज और बहुगुणा कैंप के 11 विधायकों को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा

11:37AM हम चाहते हैं नीतीश बने रहें CM: विजय कुमार चौधरी
जेडीयू के नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने रहें, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

11:27AM आनंदी बेन बन सकती हैं गुजरात की मुख्यमंत्री
आनंदी बेन बन सकती हैं गुजरात की मुख्यमंत्री. राजस्व मंत्री हैं आनंदी बेन. मुख्यमंत्री पद के लिए 21 मई को हो सकता है फैसला.

10:56AM शरद यादव ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कांग्रेस नेतृत्व के साथ बातचीत की और समझा जाता है कि उन्हें नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में नई सरकार के गठन में समर्थन का भरोसा मिल गया है. बिहार में 243 सदस्यों वाली विधानसभा में जेडीयू के 115 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के चार सदस्य नीतीश सरकार को समर्थन दे रहे हैं.

10:18AM सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं नीतीश कुमारः गिरिराज
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के इस्तीफे पर टिप्पणी देते हुए कहा कि वो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. सत्ता के भूखे हैं नीतीश कुमार.

10:04AM बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिला नया आवास
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिला नया आवास. मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे नीतीश कुमार. शनिवार को नीतीश ने दिया था अपने पद से इस्तीफा.

09:53AM AAP को सरकार बनाने के लिए नहीं भेजा प्रस्तावः लवली
कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली ने कहा, हमने आम आदमी पार्टी को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है और हम इस बारे में सोच भी नहीं रहे हैं. इस मामले में कोई चर्चा नहीं हुई है.

09:17AM शाम को 4 बजे पार्टी विधायकों के साथ शरद यादव करेंगे बैठक
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, हम शाम को 4 बजे विधायकों के साथ बैठक करेंगे और पार्टी का अगला लीडर कौन होगा इस पर फैसला करेंगे.

08:56AM बेनगाजीः संघर्ष में 79 लोग मारे गए, 141 घायल
पूर्वी लीबिया में विद्रोही पूर्व सैन्य अधिकारी से सम्बद्ध सशस्त्र समूहों और इस्लामी मिलीशिया के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 79 लोग मारे गए हैं और 141 अन्य घायल हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. अधिकारी अब्दुल्ला अल-फितौरी ने बेनगाजी में शुक्रवार को हुई इस संघर्ष की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि घायलों को इलाके में स्थित पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. शुरू में मृतकों की संख्या 37 और घायलों की 139 बतायी गई थी.

08:50AM कांग्रेस ने AAP को फिर दिया प्रस्तावः सूत्र
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने फिर दिया प्रस्ताव. आम आदमी पार्टी प्रस्ताव पर कर रही है विचार.

08:46AM किरण बेदी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर साधा निशाना
किरण बेदी ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर साथा निशाना. ट्वीट किया, 'इससे पहले सत्ता में रही पार्टी सरकार बनाने के लिए थर्ड फ्रंट के साथ हाथ मिलाने की सोच रही थी. क्या अब वो विपक्ष में बैठने के लिए थर्ड फ्रंट के साथ हाथ मिला सकते हैं?'

08:30AM मोदी से मिलने येदियुरप्पा, नड्डा पहुंचे गुजरात भवन
गुजरात भवन में नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान और येदियुरप्पा. अमित शाह भी पहुंचे गुजरात भवन.

06:10AM सुमात्रा के पास 6.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके
इंडोनेशियाई द्वीप सुमात्रा के पास आज 6.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन अभी सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र तटवर्ती शहर बांदा असेह से 300 किलोमीटर दूर समुद्र में नौ किलोमीटर की गहराई में स्थित था. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप भारतीय समयानुसार 6:30 बजे आया. 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी में 17,0000 लोग मारे गए थे, जिसमें अधिकतर लोग बांदा असेह के थे.

05:10AM दिल्लीः पहाड़गंज के बसंत रोड रेलवे कॉलोनी में मिली युवक की लाश
शनिवार को उस वक्त पहाड़गंज के बसंत रोड रेलवे कॉलोनी में अफरातफरी मच गई, जब ब्लॉक नंबर-196 टाइप-2 के नीचे एक युवक की लाश मिली जो की खून से सनी हुई थी. जिस युवक की लाश मिली है उसका नाम पप्पन बताया गया है. आस-पास के लोगों का कहना है कि यहां पर सट्टे का बड़ा गिरोह चलता है, जिसको कुछ गुंडे चलाते हैं. इसी डर से लोगों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया. दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

04:05AM नोएडाः सेक्टर 63 में सागर इंडस्ट्रीज में लगी आग
नोएडा के सेक्टर-63 में सागर इंडस्ट्रीज नाम की एक वॉटर जग बनाने वाली कंपनी में अचानक से आग लग गई. कंपनी में काम कर रहे लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियों आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन केमिकल होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया गया है. वहीं आग को ज्यादा बढ़ते देख गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा से दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया. फिलहाल इस हादसे में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं मिली है.

1:24AM तुर्की खान हादसे में मरने वालों की संख्या 301 पहुंची
तुर्की की कोयला खदान में इस सप्ताह हुए भयानक हादसे का बचाव कार्य समाप्त करने की घोषणा करते हुए सरकार ने बताया कि खान के भीतर फंसे हुए अंतिम दो लोगों के शव भी निकाल लिए गए हैं और मृतकों की संख्या 301 हो गयी है.

1:21AM चुनाव परिणाम का विश्लेषण करेगी SAD की कोर समिति
सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राज्य में लोकसभा चुनाव के परिणामों के विश्लेषण के लिए तीन सदस्यीय समिति बनायी. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के आवास पर शाम दो घंटे तक चली शिअद को कोर समिति की बैठक इस संबंध में फैसला लिया गया.

12:11AM चुनावों में हार को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की
महाराष्ट्र में एनडीए के हाथों करारी शिकस्त खाने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया.

12:10AM 2002 अक्षरधाम हमला: 11 साल के बाद रिहा हुए चार दोषी
उच्चतम न्यायालय द्वारा 2002 अक्षरधाम मंदिर आतंकवादी हमले के सभी छह दोषियों को बरी किए जाने के बाद 11 साल से जेल में बंद चार लोगों को साबरमती केन्द्रीय कारागार से रिहा किया गया.

Advertisement
Advertisement