बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने कांग्रेस की स्टार प्रचारक रहीं प्रियंका वाड्रा पर फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों की जांच होगी और दामाद जी जेल जाएंगे.
'आज तक' के कार्यक्रम 'सीधी बात' में उमा भारती ने कहा, 'हम बदले की भावना से काम नहीं करेंगे लेकिन जमीन सौदों की जांच होगी. राजस्थान में लैंड डील की जांच हो रही है. कानून अपना काम करेगा. अगर वाड्रा दोषी पाए गए तो जेल जाएंगे.'
मोदी की तारीफ
भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उमा ने कहा कि मोदी ने अपने काम से लोगों को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि मोदी को नापसंद करने वाले गुजरात तारीफ कर रहे थे. उमा ने कहा, 'मोदी ने गुजरात में सुशासन दिया. गुजरात के विकास ने मोदी पर मेरी भी राय बदल दी. चुनाव प्रचार के दौरान हर तरफ मोदी का नाम गूंजा. मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा ही नहीं था.'
बीजेपी नेता ने कहा कि अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी में बहुत बड़ा फर्क है. उन्होंने कहा, 'ओबामा केवल बोल कर जनता को प्रभावित करते हैं जबकि मोदी ने अपने काम से लोगों को प्रभावित किया है. मोदी ने झूठी मार्केटिंग नहीं की है.
'राम मंदिर के लिए जान दे दूंगी'
इस बार झांसी सीट से लोकसभा के लिए चुनी गईं उमा ने कहा कि हिंदुत्ववादी विकास के समर्थक हैं. बीजेपी शासित राज्यों में बहुत विकास हुआ है. उन्होंने कहा, 'मैं राम मंदिर के लिए जान दे सकती हूं. राम मंदिर का एजेंडा बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल रहा है, लेकिन इस बारे में कोई भी फैसला एनडीए की आगामी सरकार करेगी.'
बीजेपी को कार्यकर्ता है पावर सेंटर
लाल कृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज सरीखे पार्टी के सीनियर नेताओं की मोदी से नाराजगी की खबरों से इनकार करते हुए कहा कि आडवाणी-मोदी का रिश्ता पिता-पुत्र जैसा है. उन्होंने कहा, 'मैं सुषमा स्वराज की प्रशंसक हूं. बीजेपी में कोई शख्स पावर सेंटर नहीं, बल्कि पार्टी का कार्यकर्ता पावर सेंटर होता है.'
बीते 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे के दिन को अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन बताते हुए उमा ने कहा कि देश में हर तरफ के प्रयोग हुए. नेहरू और इंदिरा गांधी समाजवादी विचारधारा के थे. लेकिन, 16 मई को 66 साल बाद देश को नई आजादी मिली.