11:40 PM हमने फेसबुक पर वाड्रा के पोस्ट को आधार बनाकर उनका नाम नो फ्रिस्किंग लिस्ट से हटा दिया: महेश शर्मा
11:20 PM जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाक कर रहा है फायरिंग, भारत भी दे रहा है जवाब
11:00 PM RLSP ने BJP नेता भूपेंद्र यादव के साथ बैठक में 12 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय किए
RLSP ने BJP नेता भूपेंद्र यादव के साथ बैठक में 12 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय किए
10:45 PM मोदी कभी RSS के खिलाफ नहीं जा सकते: राहुल गांधी
10:30 PM आरएसएस और दाऊद में कोई फर्क नहीं: कांग्रेस
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने आर एस एस की तुलना दाऊद इब्राहिम के करते हुए कहा कि दोनो की गतिविधियां एक जैसी हैं.
10:15 PM यह साल भारत-श्रीलंका मैत्री के लिए शानदार रहा है: नरेंद्र मोदी
यह साल भारत-श्रीलंका मैत्री के लिए शानदार रहा है, हम श्रीलंका को हरसंभव सहयोग देते रहेंगे: नरेंद्र मोदी
09:52 PM दिल्ली से वाराणसी जाने वाली शिव गंगा एक्सप्रेस में आतंकवादी होने की सूचना, ट्रेन रोकी
09:40 PM बिहार के रोहतास में 125 किलोग्राम गांजा बरामद
09:30 PM दिल्ली में डेंगू से एक और मौत, 14 साल के लड़के की मौत
09:20 PM वर्धमान: TMC और CPM के कार्यकर्ताओं में झड़प
09:14 PM बिहार चुनाव को लेकर अमित शाह के घर बैठक, सुशील मोदी, गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान मौजूद
Bhupendra Yadav, Giriraj Singh, Dharmendra Pradhan & Sushil Modi arrived at Amit Shah's residence in Delhi. pic.twitter.com/p8dhHrYIIn
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
09:06 PM हाफिज ने दी लश्कर के आतंकियों को ट्रेनिंग, आर्मी कैंप और आम नागरिक हैं निशाने पर
08:57 PM भारत को निशाना बनाने की फिराक में सईद, तैयार की आतंकियों की फौज
08:50 PM NGT ने DUSU को दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्टर चिपकाने की नहीं दी इजाजत
NGT ने DUSU को दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्टर चिपकाने की नहीं दी इजाजत
08:43 PM IPS अफसर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में FIR दर्ज
08:33 PM पाकिस्तानी गोलीबारी का भारतीय सेना ने दिया जवाब, एक पाकिस्तानी जवान मारा गया
पाकिस्तानी गोलीबारी का भारतीय सेना ने दिया जवाब, एक पाकिस्तानी जवान मारा गया
08:30 PM एमपी: सुमित्रा महाजन सहित 8 सांसदों के चुनावी खर्च ब्योरे में गड़बड़ी
मध्य प्रदेश के आठ सांसदों द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए गए चुनाव खर्च ब्योरे में गड़बड़ी सामने आई. इसमें लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी शामिल हैं. यह खुलासा नेशनल इलेक्शन वॉच द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट से हुआ है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकृत राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार, राजनीतिक दल को चुनाव के 90 दिन और उम्मीदवार को 30 दिनों के भीतर चुनाव खर्च का ब्योरा पेश करना होता है. वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के बारे में राजनीतिक दल और सांसदों ने जो ब्योरा दिया है, उसका इलेक्शन वॉच ने विश्लेषण किया. विश्लेषण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है. इनमें आठ सांसद मध्य प्रदेश से हैं.
08:26 PM अवैध पंडाल बनवाने वाले नेताओं के नाम बताएं: HC
बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र में सभी नगर निकायों को नौ अकटूबर तक हलफनामा दाखिल कर उन नेताओं के नामों का खुलासा करने का निर्देश दिया है जो कल से शुरू हो रहे गणेश चतुर्थी त्योहार के लिए बगैर इजाजत के पंडाल खड़े करने में शामिल हैं. सामाजिक कार्यकर्ता महेश बेदकर और अन्य की कुछ जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अभय ओका की अध्यक्षता वाली पीठ ने नगर निकायों से ऐसे अवैध पंडालों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.
08:19 PM डेंगू से निपटने को अस्पतालों को डॉक्टरों, नर्सों की भर्ती करने का निर्देश
दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू मरीजों की बड़ी संख्या आज भी कायम रही. दिल्ली सरकार ने सभी मेडिकल संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द बिस्तरों की संख्या बढ़ाएं और हालात से निपटने के लिए डॉक्टरों और नर्सों की भर्ती करें. ज्यादातर अस्पतालों में डेंगू मरीज बड़ी संख्या में भर्ती हैं.
08:17 PM आरएलएसपी और बीजेपी की मीटिंग खत्म
आएलएसपी और बीजेपी के बीच दिल्ली में भूपेंद्र यादव के घर पर हो रही बैठक खत्म हो गई. इस बैठक में उपेंद्र कुशवाहा, अश्विनी चौबे भी शामिल थे.
08:09 PM अपने सहयोगियों से WhatsApp से संपर्क में रहता था गैंगेस्टर बवाना
दिल्ली पुलिस ने एक अदालत को बताया कि कथित गैंगेस्टर नीरज बवाना ने अपने गिरोह के सदस्यों से संपर्क में रहने के लिए सोशल नेटवर्किंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किया. बवाना और पूर्व विधायक रामबीर शौकीन सहित नौ लोगों के खिलाफ दाखिल आरोपपत्र में दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ ने कहा है कि बवाना ने अपने इकबालिया बयान में इस बात का खुलासा किया है कि उसका गिरोह व्यापारियों से जबरन वसूली करता था और अन्य अपराध करता था.
08:06 PM सोनभ्रद में प्रेमी युगल के शव बरामद
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के अनपरा क्षेत्र में एक प्रेमी युगल के शव बरामद किए गए. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र के सगनरा गांव में एक खण्डहर में 32 वर्षीय सुदर्शन और 28 वर्षीय संतरा नाम की लड़की के शव आज बरामद किए गए . वे दोनों पिछले रविवार से लापता थे. ग्रामीणों के मुताबिक सुदर्शन तथा संतरा के बीच प्रेम संबंध थे. लेकिन रिश्ते में चाचा-भतीजी होने के कारण परिजन तथा समाज के अन्य लोग इस रिश्ते के लिये कतई तैयार नहीं थे.
08:03 PM पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेंगे कैरेबियाई खिलाड़ी
क्रिस गेल, कीरन पोलार्ड, ड्वायन ब्रावो जैसे धुरंधर कैरेबियाई खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के पहले संस्करण में दिखाई देंगे. फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 लीग टूर्नामेंट पीएसएल का पहला संस्करण दोहा में अगले वर्ष फरवरी में आयोजित होगा. समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, वेस्टइंडीज के डारेन सैमी और सुनील नारायण इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ओवैश शाह के साथ पीएसएल के ड्राफ्ट पूल में नजर आएंगे.
08:02 PM ओलम्पिक-2024 की मेजबानी की रेस में हैं 5 शहर
अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को ओलम्पिक खेलों-2024 की मेजबानी के लिए पांच दावेदार होने की घोषणा की. समयावधि के भीतर दावेदारी का आवेदन करने वाले ये पांचों शहर अब ओलम्पिक की रेस में आ गए हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ये पांच शहर हैं, बुडापेस्ट (हंगरी), हैम्बर्ग (जर्मनी), लॉस एंजेलिस (अमेरिका), पेरिस (फ्रांस) और रोम (इटली).
08:00 PM दिल्ली की हार की चुभन को दबा नहीं पा रहे मोदीजी: भारती
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने बुधवार को कहा कि मोदीजी जबसे दिल्ली हारे हैं तबसे उनके दिन में गहरी चुभन है. उस चुभन को वो दबा नहीं पा रहे हैं.
07:56 PM गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में कल बाजार बंद रहेंगे
गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में कल यहां बंबई शेयर बाजार (बीएसई), नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई), विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और सभी प्रमुख जिंस बाजार बंद रहेंगे.
07:55 PM साइना ने अपना रैकेट प्रधानमंत्री को तोहफे में दिया
दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के अग्रिम तोहफे के तौर पर आज अपना रैकेट दिया जिसके साथ वह बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थी. मोदी कल 65 बरस के हो जाएंगे. पच्चीस साल की साइना ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलकर काफी खुश हैं.
07:53 PM तास्किन अहमद चोटिल, भारत दौरे से बाहर
बांग्लादेश ए के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत ए के खिलाफ बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. वह आज बेंगलुरु में एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में भारत ए की 96 रन की जीत के दौरान चोटिल हो गये. तास्किन की जगह कामरूल इस्लाम रब्बी को टीम में शामिल किया गया है. तास्किन ने आज केवल पांच ओवर का एक स्पैल किया और 46 रन देकर एक विकेट लिया. तेईस वर्षीय रब्बी ने अब तक लिस्ट ए के 11 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15 विकेट लिये हैं.
07:50 PM रामदेव ने पूरे देश में गौवध पर रोक की मांग की
कुछ राज्यों में गौमांस की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर मचे बवाल के बीच योग गुरू रामदेव ने आज पूरे देश में गौवध पर प्रतिबंध की मांग करते हुए गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिए जाने की मांग की. रामदेव ने उन लोगों की निंदा की जो विभिन्न आधार पर गौमांस के उपभोग को सही ठहरा रहे हैं.
07:41 PM जब भी पुलिसवालों को जरूरत पड़े, मैं 24 घंटे हाजिर हूं: सोमनाथ भारती
Jab bhi inko zaroorat pade, mai 24 hours available hun, na mujhe khaane ki chinta hai na sone ki chinta hai: Somnath Bharti
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
07:41 PM 19 सितंबर को मांझी करेंगे अपने प्रत्याशियों का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पूर्व सीएम जीतनराम मांझी अपने प्रत्याशियों का ऐलान 19 सितंबर को करेंगे.
07:38 PM आईओ दिल्ली के बाहर हैं, इसलिए अब मैं जा रहा हूं: सोमनाथ भारती
I had come to join probe, got to know that Investigating officer is out of Delhi, so I'm going back: Somnath Bharti pic.twitter.com/mUFR3lvbAd
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
07:36 PM अफगानिस्तान में 24 घंटे में 145 आतंकवादी मारे गए
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान सेना ने 145 आतंकवादियों को मार गिराया है. खामा प्रेस के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों के खिलाफ काबुल, पकटिया, कंधार, उरुजगन, फराह, बदघिस और हेरात प्रांतों में अभियान चलाया गया है. बयान में कहा गया है कि अभियान के दौरान छह सैनिकों की भी मौत हुई है.
07:30 PM राज्यपाल ने मुक्ति संग्राम दिवस पर मराठवाड़ा के लोगों को बधाई दी
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस की पूर्व संध्या पर आज महाराष्ट्र के लोगों को बधाई दी. अपने बधाई संदेश में राव ने कहा, भारत 15 अगस्त, 1947 को आजाद हो गया लेकिन पुराने हैदराबाद के लोग, जिनमें महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के लोग भी शामिल थे, को निजाम के शासन से आजादी पाने के लिए 13 महीने, दो दिन और इंतजार करना पड़ा.
07:19 PM जयवर्धने को बल्लेबाजी सलाहकार बनाना बुद्धिमत्तापूर्ण: बेल
इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल का मानना है कि श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त करने से भारतीय उप-महाद्वीप में इंग्लैंड के प्रदर्शन में सुधार आएगा. जयवर्धने अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला से इंग्लैंड से जुड़ जाएंगे.
07:15 PM तीन दिवसीय दक्षेस उत्सव दस अक्टूबर से जयपुर में
तीन दिवसीय दक्षेस सूफी उत्सव 10 से 12 अक्टूबर तक जयपुर में होगा. फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर फोसवाल की विज्ञप्ति के अनुसार उत्सव तीसरे संस्करण में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका से 50 से अधिक सूफी विद्वान, 40 कवि एवं बडी संख्या में कलाकार भाग लेंगे.
07:14 PM मनप्रीत कौर ने रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया
राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 55वें संस्करण में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करते हुए शॉट पुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर ने बुधवार को रियो ओलम्पिक-2016 के लिए क्वालीफाई कर लिया. मनप्रीत ने सर्वाधिक 17.96 मीटर दूरी हासिल की और 1997 में हरबंश कौर द्वारा स्थापित 17.43 मीटर के पूर्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. मनप्रीत ने स्पर्धा के बाद पत्रकारों से कहा, "मेरे दिमाग में ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने की बात पहले से थी और इसलिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहती थी."
07:13 PM भरपूर प्रतिभा संपन्न टीम है केरला ब्लास्टर्स: तेंदुलकर
दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर्स काफी प्रतिभा संपन्न टीम है. उल्लेखनीय है कि तेंदुलकर केरला ब्लास्टर्स के सह-मालिक हैं. केरला ब्लास्टर्स ने पिछले वर्ष हुए आईएसएल के पहले संस्करण शानदार प्रदर्शन किया और वो उपविजेता रही.
07:10 PM उभरती अर्थव्यवस्थाओं में घटेगा पूंजी प्रवाह: विश्व बैंक
विश्व बैंक ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा आने वाले समय में मौद्रिक नीति में की जा रही सख्ती के दौरान उभरती अर्थव्यवस्थाओं में पूंजी प्रवाह में काफी गिरावट आ सकती है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने फेड की मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले विश्व बैंक द्वारा जारी एक नए शोध पत्र के हवाले से कहा कि यदि मौद्रिक नीति सख्त करने के दौरान दीर्घावधि यील्ड बढ़ता है, जैसा कि 2013 में फेडरल द्वारा दी जा रही राहत पैकेज घटाने के दौरान हुआ था, तो उभरती अर्थव्यवस्थाओं में पूंजी प्रवाह में अत्यधिक गिरावट आएगी.
07:05 PM 17 को मोदी सरकार की उपलब्धियों पर एग्जीबिशन
17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिवस पर दोपहर साढ़े 12 बजे चांदनी चौक के टाउन हॉल में मोदी सरकार की उपलब्धियों पर एक एग्जीबिशन आयोजित की जाएगी. इसके अलावा यहां एक आई डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा.
06:52 PM आरएलएसपी और बीजेपी नेताओं की मीटिंग शुरू
आरएलएसपी और बीजेपी नेताओं की मीटिंग दिल्ली में भूपेंद्र यादव के घर में शुरू हो गई.
06:50 PM सरकार ने 150 से अधिक आईआरएस को कर आयकर आयुक्त बनाया
करदाताओं की शिकायतों के निपटान और कारोबार सुगमता सुनिश्चित करने के मकसद से सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत भारतीय राजस्व सेवा के 150 से अधिक अधिकारियों को पदोन्नत कर आयकर आयुक्त बनाया है.
06:45 PM पूर्वी इंडोनेशिया में शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं
पूर्वी इंडोनेशिया में आज 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया लेकिन सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. भूकंप से तत्काल किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली.
06:43 PM DU छात्रा के साथ छेड़खानी, ट्रैफिक कांस्टेबल अरेस्ट
DU छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में बुधवार को ट्रैफिक कांस्टेबल अनिल कुमार को गांधी नगर से गिरफ्तार कर लिया गया. छेड़छाड़ की यह घटना 15 सितंबर को हुई थी.
06:40 PM लीबिया के सिरते से दो भारतीयों का अपहरण
युद्ध से जर्जर लीबिया के सिरते में बुधवार को दो भारतीयों का अपहरण हो गया. इसकी पुष्टि विदेश मंत्रालय ने की है.
06:34 PM पीएम मोदी से मिलीं सायना नेहवाल
Delhi: Saina Nehwal meets PM Narendra Modi (Source: PMO) pic.twitter.com/dkBSw2aOVR
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
06:31 PM एक्सिम बैंक के सस्ते ऋण को मंजूरी
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को एक्सिम बैंक द्वारा सस्ता ऋण दिए जाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, ताकि भारतीय कंपनियां वैश्विक अवसंरचना परियोजनाओं में बोली लगाने के लिए अधिकाधिक प्रतिस्पर्धी बन सकें. सीसीईए की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "मंत्रिमंडल ने भारतीय कंपनियों के लिए एक्सिम बैंक से सस्ता ऋण की सहायता की मंजूरी दे दी, ताकि वे कंपनियां अवसंरचना परियोजनाओं को ठेका हासिल करने में वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकें."
06:30 PM FTII गतिरोध: बीजेपी नेता माधव भंडारी ने छात्रों से बातचीत की
पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में पिछले 97 दिन से जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिहाज से भाजपा के वरिष्ठ नेता माधव भंडारी ने आज छात्र प्रतिनिधियों से अनौपचारिक बातचीत की. गजेन्द्र चौहान को संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त करने के सरकारी फैसले के खिलाफ यहां के तीन छात्र अब भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.
06:25 PM बिहार चुनाव: प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 12 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य बुधवार से प्रारंभ हो गया. राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आऱ लक्ष्मणन ने यहां बुधवार को बताया कि पांच चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के लिए बुधवार से उम्मीदवार नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकते हैं. पहले चरण के तहत राज्य विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 49 सीटों के लिए 12 अक्टूबर को मतदान होना है.
06:24 PM मैं हाईकोर्ट से मामले की सीबीआई जांच की अपील करूंगा: अमिताभ ठाकुर
I welcome CJM's decision. But I dont have much faith in local police. Will approach HC for CBI inquiry: Amitabh Thakur
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
06:20 PM उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा: अमिताभ ठाकुर
I hope this case is looked into in a fair manner and I hope I get justice: Amitabh Thakur on Mulayam S Yadav pic.twitter.com/oREEOyZVuM
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
06:16 PM वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें: गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ललितगेट मामले का सामना कर रही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से नैतिकता के आधार पर तुरंत अपने पद से त्यागपत्र देने की मांग की है. उन्होंने ललित मोदी पर अपरोक्ष रूप से राजस्थान सरकार चलाने का आरोप भी लगाया.
06:15 PM शिक्षामित्रों की स्थिति के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार: बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा सहायक शिक्षक पद पर किए गए समायोजन को रद्द कर देने के बाद शिक्षामित्रों के सामने उत्पन्न स्थिति के लिए समाजवादी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज यहां कहा कि सपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूरा करने में गंभीरता नहीं दिखाई.
06:11 PM ये है यूपी का सपाराज, जश्न में फायरिंग
Moradabad (UP): Celebratory firing by SP workers to mark promotion of Ikram Qureshi pic.twitter.com/F1LS1SMBeG
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
06:00 PM पूछताछ के लिए द्वारका के सेक्टर 16 थाने पहुंचे भारती
पूछताछ के लिए द्वारका के सेक्टर 16 पुलिस स्टेशन पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती. सूत्रों के मुताबिक आईओ पुलिस स्टेशन से कहीं बाहर गए हुए थे.
FB पर यूजर टेस्टिंग के लिए जल्द आएगा Dislike ऑप्शन
पोर्न स्टार मिया खलीफा ने कहा कि वह भारत में कभी कदम नहीं रखेंगी
05:38 PM उदयपुर में खनन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर अरेस्ट
उदयपुर में बुधवार को खनन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर को अरेस्ट कर लिया गया. इन्हें एसीबी ने ढाई करोड़ की रिश्वत लेते दबोचा.
ट्रेन में ही बनाने लगे शारीरिक संबंध
05:29 PM कोयला घोटाला: अदालत एक अक्टूबर को सुनाएगी फैसला
एक विशेष अदालत ने आज कहा कि वह कोयला ब्लॉक आवंटन के एक मामले में आरोप तय करने पर एक पखवाड़े में फैसला सुनाएगी. इस मामले में पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता एवं पांच अन्य आरोपी हैं. अदालत ने सीआरपीसी की धारा 197 के तहत लोक सेवकों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी के संबंध में कुछ स्पष्टीकरण मांगे और फैसला सुरक्षित रख लिया.
05:25 PM फोन खराब होने से परेशान युवक ने लगाई फांसी
फोन खराब होने से क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस संबंध में एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जीवन नगर निवासी रामहरकेश सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि दो दिन पहले उसके 19 साल के बेटे मनदीप ने एक अज्ञात युवक से 23 हजार 800 रुपये में एक फोन खरीदा था, लेकिन जब मनदीप फोन लेकर घर आया और उसने फोन को चलाया तो फोन का डिस्पले काम नही कर रहा था. इस पर मनदीप ने उससे संपर्क किया कि फोन वापस लेकर वह उसके रुपये वापस कर दे. और जब उसेन पैसे लौटाने से साफ मना कर दिया तो मनदीप ने आत्महत्या कर ली.
05:23 PM दीपिका के लिए उम्रभर इंतजार करने को तैयार हूं: रणवीर सिंह
अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वह अपनी कथित गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के लिए उम्रभर इंतजार करने को तैयार हैं. पुणे में कल बाजीराव मस्तानी के एक प्रचार कार्यक्रम में रणवीर ने कहा, वह इतनी खूबसूरत हैं कि मैं उनके लिए उम्रभर इंतजार करने को तैयार हूं. इस कार्यक्रम में दीपिका भी मौजूद थीं. जब दीपिका से पूछा गया कि क्या वह रणवीर के लिए जिंदगीभर इंतजार करने को तैयार हैं. इस पर दीपिका ने कहा, क्या?
05:17 PM सोमनाथ भारती डीसीपी ऑफिस (दक्षिण पश्चिम) पहुंचे
आप विधायक सोमनाथ भारती डीसीपी ऑफिस (दक्षिण पश्चिम) पहुंचे.
05:15 PM फुटबॉल: भारत-पाकिस्तान मैच से शुरू होगा सैफ कप
छह बार की चैंपियन भारतीय फुटबॉल टीम दक्षिण एशिया फुटबॉल महासंघ (सैफ) टूर्नामेंट-2015 का आगाज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. सैफ कप के नौवें संस्करण के पहले ही मैच में दोनों टीमें 23 दिसंबर को आमने सामने होंगी. टूर्नामेंट केरल के तिरुवनंतपुरम की मेजबानी में तीन जनवरी तक चलेगा.
05:10 PM मुझे खुशी है कि मेरा नाम VVIP की लिस्ट से हट गया है: रॉबर्ट वाड्रा
मुझे खुशी है कि मेरा नाम VVIP की लिस्ट से हट गया है, उम्मीद है अब मेरे खिलाफ यह मुद्दा नहीं उछाला जाएगा-रॉबर्ट वाड्रा
05:03 PM दिल्ली: सोमनाथ भारती को राहत नहीं, कोर्ट ने गैरजमानती वारंट पर रोक की अपील ठुकराई
दिल्ली: सोमनाथ भारती को राहत नहीं, कोर्ट ने गैरजमानती वारंट पर रोक की अपील ठुकराई
05:00 PM उत्तराखंड में पेट्रोल की कीमतों में इजाफा, बेस प्राइस 5.17 रुपये बढ़ा
उत्तराखंड में पेट्रोल की कीमतों में इजाफा, बेस प्राइस 5.17 रुपये बढ़ा
04:56 PM मेरा सुझाव है सरकार को 'ढंग की बात' कार्यक्रम शुरू करना चाहिए: कपिल सिब्बल
मेरा सुझाव है सरकार को 'ढंग की बात' कार्यक्रम शुरू करना चाहिए: कपिल सिब्बल
04:50 PM राजनीति में इतनी गिरावट पहले कभी नहीं देखी थी: कपिल सिब्बल
Ye itni giraawat pehle kabhi rajneeti me nahi aayi hai jo BJP sarkaar me aayi hai: Kapil Sibal, Cong on Postal stamps pic.twitter.com/ieToF46C6c
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
04:42 PM बीजेपी ने जितनी सीटें दीं हमने स्वीकार कर लीं: जीतन राम मांझी
हमारा समर्थन बिना शर्त था, उन्होंने जितनी सीटें दीं हमने स्वीकार कर ली: जीतन राम मांझी
04:32 PM वाड्रा खुद अपना नाम नो फ्रिस्किंग लिस्ट से हटाना चाहते थे: महेश शर्मा
वाड्रा खुद अपना नाम नो फ्रिस्किंग लिस्ट से हटाना चाहते थे, हमारे पास नाम हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था: महेश शर्मा
04:22 PM मन की बात अगर कोई करता है तो इसमें क्या गलत है: जीतन राम मांझी
मन की बात अगर कोई करता है तो इसमें क्या गलत है, इससे किसका घाटा है: जीतन राम मांझी
04:12 PM बिहार चुनाव: गुरुआ के BJP विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह टिकट काटे जाने से हुए नाराज
बिहार बीजेपी के एक और नेता ने दिखाए बागी तेवर, गुरुआ के विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह टिकट काटे जाने से हैं नाराज
04:00 PM दिल्ली में 50 हजार से ज्यादा डेंगू के मरीज हैं, सरकार आंकड़ें छुपा रही है: विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली में 50 हजार से ज्यादा डेंगू के मरीज हैं, सरकार आंकड़ें छुपा रही है: विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी
03:51 PM धौलाकुआं के पास जंगल में एक बच्चे का शव पेड़ से बंधा मिला
दिल्ली के धौलाकुआं के पास जंगल में एक 5 से 6 साल के बच्चे की लाश पेड़ से बंधी हुई मिली. करीब 12 बजे इस इलाके से गुजर रहे एक शख्स की नजर इस लाश पर पड़ी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
03:47 PM अभिनेत्री जेनिफर लीन गिरफ्तार
'स्टार ट्रेक: वॉइअजर' फिल्म में काम कर चुकीं हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लीन को तीन नाबालिग बच्चों के समक्ष आपत्तिजनक हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, जेनिफर (41) की दो सप्ताह पहले टेनेसी में अपनी पड़ोसन कैरी स्मिथ के साथ कहासुनी हुई थी, उसी दौरान उन्होंने आपत्तिजनक हरकतें कीं.
03:45 PM अफगान तालिबान ने उत्तराधिकार विवाद सुलझाया
अफगानिस्तान में तालिबान ने घोषणा की है कि संगठन के नेता के मुद्दे पर पैदा हुआ विवाद सुलझा लिया गया है. संगठन के दिवंगत सर्वोच्च नेता मुल्ला उमर के परिवार ने तालिबान के नए नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के प्रति निष्ठा जताई है. खामा प्रेस के मुताबिक, तालिबान ने एक बयान में कहा है कि मंगलवार को धार्मिक नेताओं और वरिष्ठ तालिबान नेताओं की बैठक हुई. इसमें मुल्ला उमर के भाई मुल्ला अब्दुल मनान आखुंदा और उमर के बेटे मौलवी मोहम्मद याकूब ने मंसूर के नेतृत्व प्रति निष्ठा की शपथ ली.
03:42 PM एम्स में मुरली मनोहर जोशी का घुटना बदला गया
वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां उनके घुटने का ऑपरेशन किया गया. एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, नेता को नौ सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके घुटने को बदलने की सर्जरी हुई. वह एम्स के आर्थोपेडिक्स विभाग के तहत एक निजी वार्ड में भर्ती हैं. डॉक्टर ने कहा, उनकी स्थिति स्थिर है.
03:40 PM मिसबाह ने संन्यास की अटकलों को खारिज किया
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के लिये कोई समय सीमा तय नहीं की है और वह इंग्लैंड के खिलाफ यूएई में होने वाली श्रृंखला के बाद अपने भविष्य को लेकर समीक्षा करेंगे. 41 बरस के मिसबाह 58 टेस्ट और 162 वनडे में पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं. वह 2010 से दोनों प्रारूपों में कप्तान थे. उन्होंने पहले कहा था कि वह भारत के खिलाफ दिसंबर में प्रस्तावित श्रृंखला खेलने के बाद संन्यास लेंगे.
03:36 PM वोटकटुआ हैं लालू यादव: पप्पू यादव
जन अधिकारी पार्टी के नेता पप्पू यादव ने बुधवार को एक पीसी में कहा कि नीतीश और लालू का चोरों और चारा का गठबंधन है. पप्पू यादव ने कहा कि हम कहीं भी और किसी भी समय नीतीश से विकास पर बहस करने को तैयार हैं. उन्होंने लालू यादव को वोटकटुआ भी कहा.
03:35 PM भारत, कंबोडिया आर्थिक सहयोग बढ़ाएंगे
भारत और कंबोडिया ने बुधवार को द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, कंबोडिया के प्रधानमंत्री के सलाहकार इयांग सोफालेथ ने कहा कि प्रधानमंत्री हुन सेन और भारत के उपराष्ट्रपति के बीच नोमपेन्ह के पीस पैलेस में हुई बातचीत में इस आशय पर सहमति बनी.
03:32 PM चीन में इमारत में आग, 92 बच्चों सहित कई घायल
पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत में बुधवार को एक वाणिज्यिक इमारत में आग लग गई, जिसमें 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इनमें 92 बच्चे हैं. निंगदे शहर के जूची प्लाजा में पूर्वाह्न् 11.27 बजे आग लग गई.
03:30 PM गोवा कांग्रेस ने संस्कृति मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
गोवा कांग्रेस ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता महेश शर्मा के खिलाफ अल्पसंख्यक धर्मों के खिलाफ कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले बयान देने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कवथांकर ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने अपनी टिप्पणी से ईसाइयों और मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
03:28 PM नीतीश से हम विकास पर बहस करने को तैयार: पप्पू यादव
जन अधिकारी पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने बुधवार को एक पीसी में कहा कि नीतीश और लालू का चोरों और चारा का गठबंधन है. पप्पू यादव ने कहा कि हम कहीं भी और किसी भी समय नीतीश से विकास पर बहस करने को तैयार हैं.
03:26 PM आरएसएस से भी ज्यादा खतरनाक हैं नीतीश-लालू: पप्पू यादव
जन अधिकारी पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने बुधवार को एक पीसी में कहा कि नीतीश और लालू का चोरों और चारा का गठबंधन है. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश के राज में सबसे ज्यादा दंगे हुए. उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू आरएसएस से भी ज्यादा खतरनाक हैं.
03:24 PM नीतीश राज में हुए सबसे ज्यादा दंगे: पप्पू यादव
जन अधिकारी पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने बुधवार को एक पीसी में कहा कि नीतीश और लालू का चोरों और चारा का गठबंधन है. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश के राज में सबसे ज्यादा दंगे हुए.
03:22 PM बीस सितंबर की पीएम की 'मन की बात' पर रोक लगाओ: सुरजेवाला
We believe in good judgment of EC, they will listen to us and will take action appropriately: Manoj Jha, RJD pic.twitter.com/UYvADLI7QN
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
03:20 PM नीतीश और लालू का चोरों और चारा का है गठबंधन: पप्पू यादव
जन अधिकारी पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने बुधवार को एक पीसी में कहा कि नीतीश और लालू का चोरों और चारा का गठबंधन है.
03:18 PM मुलायम सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश
कोर्ट ने बुधवार को सपा के मुखिया मुलायम सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे दिया. यह आदेश अफसर अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकाने के मामले में दिया गया.
03:12 PM चुनाव आयोग के साथ खत्म हुई महागठबंधन की मीटिंग
Maha gathbandhan's delegation meeting with EC ends in delhi. pic.twitter.com/zTYQJ6ymlC
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
03:06 PM आईएएस ऑफिसर्स भी तो सीखते हैं मराठी: महाराष्ट्र एफएम
महाराष्ट्र के फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि जो मराठी बोलेगा, सिर्फ उसे ही ऑटो चलाने का परमिट दिया जाएगा. सरकार का यह फैसला पूरी तरह से सही है. उन्होंने कहा कि यहां तैनात होने वाले आईएएस भी तो मराठी यहां आकर सीखते हैं. स्थानीय भाषा का ज्ञान तो बेहद जरूरी है.
03:01 PM मोदी शुक्रवार को वाराणसी में रिक्शाचालकों से मिलेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में रिक्शाचालकों और ठेलेवालों से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान वाराणसी में एक समारोह में शामिल होंगे. इस समारोह में वह जन धन योजना के तहत 501 साइकिल रिक्शा और 101 ई-रिक्शा का वितरण करेंगे. अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया, "मोदी वाराणसी में गरीब और जरूरतमंदों को करीब 1,000 सौर ऊर्जा संचालित लालटेन भी वितरित करेंगे."
03:00 PM जो गलत करेगा, होगा उसके ऊपर एक्शन: स्वाति मालिवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने जनकपुरी के भारती कॉलेज के एक कार्यक्रम में आप विधायक सोमनाथ भारती मामले पर कहा कि ये कानूनी प्रक्रिया है और कोई भी इंसान चाहे वो मेरा पति हो यदि गलत करता है तो कानून अपना काम करेगा. कोई भी यदि गलत करेगा, चाहे वो सोमनाथ हों या पार्टी का कोई और, उनके ऊपर जरूर एक्शन होगा.
02:55 PM दिल्ली: यमुना में POP मूर्तियों के विसर्जन पर रोक
NGT ने कहा कि जिन मूर्तियों में पीओपी, केमिकल कलर, प्लास्टिक का इस्तेमाल हो उनके यमुना में विसर्जन पर डीडीए रोक लगाए.
02:52 PM दिल्ली: चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे केसी त्यागी, पवन वर्मा
बिहार चुनाव तक पीएम के 'मन की बात' कार्यक्रम पर बैन लगाने की मांग लेकर केसी त्यागी, केसी मित्तल और पवन वर्मा चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे.
02:46 PM 'महागठबंधन का DNA टेस्ट हुआ था क्या?': रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने जनता परिवार पर हमला करते हुए कहा, 'जो लोग बिहार के लोगों का डीएनए सैंपल दिल्ली भेज रहे हैं उनसे एक सवाल है- क्या उन्होंने महागठबंधन का डीएनए टेस्ट करवाया था जो इतनी जल्दी टूट गया?'
02:20 PM मेक इन इंडिया: एप्पल के CEO टिम कुक से मिलेंगे पीएम मोदी
अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी एप्पल के सीईओ टिम कुक से भी मुलाकात करेंगे. इस मीटिंग में कंपनी को भारत की ओर से मनाने की कोशिश की जाएगी कि अपने सामान भारत एक्सपोर्ट करने के बजाय 'मेक इन इंडिया' के तहत भारत में ही एप्पल अपने डिवाइस का निर्माण करे.
02:18 PM एशियाई खेल 2022 की मेजबानी करेगा होंगझोऊ
पूर्वी चीन के झेंजियांग प्रांत की राजधानी होंगझोऊ को एशिया ओलंपिक परिषद (ओसीए) द्वारा बुधवार को 2022 के एशियाई खेलों की मेजबानी के लिए चुना गया. ओसीए ने तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्काबाद में अयोजित 34वीं कांग्रेस में यह फैसला किया. होंगझोऊ 2022 एशियाई खेलों के लिए अकेला उम्मीदवार शहर था. इसकी सफल दावेदारी का मतलब है कि चीन में बीजिंग और ग्वांगझोऊ के बाद तीसरी बार एशियाई खेलों का आयोजन होगा.
02:13 PM यूरोपीय संघ शरणार्थी मुद्दे पर आपात बैठक बुलाएगा
यूरोपीय संघ के आतंरिक मंत्री शरणार्थी संकट से निपटने के लिए 22 सितम्बर को एक आपात बैठक करेंगे. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, लक्जमबर्ग के आव्रजन एवं शरण मामलों के मंत्री और परिषद के अध्यक्ष जीन एसलबोर्न ने मंगलवार को कहा कि इस बैठक में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के बीच शरणार्थियों को फिर से वितरित करने की योजना पर ध्यान दिया जाएगा.
02:10 PM राष्ट्रपति प्रणब से मिले श्रीलंका के पीएम
Delhi: Ranil Wickremesinghe (PM, Sri Lanka) meets President Pranab Mukherjee pic.twitter.com/3hKZmFPp4S
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
02:00 PM नोएडा: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया सुसाइड
नोएडा के सेक्टर 19 में बुधवार को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पंखे में झूलकर आत्महत्या कर ली. मौका ए वारदात से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है.
आंध्र प्रदेश में आज होगा गोदावरी और कृष्णा नदियों का संगम
01:49 PM पूरे देश को एक चश्मे से देखते हैं कांग्रेसी: रविशंकर प्रसाद
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के लोग देश को एक चश्मे से देखते हैं. प्रसाद ने कहा कि सूखाग्रस्त इलाकों में मनरेगा के तहत 150 दिन का अभी काम है, जिसे कैबिनेट ने पचास दिन बढ़ाने का और फैसला किया है.
01:40 PM सरकार ने NSCN-K को अवैध संगठन घोषित किया
सरकार ने NSCN-K को अवैध संगठन घोषित किया. बताया जाता है कि यह संगठन पांच साल तक के लिए अवैध घोषित किया गया है.
01:32 PM पटना में प्रिंसिपल की हरकत पर लड़कियां एकजुट
Patna: Women’s college girls protest against alleged misbehavior by principal with a girl pic.twitter.com/BiegeYoDgU
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
01:30 PM 1984 सिख दंगे: सज्जन कुमार और सीबीआई को नोटिस
1984 सिख दंगे से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पीडि़तों की एक याचिका पर कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार और सीबीआई को बुधवार को नोटिस जारी कर दिया. इसके अलावा कड़कड़डूमा कोर्ट में कल होने वाली सुनवाई पर भी हाई कोर्ट ने रोक लगा दी.
01:22 PM पनसारे मर्डर केस में समीर अरेस्ट
महाराष्ट्र के गोविंद पनसारे मर्डर केस में बुधवार को एसआईटी ने सांगली से समीर गायकवाड़ को अरेस्ट कर लिया.
01:18 PM अमित शाह के घर पहुंचे सुशील मोदी, प्रधान और गिरिराज
धर्मेंद्र प्रधान, सुशील मोदी, गिरिराज सिंह और अनंत कुमार बीजेपी चीफ अमित शाह के दिल्ली स्थित घर पहुंचे.
01:15 PM दिल्ली में डेंगू पीडि़तों का हो रहा फ्री टेस्ट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि सरकारी अस्पताल डेंगू पीड़तों का अभी फ्री में टेस्ट कर रहे हैं, जिसे जारी रखा जाएगा.
01:10 PM नीतीशजी ईमानदार नेता, हमें मिला है उनसे आश्वासन: अमन पासवान
बिहार में बीजेपी के विद्रोही नेता अमन पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार से मैंने मुलाक़ात की है और कुछ आश्वासन भी मिला है. अगर नीतीश जी टिकट देते हैं तो ठीक, नहीं तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. नीतीश कुमार अच्छे और ईमानदार नेता हैं हम उनकी बातों पर यकीन करते है.
01:06 PM उपराष्ट्रपति अंसारी मिले कंबोडिया के पीएम से
Vice President Hamid Ansari meets PM of Cambodia, Hun Sen; gets ceremonial welcome in Phnom Penh, Cambodia pic.twitter.com/7gUvPyjggC
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
01:06 PM मिस्र में 55 आतंकवादी ढेर
मिस्र के सिनाई प्रांत में सुरक्षा बलों के अभियान में 55 आतंकवादी मारे गए, जबकि 35 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मंगलवार को चलाए गए इस दौरान सेना के दो जवानों की भी जान चली गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए.
01:00 PM टिकट बंटवारे पर बीजेपी का तरीका सही नहीं: आरएलएसपी
आरएलएसपी बिहार के अध्यक्ष अरुण कुमार का टिकट बंटवारे पर कहना है कि बीजेपी का यह तरीका ठीक नही है. बीजेपी की इस हरकत से कार्यकर्ताओं में गुस्सा है.
12:55 PM दिल्ली में खत्म हुई कैबिनेट मीटिंग, बाहर आईं सुषमा
Union Cabinet Meeting ends in Delhi pic.twitter.com/gxfsIZQ6Wi
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
12:53 PM उपराष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को बधाई दी
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बुधवार को गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को बधाई दी. हिदू उत्सवों में खास गणेश चतुर्थी को भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. अंसारी ने अपने बयान में कहा, "मैं अपने देशवासियों को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं."
12:50 PM खत्म हुई कैबिनेट मीटिंग, बाहर निकले दिग्गज
Union Cabinet Meeting ends in Delhi pic.twitter.com/FLyErrbnVi
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
12:44 PM कैबिनेट ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन को मंजूरी दी
कैबिनेट ने बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन को मंजूरी दे दी. इसी के साथ कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है. इसके लिए कैबिनेट 5200 करोड़ रुपये मंजूर किए.
12:40 PM पहले महिलाओं की इज्जत करना सीखें भारती: बस्सी
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने बुधवार को कहा कि पहले महिलाओं की इज्जत करना सोमनाथ भारती सीखें और बाद में पुलिस पर आरोप लगाएं.
12:35 PM मन की बात राजनीति से प्रेरित नहीं: मिनाक्षी लेखी
"Mann Ki Baat" is never political, PM talks abt societal subjects. Laughable what Cong is trying: Meenakshi Lekhi pic.twitter.com/tu54zE9Spd
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
12:33 PM मेरा टिकट शाहनवाज हुसैन ने कटवाया: अमन पासवान
Mera ticket Shahnawaz Hussain ji kay kehne pe kaata gaya. Unka neeti niyat bahut ganda ho chuka hain: Aman Paswan,BJP pic.twitter.com/nAFfvLN5nd
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
12:30 PM बिहार चुनाव नहीं लड़ेगी पप्पू यादव की पार्टी
बिहार चुनाव नहीं लड़ेगी पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी. आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पप्पू यादव करेंगे इसका ऐलान. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
12:25 PM एफएम जेटली से मिले श्रीलंका के पीएम
Delhi: Ranil Wickremesinghe (PM, Sri Lanka) meets Finance Minister Arun Jaitley pic.twitter.com/nj7vEQm2Cp
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
12:23 PM अमेरिका में विमान हादसा, 3 की मौत
अमेरिका के अलास्का राज्य में मंगलवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, विमान में 10 लोग सवार थे. अलास्का स्टेट ट्रपर्स ने कहा कि डीएचसी-3टी टर्बाइन ऑटर विमान सुबह 6.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) से कुछ पहले लियाम्ना के करीब ईस्ट वाइंड लेक से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
12:21 PM चीन के राष्ट्रपति अगले सप्ताह जाएंगे अमेरिका
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के आमंत्रण पर शी का अमेरिका दौरा 22-25 सितम्बर के बीच होगा.
12:19 PM लोजपा सांसद रामा सिंह का पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद रामा सिंह ने मंगलवार देर रात विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के मुद्दे पर दरकिनार किए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. वैशाली से सांसद रामा सिंह ने बताया कि उन्होंने लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव, राजस्थान राज्य के प्रभारी तथा लोकसभा में लोजपा संसदीय दल के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि सिंह जल्द ही लोजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे.
12:16 PM टिकट बंटवारे को लेकर आरजेडी की बैठक कल
बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर आरजेडी की संसदीय बोर्ड की बैठक कल पटना में होगी.
12:11 PM चेन्नई में श्रीलंका के पीएम का विरोध
Chennai: Young Tamil Nadu Movement Group protest against Sri Lanka PM’s visit to India pic.twitter.com/WHw1Crd97I
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
12:05 PM नौकरशाहों को अब सालाना अप्रेजल में पास होना जरूरी: डीओपीटी
मोदी सरकार ने बुधवार को बाबुओं को अल्टीमेटम दे दिया. डीओपीटी के नए नियमों के मुताबिक सालाना अप्रेजल में पास होना अब जरूरी होगा. बताया जाता है कि अब परफार्मेंस के आधार पर प्रमोशन और छुट्टी मिलेगी. डीओपीटी के मुताबिक यदि किसी की परफार्मेंस सही नहीं है तो उसे तीन महीने का नोटिस देकर कंपलसरी रिटायरमेंट दिया जा सकता है.
12:00 PM पीएमके ने तमिलनाडु असेंबली चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया
पीएमके ने अगले साल होने वाले तमिलनाडु असेंबली चुनाव के लिए बुधवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया.
11:57 AM बिहार चुनाव: सीपीआईएम ने जारी की 33 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट
बिहार चुनाव के लिए बुधवार को सुबह सीपीआईएम ने 33 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी.
11:55 AM हम विकास गरीबों और वंचितों की भलाई के लिए करते हैं: लालू
भाजपाईयों, हम विकास मुट्ठी भर लोगों एवं पूँजीपतियों की सहूलियत के लिए नहीं, वंचितों व गरीबों की भलाई के लिए करते है pic.twitter.com/qXdgsbBVge
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 16, 2015
11:50 AM देश का निर्यात 21 फीसदी घटा
देश का व्यापारिक निर्यात अगस्त में साल-दर-साल आधार पर 20.66 फीसदी घटकर 21.27 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 26.80 अरब डॉलर था. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, अगस्त में आयात साल-दर-साल आधार पर 9.55 फीसदी घटकर 33.74 अरब डॉलर रहा. व्यापार घाटा इस बीच बढ़कर 12.48 अरब डॉलर हो गया, जो एक साल पहले 10.67 अरब डॉलर था.
11:44 AM कोलकाता: हिन्दू संगठन ने की दुर्गा पूजा के दौरान बीफ बैन की मांग
एक हिन्दू संगठन ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर दुर्गा पूजा के दौरान गो हत्या और बीफ की बिक्री पर बैन लगाने की मांग की है.
"Hindu Samhati" writes to WB CM requesting to ban slaughtering of cow and selling of beef during Durga Puja festival. pic.twitter.com/mUFmiUZr8H
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
11:33 AM पीएम मोदी के 'मन की बात' पर EC नहीं लगाएगा रोक: सूत्र
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक जब तक पीएम मोदी के 'मन की बात' में बिहार से जुड़ा कोई ऐलान या बात ना हो, तब तक इस कार्यक्रम पर बैन का कोई मतलब नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने इस कार्यक्रम पर रोक की मांग की थी जिसे आयोग ने खारिज कर दिया था.
11:27 AM डाक टिकट वापस लेने पर माफी मांगे मोदी सरकार: कांग्रेस
कांग्रेस ने मांग की है कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की तस्वीर वाले डाक टिकटों को वापस लिए जाने पर नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए.
It reflects a very narrow mindset of this government. It is an insult to history: Anand Sharma on Postal stamps issue pic.twitter.com/XfxDwQxH15
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
11:24 AM बिहार चुनाव: नीतीश कुमार से दो बीजेपी विधायकों ने की मुलाकात
बीजेपी विधायक अमन पासवान और अजय मंडल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की.
11:08 AM मन की बात पर बैन के लिए आयोग से मिलने को 'आर्मी' तैयार
पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात रोकने के लिए आज चुनाव आयोग से महागठबंधन मिलेगा. बताया जाता है कि आयोग से मिलने केसी मित्तल, आरएस सुरजेवाला, केसी त्यागी, पवन वर्मा, मनोज झा जा सकते हैं.
11:04 AM पीएम की मन की बात रोकने को आज मिलेगा आयोग से महागठबंधन
पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात रोकने के लिए आज चुनाव आयोग से महागठबंधन मिलेगा. राजद, जदयू आदि का आरोप है कि पीएम मन की बात के बहाने राजनीति की मन की बात करते हैं.
11:02 AM जितना भी एडजस्ट हो सकता है हमने किया: शाहनवाज हुसैन
बिहार में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में मची किचकिच पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जितना भी एडजस्ट हो सकता है हमने किया है. उन्होंने कहा कि हमारे दलों में कोई भी विवाद नही है.
10:59 AM आरएलएसपी मामले पर बोले शाहनवाज, कोई भी असंतुष्ट नहीं
Nobody is unhappy: Shahnawaz Hussain, BJP on being asked if RLSP is unhappy with the candidate list pic.twitter.com/Bo8cgCGDqE
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
10:57 AM कांग्रेस का वश चले तो वो पीएम के मुंह में ताला लगा दे: बीजेपी
Cong ka bas chale toh PM ke muh pe taala laga de, ye desh ka apmaan kar rahi hai: Shahnawaz Hussain on "Mann Ki Baat" pic.twitter.com/3BZpg3dJci
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
10:55 AM अमित शाह के घर पहुंचे मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे.
10:52 AM अंनत के घर में एनडीए की बैठक, उपेंद्र कुशवाहा को जानकारी नहीं
आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा को आज बीजेपी नेता अनंत कुमार के घर 11 बजे से होने वाली एनडीए के घटक दलों की मीटिंग में नहीं बुलाया गया. पार्टी के सूत्रों ने दी यह जानकारी.
10:49 AM सोमनाथ भारती सामने आएं और मेरे आरोपों का जवाब दें: लिपिका
My complaint was based on facts & evidence, he should come with his explanation: Lipika Mitra, Somnath Bharti's wife pic.twitter.com/hiXvDfq7zw
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
10:47 AM बिहार चुनाव: बीजेपी की सीईसी की दूसरी बैठक अब 19 को
बिहार चुनावों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने को लेकर बीजेपी की सीईसी की दूसरी बैठक 19 सितंबर को होगी.
10:42 AM पीएम 'मन की बात' में राजनीति की मन की बात कर रहे हैं: जदयू
PM "Mann ki Baat" me apne rajneeti ki Mann ki baat kar rahe hai. Ye satta ka dur-upyoog hai: Ali Anwar, JD(U) pic.twitter.com/xORXmCqQna
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
10:39 AM कैबिनेट मीटिंग के लिए मेनका गांधी पहुंचीं
Union ministers arrive for Cabinet Meeting in Delhi pic.twitter.com/FouVFRCaIt
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
10:37 AM झाबुआ विस्फोट: जांच आयोग गठित
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में हुए विस्फोट की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है. आयोग के अध्यक्ष उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आर्येन्द्र कुमार सक्सेना बनाए गए हैं. आधिकारिक तौर पर मंगलवार रात जारी बयान में बताया गया है कि आयोग तीन माह में जांच कर अपनी रपट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगा. इस आयोग का मुख्यालय इंदौर में होगा.
10:35 AM बिहार: बीजेपी की प्रत्याशियों की लिस्ट से आरएलएसपी नाखुश
बिहार में बीजेपी की प्रत्याशियों की लिस्ट से आरएलएसपी नाखुश है. सूत्रों ने एएनआई को बताया कि आरएलएसपी को तकरीबन 8 से 10 सीटों पर ऐतराज है.
10:31 AM झाबुआ ब्लास्ट: राजेंद्र कास्वा को विस्फोटक पदार्थ देने वाला अरेस्ट
पुलिस ने देर रात राजेंद्र कास्वा को विस्फोटक पदार्थ देने वाले धर्मेंद्र राठौर को धार जिले के बदनावर से गिरफ्तार कर लिया.
10:29 AM AAP विधायक DUSU चुनावों में बिजी थे और इधर डेंगू फैल रहा था: बीजेपी
बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय ने डेंगू के बढ़ रहे मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी को बुधवार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आपने इसकी रोकथाम के लिए क्या किया. आपके विधायक तो डूसू चुनावों में व्यस्त थे.
10:24 AM वड़ोदरा में है अद्भुत गणेश मूर्ति
Unique "Ganesha idols" made for the occasion of Ganesh Chaturthi, in Vadodara (Gujarat) pic.twitter.com/Vr76qYYTyS
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
10:20 AM ले. जनरल की दो टूक, बोले- पाक आर्मी नागरिकों को निशाना नहीं बना सकती
We will also give appropriate retaliation: LT Gen RR Nimbhorkar (GOC, 16 Corps) on ceasefire violation by Pak. pic.twitter.com/I9Qntm61Gu
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
10:17 AM पाक ने केजी सेक्टर में सुबह सात बजे फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
पाक ने केजी सेक्टर में सुबह सात बजे फिर किया सीजफायर का उल्लंघन. अभी तक कोई कैजुअलटी नहीं हुई है. भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है.
10:12 AM बुजुर्ग सिख को मारने पर अमेरिकी को 13 साल की जेल
दो साल पहले अमेरिका में एक 82 साल के बुजुर्ग सिख पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उसे पीटने के आरोप में एक अमेरिकी को आज 13 साल जेल की सजा सुनाई गई.
10:08 AM गणेश चतुर्थी पर लुधियाना में मीट बैन
गणेश चतुर्थी यानी 17 सितंबर को अब लुधियाना में मीट बैन रहेगा. इस आशय के आदेश पंजाब सरकार ने बुधवार को जारी किए.
10:05 AM फ्रांस के आल्पस में हिमस्खलन में सात की मौत
पिछले एक दशक से ज्यादा समय में फ्रांस में सबसे भीषण हिमस्खलन में आल्पस में सात लोगों की मौत हो गयी. स्थानीय अधिकारी ने बताया कि आल्पस मेसिफ डेस एकरिन्स में 13170 फुट ऊंचे पर्वत पर हिमस्खलन हुआ. पर्वतारोहियों का यह सबसे पसंदीदा ठिकाना है. तीन हेलिकॉप्टरों और श्वान दस्ते के साथ बचावकर्मियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया. स्थानीय अधिकारी पीयरे बेसनार्ड ने बताया कि तलाशी अभियान पूरा हो गया है और पर्वतारोहियों के शवों को नीचे लाया जा रहा है. अभियोजक राफेल बलां ने बताया कि मारे गए लोगों में चार जर्मनी के थे और तीन चेक गणराज्य के नागरिक थे.
10:03 AM इस महीने होगा पूर्ण चांद पर दुर्लभ ग्रहण
30 साल बाद पहली बार दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में लोग 27 सितंबर को सुपरमून का दीदार करेंगे. यह सुपरमून पूर्ण चंद्रग्रहण के साथ दिखाई देगा. यह पूर्ण ग्रहण 1 घंटे 12 मिनट तक रहेगा और उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका,यूरोप, अफ्रीका,पूर्वी पैसिफिक और दक्षिण एशिया के कुछ भागों में दिखाई देगा. पृथ्वी की छाया सुपरमून के प्रकाश को धीमे-धीमें ढकना शुरू करेगी, जिसकी शुरुआत रात 8.11(भारतीय समयानुसार 28 सितंबर सुबह 5.11 मिनट पर) पर होगी.
10:02 AM अमेरिका में बाढ़ से 15 की मौत
अमेरिका के उटा राज्य में आई भयंकर बाढ़ में छह बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मृतकों में से 12 लोग दो परिवारों के सदस्य हैं. हिलडाले शहर में सोमवार को अचानक जलस्तर बढ़ आया था. ये लोग उस दौरान दो वाहनों में सवार थे, जो अचानक चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गए और डूबने से सभी की मौत हो गई.
10:00 AM बिहार सीट बंटवारा: RLSP बोली- फोरम पर जताएंगे ऐतराज
बिहार में सीट बंटवारे को लेकर अब एनडीए के दल आरएलएसपी ने भी मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के नेता फैसल इमाम ने कहा कि बिना हमें विश्वास में लिए उन्होंने सीट डिक्लेयर कर दी है. हम अपना ऐतराज फोरम पर जताएंगे.
09:53 AM बिहार चुनाव तक बैन करो पीएम की मन की बात: कांग्रेस
जब तक बिहार चुनाव नहीं हो जाते तब तक पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात के टेलीकास्ट को रोकने की मांग बुधवार को चुनाव आयोग से कर सकती है. यह जानकारी एएनआई को सूत्रों से मिली. बताया जाता है कि आयोग से इस बाबत कांग्रेस और जदयू ने समय मांगा है.
09:51 AM हमने सीटों को लेकर कभी बीजेपी से किचकिच नहीं की: आरएलएसपी
Humne kbhi kich kich nahin kia ki kitni seats milenge, NDA ke doosre partners ki tarah: Faisal Imam, RLSP pic.twitter.com/plpvvZHWE0
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
09:44 AM शेयर बाजार: रुपया 11 पैसे लुढ़का, डॉलर के मुकाबले 66.47 हुई कीमत
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपये में 11 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 66.47 हो गई है.
09:40 AM कर्नाटक में मीट बैन नहीं, मंत्री दिनेश गुंडूराव ने दी जानकारी
कर्नाटक के खाद्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि राज्य में मीट पर बैन नहीं लगाया गया है.
No meat ban in Karnataka..confusion due to a circular issued by previous BJP GOVT. Will not be binding in Karnataka..Will not be enforced..
— Dinesh Gundu Rao (@dineshgrao) September 15, 2015
09:32 AM बिहार चुनाव: काराकाट सीट पर बीजेपी की उम्मीदवारी से RLSP खफा
बिहार चुनाव के लिए काराकाट सीट पर बीजेपी ने राजेश्वर राज को उम्मीदवार बनाया है. एनडीए की घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की नाराजगी इस बात से है कि यह सीट उसके सांसद के संसदीय क्षेत्र में आती है. आरएलएसपी का कहना है कि यहां के बीजेपी उम्मीदवार का विरोध खुद बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हैं.
09:28 AM दिल्ली: डेंगू के चलते 29 साल की महिला की मौत
साउथ दिल्ली के लाजपत नगर में डेंगू के चलते 29 साल की एक महिला की मौत हो गई है.
09:25 AM झाबुआ ब्लास्ट: पूछताछ के बाद आरोपी राजेंद्र कास्वा का परिवार रिहा
झाबुआ ब्लास्ट के आरोपी राजेंद्र कास्वा की पत्नी और बेटी को पुलिस ने पूछताछ के बाद रिहा किया. मंगलवार को पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया था. गौरतलब है कि 90 से ज्यादा लोगों की मौत की जिम्मेदार सिलेंडर ब्लास्ट की घटना का आरोपी कास्वा फरार है.
09:20 AM इंडियन यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से आज मिलेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज इंडियन यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ मीटिंग करेंगे.
09:16 AM भारत लौटे लिएंडर पेस, बोले- 'मेरे लिए अद्भुद रहा ये साल'
US ओपन के मिक्स्ड डबल्स में जीत हासिल करने के बाद आज तड़के भारत पहुंचे लिएंडर पेस ने एयरपोर्ट पर कहा, 'ये साल मेरे लिए अद्भुद रहा है.'
Leander Paes arrives in Mumbai in the early hours of morning, after winning U.S. Open mixed doubles title pic.twitter.com/f1NaeosaaL
— ANI (@ANI_news) September 16, 2015
09:10 AM पश्चिम बंगाल: लड़की के चेहरे पर फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में शख्स ने एकतरफा प्रेम के चलते लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
09:04 AM बिहार चुनाव: अनंत कुमार के घर NDA नेताओं की मीटिंग आज
बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के चयन को लेकर आज एनडीए नेताओं की बैठक है. दिल्ली में अनंत कुमार के आवास पर 11 बजे यह मीटिंग होगी.
08:28 AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ श्रीलंकाई पीएम विक्रमसिंघे की मुलाकात आज
श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे की तीन दिवसीय भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है. आज वो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे.
08:24 AM बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए आज से दाखिल होंगे नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना जिसके बाद शुरू होगी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया.
08:17 AM जम्मू: पुंछ सेक्टर में पाक ने तोड़ा सीजफायर, सेना की जवाबी कार्रवाई जारी
जम्मू के पुंछ सेक्टर की कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
08:12 AM देहरादून: खाई में गिरी बस, तीन की मौत
देहरादून के रायपुर एरिया में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौत, तीन घायल
07:56 AM जोधपुर: संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे मोहन भागवत
राजस्थान के जोधपुर में आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
07:52 AM श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन पर कैबिनेट बैठक आज
आज सुबह 10:30 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में श्यामा प्रसाद मुखर्जी RURBAN मिशन पर चर्चा होगी. इस योजना के जरिए शहर की सुविधाएं गांवों में भी पहुंचाने का लक्ष्य है.
07:44 AM कृष्णा और गोदावरी का औपचारिक संगम आज
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज गोदावरी नदी का पानी कृष्णा में बहाकर दो नदियों का औपचारिक संगम कराएंगे.
07:15 AM दिल्ली: ढाई साल की बेटी की हत्या कर मां ने की खुदकुशी
देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक मां ने अपनी ढाई साल की बेटी की हत्या कर खुदकुशी कर ली.
07:05 AM यूपी: बरेली में हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष की कार से 1 करोड़ बरामद
बरेली में हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष की कार से 1 करोड़ बरामद, CM अखिलेश को व्हाट्सएप पर मिली थी जानकारी.
06:03 AM भारतीय मूल की सीमा मल्होत्रा बनीं ब्रिटिश आर्थिक कोष की शैडो चीफ सेक्रेटरी
भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद सीमा मल्होत्रा को नव निर्वाचित लेबर नेता जेरेमी कोर्बिन ने ब्रिटिश आर्थिक कोष की शैडो चीफ सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया है.
05:00 AM बिहार चुनाव: 43 सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार तय
मुंगेर से प्रणव कुमार यादव, सासाराम से जवाहर कुमार, गया से प्रेम कुमार, गोह से मनोज शर्मा, बेलहर से मनोज यादव, दिनारा से राजेंद्र सिंह सहित बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए 43 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
04:00 AM सोमनाथ भारती अपने कुत्ते को लेकर द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन पहुंचे
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती अपने कुत्ते को लेकर द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन पहुंचे. सोमनाथ पर अपनी पत्नी को कुत्ते से कटाने का आरोप है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैै.
03:30 AM पुलिस की डिमांड पर जांच के लिए लाया हूं डॉग: सोमनाथ भारती
पत्नी के साथ बदसलूकी के मामले में फंसे सोमनाथ भारती ने कहा, 'पुलिस वालों ने डॉग की डिमांड करी, मैं जांच के लिए साथ ले आया हूं डॉग.' गौरतलब है कि सोमनाथ पर अपनी पत्नी को कुत्ते से कटाने का आरोप है.
03:00 AM राजनीतिक कारणों से दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है: भारती
पत्नी के साथ बदसलूकी के मामले में फंसे सोमनाथ भारती का कहना है कि पार्टी के साथ उनके संबंध ठीक हैं. भारती का कहना है कि राजनीतिक कारणों से दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है.
2:30 AM पार्टी के लोगों को कैसे पता चलेगा कि मेरे और मेरी पत्नी के बीच क्या चल रहा है: भारती
पत्नी के साथ बदसलूकी के मामले में फंसे सोमनाथ भारती का कहना है कि पार्टी के साथ उनके संबंध ठीक हैं.
02:00 AM फ्रांस के आल्पस में हिमस्खलन से सात की मौत
पिछले एक दशक से ज्यादा समय में फ्रांस में सबसे भीषण हिमस्खलन में आल्पस में सात लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में चार जर्मनी के और तीन चेक गणराज्य के नागरिक बताए जा रहे हैं.
01:25 AM दिल्ली में 1996 के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर फैला डेंगू
दिल्ली में 1996 के बाद, 19 सालों में इस बार डेंगू की बीमारी इतनी बड़ी बनकर सामने आई है. एमसीडी के मुताबिक इस साल 12 सितंबर तक डेंगू के 1,872 मामले सामने आए हैं.
12:05 AM मांझी की पार्टी से देवेंदर यादव ने दिया इस्तीफा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा से देवेंदर यादव ने इस्तीफा दे दिया.
12:03 AM झाबुआ धमाका: आरोपी की पत्नी, बेटा और बेटी हिरासत में
मध्यप्रदेश पुलिस ने झाबुआ धमाके के मुख्य आरोपी राजेंद्र कसावा की पत्नी, बेटा तथा बेटी को इंदौर के मनपुर इलाके से हिरासत में लिया.
12:01 AM रामविलास पासवान की पार्टी LJP के सांसद ने पार्टी से इस्तीफा दिया
रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के वैशाली सीट से सांसद रामा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. रामा सिंह पार्टी के जनरल सेक्रेटर होने के साथ ही राजस्थान राज्य के प्रभारी भी थे.