सोमवार, 16 दिसंबर 2013 को देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड जगत में क्या कुछ हुआ, जानें सिर्फ एक खबर में-
11:46 PM: दिल्ली में सरकार बनाने के लिए AAP तैयार
11:28 PM: बिग बॉस के घर से अरमान कोहली गिरफ्तार, सोफिया हयात ने दर्ज कराई थी शिकायत
8:41 PM: सोनिया पर दिए बयान को लेकर सलमान खुर्शीद पर केस दर्ज, राजस्थान के अलवर में केस दर्ज, खुर्शीद ने सोनिया को देश की मां बताया था.
8:24 PM: US: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी कैंपस में बम की खबर, 4 बिल्डिंग खाली कराई गई
8:14 PM: कांग्रेस के जवाब पर कल आम आदमी पार्टी की अहम बैठक
8:14 PM: कैबिनेट ने सांप्रदायिक हिंसा विरोधी बिल को मंजूरी दी
7:19 PM: अगले दो दिन में दिल्ली में लग सकता है राष्ट्रपति शासन: सूत्र
7:14 PM: दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश पर विचार हो रहा है: शिंदे
7:07 PM: दिल्ली
में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश-PTI, उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की
सिफारिश की, दिल्ली में नहीं बन पा रही है सरकार, विधानसभा निलंबित रखने
की सिफारिश
5:50 PM: सत्रों के हवाले से खबर, दिल्ली विधानसभा
निलंबित होगी, उप-राज्यपाल ने गृह मंत्रालय को दिल्ली सरकार के गठन के
मुद्दे पर रिपोर्ट सौंपी.
5:25 PM: कांग्रेस ने केजरीवाल की चिट्ठी का जवाब दिया, कहा 18 में से 16 मुद्दों पर सहमति की जरूरत नहीं
4:56 PM: दिल्ली:
निर्भया को श्रद्धांजलि देने के लिए कंस्टीट्यूशन क्लब में सभा, सभा में
निर्भया के माता-पिता, शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी
मौजूद
4:09 PM: राज्यसभा के चेयरमैन हामिद अंसारी द्वारा बुलाई
गई सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी ने नहीं लिया हिस्सा. लोकपाल बिल
गतिरोध खत्म करने के लिए बुलाई गई बैठक.
4:07 PM: लोकपाल बिल पर समाजवादी पार्टी को मनाने की कोशिशें जारी. संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ अकेले करेंगे चर्चा.
3:55 PM: मुंबई संध्या सिंह मर्डर केस में आरोपी का सरेंडर.
संध्या सिंह के बेटे रघुवीर सिंह ने सरेंडर किया. सुप्रीम कोर्ट ने खारिज
कर दी थी अग्रिम जमानत की याचिका. जतिन-ललित की बहन थी संध्या सिंह.
3:05 PM: पूर्वी दिल्ली इलाके में योग शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज. अच्छे मार्क्स के नाम पर 3 बच्चों का करता था उत्पीड़न.
2:49 PM: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की धनराशि में बढ़ोतरी. 15000 से बढ़ाकर 25000 हुई.
2:45 PM: मध्य प्रदेश में नए मंत्रिमंडल का गठन अगले हफ्ते तक.
1:55 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि जस्टिस गांगुली को पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए.
1:50 PM: जेल से रिहा होने के बाद लालू यादव ने कहा, धर्म की राजनीति करने वालों को दिल्ली से दूर रखेंगे.
1:40 PM: जमानत पर जेल से रिहा हुए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव
1:10 PM: डीएमके नेता टीआर बालू ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव
से पहले बीजेपी या कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं. हम अपने पांव पर खड़े
होंगे. 2जी और तमिल मुद्दे की वजह से लिया ये फैसला.
12:37 PM: एनसीपी ने कहा-कांग्रेस किसी को भी पीएम उम्मीदवार बनाए हमें कोई समस्या नहीं.
12:34 PM: राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी तय करेगी एजेंडा.
12:30 PM: गुजरात के निलंबित आईपीएस अधिकारी राजेंद्र पंडायन
की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को भेजा नोटिस. मामले की अगली
सुनवाई 13 जनवरी 2014.
12:20 PM: लालू यादव की जमानत के कागजात रांची जेल पहुंचे. किसी भी वक्त रिहा हो सकते हैं लालू प्रसाद यादव.
12:12 PM: संसद परिसर में कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक शुरू
11:55 AM: चुरू विधानसभा क्षेत्र में 13 दिसंबर को हुए मतदान
के परिणाम घोषित. बीजेपी के राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस के हाजी मकबुल
मण्डेलिया 24002 वोटों से जीते.
11:40 AM: समाजवादी पार्टी रामगोपाल यादव ने कहा कि हम लोकपाल
बिल का विरोध करेंगे. हम इस बिल पर चर्चा नहीं होने देंगे. जनलोकपाल आया तो
कोई भी सरकार काम करने से डरेगी.
11:21 AM: 17 जनवरी को कांग्रेस कर सकती है पीएम उम्मीदवार का ऐलान
11:19 AM: जोरदार हंगामे के बीच आंध्र प्रदेश विधानसभा में
तेलंगाना बिल पेश कर दिया गया. बिल पेश करते वक्त सीमांध्र के विधायकों ने
इसका विरोध किया और बिल फाड़ दिया. उधर वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों ने
सदन के बाहर बिल की कॉपी जलाई.
11:08 AM: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित .
10:55 AM: निर्भया फंड पर बीजेपी नेता नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि समाज की सोच को बदलने की जरूरत है. जुविनाइल को भी सजा मिलनी चाहिए.
10:50 AM: 16 दिसबंर की वारदात के बाद सरकार ने निर्भया फंड
बनाया था लेकिन अब तक इसका इस्तेमाल नहीं हुआ है. बीजेपी ने इस पर सवाल
खड़े किए थे. अब गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे कह रहे हैं कि वित्त
मंत्रालय से क्लीयरेंस अब मिला है, जल्द ही इसका इस्तेमाल होगा.
10:28 AM: समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी
पार्टी लोकपाल बिल के विरोध में है. जब तक बेरोजगारी और महंगाई खत्म नहीं
होगी भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो सकता. इस बिल पर आखिरी फैसला पार्टी करेगी.
अगर देश का पीएम ईमानदार नहीं हो सकता तो लोकपाल भी ईमानदार नहीं हो सकता.
10:25 AM: नरेश अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
10:04 AM: दिल्ली गैंगरेप की पहली बरसी आज, अचानक चौकस हुई पुलिस, छावनी में तब्दील हुई राजधानी.
09:59 AM: तमाम शोर शराबे के बीच दिल्ली में नाबालिग से रेप, महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़.
09:50 AM: एक दिन के लिए टल सकती है लोकपाल बिल पर बहस. केंद्रीय मत्री शीश राम ओला के निधन की वजह से स्थगित हो जाएगी संसद की कार्यवाही.
09:39 AM: दिल्लीः भारी कोहरे की वजह से अभी तक IGI एयरपोर्ट पर अब तक नहीं शुरू हो पाई है विमानों की आवाजाही.
08:30 AM: दिल्ली में आज घना कोहरा. IGI एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बंद.
07:38 AM: मुंबई: बांद्रा के पास तार टूटने से लोकल ट्रेन में देरी. 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही है ट्रेन.
06:48 AM: आज
राज्यसभा में लोकपाल बिल पर चर्चा के आसार कम. शीशराम ओला को श्रद्धाजंलि
देने के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो सकती है.
06:18 AM: आज शाम 5 बजे दिल्ली में कैबिनेट की अहम बैठक, सांप्रदायिक हिंसा विरोधी बिल को मंजूरी संभव.
06:10 AM: आज आंध्रप्रदेश विधानसभा में रखा जा सकता है तेलंगाना बिल, स्पीकर बाद में चर्चा के लिए तय करेंगे तारीख.