देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....
12.28 AM: जूदेव की पत्नी को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
12.27 AM: दिलीप सिंह जूदेव की पत्नी ने की खुदकुशी की कोशिश.
10.47 PM: मोदी का वाड्रा पर निशाना, कहा- जमीन दलालों को गुजरात में नहीं रहने दूंगा.
7.48 PM: मणिपुर में सीएम आवास के निकट है सिटी कन्वेंशन सेंटर.
7.47 PM: मणिपुर: सिटी कन्वेंशन सेंटर के पास धमाका.
7.30 PM: छत्तीसगढ़ से बीजेपी सांसद और एनडीए की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे दिलीप सिंह जूदेव का निधन, गुड़गांव के अस्पताल में हुआ निधन.
7.10 PM: देश के नाम राष्ट्रपति का संबोधन. उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार बड़ी समस्या. शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत.
6.50 PM: अहमदाबाद में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त. गोमतीपुर इलाके में हुआ हादसा. 4 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद. आसाराम बापू के बेटे नारायण साई सुरक्षित. पायलट समेत तीन लोग सुरक्षित.
5.20 PM: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक नवल किशोर यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित किया गया. नवल किशोर यादव ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी.
5.00 PM: नौ सेनाध्यक्ष ने कहा, INS सिंधुरक्षक में 3 अफसर और 15 नौ सैनिक सवार थे. आग की वजह की पूरी जानकारी अभी नहीं है.
4.25 PM: रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा, INS सिंधुरक्षक हादसे पर दुखी हूं.बॉर्ड ऑफ इन्क्वायिरी के आदेश दे दिए गए हैं.
4.15 PM: भारत निर्माण पार्ट-2 लॉन्च किया गया. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने लॉन्च किया.
3.45 PM: पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव राज्यसभा में पास. सदन के सभापति हामिद अंसारी ने इस प्रस्ताव को पढ़ा. जिसे ध्वनिमत से मंजूर कर लिया गया. इस प्रस्ताव में ने पाकिस्तान की संसद द्वारा मंगलवार को पारित प्रस्ताव को खारिज किया गया है.
3.35 PM: केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, खाद्य सुरक्षा बिल को पास नहीं होने देना चाहता है विपक्ष. वे सिर्फ संसद की कार्यवाही को बाधित कर रहे हैं.
3.04 PM: पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
3.01 PM: लोकसभा में पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्ताव
2.34 PM: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को खुली चुनौती दी. मोदी ने कहा, कल दो भाषण सुनेगा देश. मेरे और पीएम के भाषण की तुलना करेगा देश. लालन कॉलेज और लाल किले के भाषण को सुनेगा देश.
2.15 PM: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के एक दिन दौरे के लिए रवाना.
2.12 PM: जसवंत सिंह से बदसलूकी मामले पर तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने अफसोस जताया.
2.10 PM: देश के कई इलाकों में नक्सली हमले का अलर्ट. खुफिया एजेंसी ने दिया अलर्ट. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नक्सली हमले पर दिया अलर्ट. बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ को लेकर अलर्ट. ट्रेन को निशाना बना सकते हैं नक्सली.
1.49 PM: पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को लेकर बीजेपी नेता सुषमा स्वराज से मिल रहे हैं विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद. पाक के खिलाफ आएगा निंदा प्रस्ताव.
1.15 PM: जम्मू में भूकंप के झटके महसूस किए गए
1.09 PM: BJP नेता जसवंत सिंह के साथ बदसलूकी. बीजेपी की मांग- बदसलूकी के लिए माफी मांगे तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी.
12.44 PM: जुवेनाइल जस्टिस एक्ट पर सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित. 21 अगस्त को फैसला सुना सकता है सुप्रीम कोर्ट.
12.40 PM: गोरखालैंड को लेकर लोकसभा में हंगामा. सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित. गोरखालैंड मुद्दे को लेकर बीजेपी नेता जसवंत सिंह और तृणमूल सांसदों में झड़प.
12.38 PM: महंगे प्याज लेकर सोनिया गांधी के घर के बाहर बीजेपी नेताओं का धरना.
12.35 PM: लोकसभा में आज खाद्य सुरक्षा बिल पर चर्चा की संभावना कम. सूत्रों के हवाले से खबर.
12.20 PM: राहुल गांधी संसद से बाहर गए. अमेठी के दौरे पर जा रहे हैं राहुल गांधी.
12.09 PM: तेलंगाना के गठन को लेकर कांग्रेस सांसद आर संभाराव का इस्तीफा. गुंटूर से सांसद हैं संभाराव.
12.06 PM: खाद्य सुरक्षा बिल पर राहुल गांधी ने कहा, उम्मीद है कि आज बिल पास हो जाएगा.
12.01 PM: लोकसभा में पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव. स्पीकर मीरा कुमार पढ़ेंगी निंदा प्रस्ताव.
12.00 PM: संसद परिसर में कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक.
11.35 AM: रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा, हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका. मैंने प्रधानमंत्री को हादसे के बारे में बताया दिया है. नेवी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
11.25 AM: INS सिंधुरक्षक में आग, मुंबई जाएंगे रक्षा मंत्री ए के एंटनी
11.08 AM: संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा, पाकिस्तान से इस प्रस्ताव की निंदा होनी चाहिए. इस मुद्दे पर लोकसभा स्पीकर से चर्चा करेंगे.
11.03 AM: संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा, पाकिस्तान से इस प्रस्ताव पर लोकसभा स्पीकर से चर्चा करेंगे.
11.01 AM: सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तान की सीनाजोरी. पाकिस्तानी संसद में भारत के खिलाफ प्रस्ताव. इस प्रस्ताव में LOC पर सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत की निंदा की गई है. दिल्ली में पाकिस्तान एयरलांइस पह हुए हमले की भी निंदा. भारत से बातचीत की मांग की गई है.
10.35 AM: भारतीय नौसेना की पनडुब्बी INS सिंद्धुरक्षक में हुए ब्लास्ट पर संसद में बयान दे सकते हैं रक्षा मंत्री ए के एंटनी
10.17 AM: बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने लोकसभा में प्रश्नकाल स्थगित करने के लिए नोटिस दिया.
10.12 AM: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, उम्मीद है कि आज खाद्य सुरक्षा बिल पर चर्चा होगी. इस बिल से देश की 70 फीसदी आबादी फायदा होगा.
10.00 AM: खाद्य सुरक्षा बिल पर आज लोकसभा में होगी चर्चा.
09.00 AM: खाद्य सुरक्षा बिल पर चर्चा में बीजेपी का नेतृत्व करेंगे मुरली मनोहर जोशी. वे छत्तीसगढ़ फॉर्मूला और तमिलनाडु के फूड सिक्योरिटी बिल को लेकर बोल सकते हैं.
07.20 AM: जम्मू: मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम.
06.30 AM: मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में नौसेना की 2 पनडुब्बियों में धमाके के बाद आग, कड़ी मशक्कत से किया गया लपटों पर काबू, आग लगने की वजहों का पता नहीं.
06.22 AM: कई राजनेताओं पर आतंकी साया, आईबी के मुताबिक जीजीएमएफ के निशाने पर कांग्रेस, बीजेपी और शिवसेना के नेता, हिट लिस्ट में मुख्तार अब्बास नकवी.
06.10 AM: चुनाव आते ही एमपी के नेताओं में जुबानी जंग, कांग्रेस सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय को बताया नाग, पलटवार में कैलाश बोले कमीशनखोर.
06.00 AM: एम्स में महिला डॉक्टर ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी, हॉस्टल में पति के साथ रहती थी वर्निका पांडे, शव के पास नहीं मिला कोई सुसाइड नोट.
05.40 AM: यूपी में अब खाकी भी दागदार, शामली में 2 पुलिसवालों पर गैंगरेप और लूटपाट का आरोप, घर में घुसकर बनाया हवस का शिकार.