आजादी के बाद बीते 66 बरस में पहली बार किसी राज्य के मुखिया ने देश के प्रधानमंत्री को आजादी के दिन ही भाषण की ललकार दी है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 15 अगस्त को लगातार 10वीं बार लालकिले के प्राचिर से देश को संबोधित करेंगे लेकिन अगले बरस ऐसा नहीं होगा और यह दावा पूरे भरोसे और विश्वास के साथ नरेंद्र मोदी का पोस्टर कर रहा है.