scorecardresearch
 

सुषमा के निधन से शोक, बीजेपी मुख्यालय पर झुकाया गया पार्टी का झंडा

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर देशभर में शोक है. बीजेपी ने पार्टी मुख्यालय पर अपने झंडे को आधा झुका दिया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि (तस्वीर-ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि (तस्वीर-ANI)

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
  • बीजेपी मुख्यालय पर आधा झुकेगा पार्टी का झंडा
  • बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ता करेंगे अंतिम दर्शन
  • विपक्ष के नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

बीजेपी की सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा है. इस बीच बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के झंडे को आधा झुका दिया गया है. थोड़ी देर में सुषमा स्वराज का शव बीजेपी मुख्यालय पर लाया जाएगा. यहां पर पार्टी कार्यकर्ता सुषमा का अंतिम दर्शन करेंगे. इसके बाद सुषमा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सुषमा स्वराज के निधन से शोकमग्न है देश, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी कवरेज...

भारतीय राजनीति की दिग्गजों में शुमार पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब हमारे बीच नहीं रहीं. सुषमा के निधन की खबर जैसे ही मालूम चली, पूरा देश शोक में डूब गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुषमा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन करके पीएम मोदी भावुक हो गए.

Advertisement

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

सुषमा स्वराज के अकस्मात निधन से देश स्तब्ध है. सुषमा स्वराज भारत की सियासत की दमदार आवाज थीं. वे न सिर्फ एक सशक्त महिला नेत्री थीं, बल्कि राजनीतिक जीवन में भी एक सशक्त हस्ताक्षर थीं. गृह मंत्री अमित शाह ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जाहिर की है. सुषमा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अमित शाह ने कहा कि उनके निधन से भारत की राजनीति को गहरी क्षति पहुंची है.

बता दें, मंगलवार देर रात सुषमा को हार्ट अटैक आया. उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया, मगर रात करीब 11 बजे के आस पास सुषमा स्वराज का निधन हो गया.

Advertisement
Advertisement