scorecardresearch
 

सोनिया गांधी मंगलवार को केरल दौरे पर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को केरल दौरे पर होंगी. वह सीधे राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी और वहां पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगी. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वी.एम.सुधीरन ने सोमवार को दी.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को केरल दौरे पर होंगी. वह सीधे राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी और वहां पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगी. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वी.एम.सुधीरन ने सोमवार को दी.

लोकसभा चुनाव के बाद सोनिया का केरल का यह पहला दौरा है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से आठ पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी. इसके सहयोगियों को चार में सभी चार सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

कर्नाटक की नौ सीटों के बाद कांग्रेस ने सबसे अधिक सीट केरल में ही जीती है. लोकसभा में कांग्रेस के 44 सदस्य हैं.

सुधीरन ने मीडिया से यहां कहा, ‘वह राज्य के पार्टी नेताओं से निजी बैठक नहीं करेंगी. इसके स्थान पर वह आमंत्रित किए गए नेताओं और पदाधिकारियों के साथ मंगलवार सुबह 45 मिनट होने वाली बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह राज्य संचालित कुडुमबाश्री महिलाओं के सशक्तिकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी और फिर दिल्ली वापस लौट जाएंगी.’

सोनिया के दौरे के बाद मुख्यमंत्री ओमन चांडी मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे, जिसकी घोषणा उन्होंने मार्च में की थी, लेकिन पार्टी के अंदर राजनीतिक कलह की वजह से यह स्थगित हो गया था.

Advertisement

केरल विधानसभा अध्यक्ष जी.कार्तिकेयन ने पद छोड़ने की पेशकश की है. आने वाले कुछ दिनों में नए अध्यक्ष को नामित किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement