अमेरिका की मशहूर टाइम मैग्जीन द्वारा तैयार की गई दुनिया के सौ अति प्रभावशाली लोगों की सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (63वें स्थान) और दुनिया को सबसे सस्ती कार नैनो मुहैया कराने वाले उद्योगपति रतन टाटा (97वें स्थान) भी शामिल हैं. इनके अलावा इस सूची में यूटीवी के मालिक रोनी स्क्रूवाला (70वें स्थान) भी है.
अमेरिकी पत्रिका के अनुसार, आनलाइन कम्युनिटी बनाने वाले 21 वर्षीय क्रिस्टाफर पूले को दुनिया को सबसे प्रभावशाली शख्स करार दिया गया है. तालिबान नेता बैतुल्ला मेहसूद सूची में चौथे स्थान पर है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को 37वां स्थान मिला है. तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा 61वें पायदान पर हैं.
भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी शीर्ष सौ प्रभावशाली लोगों में शामिल होने से वंचित रह गए. वह इस सूची में 146वें स्थान पर हैं. टाइम की सूची में शामिल अन्य भारतीय मूल की हस्तियों में इंदिरा नूई को 165वें, नील काशकरी को 162वें और मैनेजमेंट सलाहकार राम चरन को 169वें स्थान पर रखा गया है. इस सूची में चीनी राष्ट्रपति हू जिनताओ 16वें स्थान पर हैं.