सिंगर नकश अजीज ने अपने सेशन की शुरुआत फेमस सांग 'गंदी बात' से की. हालांकि उन्होंने गाने से पहले ये भी कहा कि देश के लोग अब सड़कों पर गंदी बात ना करें. सेशन में स्वच्छता पर बात करते हुए सिंगर नकश अजीज ने बताया कि हाल ही में जब वे मैसूर गए तो देखते ही रह गए. उन्होंने कहा, "मुंबई भेलपूरी जैसा है. सबकुछ वहीं है. हाईराइज बिल्डिंग भी मिलेगा और गार्बेज ग्राउंड भी."

सेशन के दौरान ही नकश अजीज ने क्लीनेस्ट रिलीजियस प्लेस कैटेगरी में गोल्डन टेंपल के नाम की घोषणा की. इसके लिए IAS शिवदुला सिंह स्टेज पर पहुंचे. दूसरी कैटेगरी मोस्ट इफेक्टिव स्वच्छता एंबेसडर कैटेगरी में अमिताभ बच्चन के नाम की घोषणा हुई. अमिताभ बच्चन व्यस्तता के चलते अवॉर्ड लेने कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. हालांकि उन्होंने अपना ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड करके भेजा था जिसे वहीं ऑडियंस को सुनाया गया. अजीज ने सेशन के दौरान नैरो माइंड को फ्लश आउट भी किया. सेशन के अंत में नकश अजीज ने 'जबरा फैन' भी गाया जिसे सुनकर ऑडियंस झूम उठे.
मोहित चौहान ने कहा सख्ती जरूरी

'सड्डा हक' फेम सिंगर मोहित चौहान जब मंच पर पहुंचे तो 'सड्डा हक' की धुन पर ऑडियंस झूम उठी. सफाई की बात करते हुए मोहित चौहान ने कहा सिस्टम में सख्ती बहुत जरूरी है. इसके लिए उन्होंने 'ड्रंक एंड ड्राइव' का उदाहरण भी दिया. सेशन के दौरान मोहित चौहान ने क्लीनेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी में सफाईगीरी अवॉर्ड के लिए माहे, पुडुचेरी के नाम की घोषणा की. इसके साथ ही बेस्ट पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) फॉर क्लीननिनेशन कैटेगरी के लिए हिन्दुस्तान जिंक के नाम की घोषणा की.
मोहित चौहान ने बेहद डिमांडिंग सांग 'नादां परिंदे...' भी सुनाया. सेशन के दौरान ही मोहित चौहान ने डि-फॉरेस्टेशन को हमेशा के लिए फ्लश आउट करने की बात की और फ्लश बटन बताया. इसके बाद मोहित चौहान ने जब वी मेट का फेमस गाना 'तुमसे ही...' गाया तो ऑडियंस झूम उठी.