देश के प्रथम प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू की सोमवार को 49वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्र ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. राजधानी दिल्ली में नेहरू के स्मारक शांतिवन में प्रात: छह बजे उनकी याद में एक समारोह आयोजित किया गया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेहरू स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर भारी संख्या में स्कूली बच्चे देश के पहले प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए शांतिवन में जमा हुए. समारोह में सभी धर्मो की विशेष प्रार्थनाएं और भक्ति गीतों का कार्यक्रम रखा गया.