scorecardresearch
 

मोदी ने 'सर्जिकल स्ट्राइकल' पर विपक्ष को घेरा, बोले- आपके अंदर पीड़ा

पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस में हिस्सा लेते हुए विपक्षी दलों और खासकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मोदी ने अपने भाषण में सरकार की तमाम योजनाओं के साथ-साथ मनरेगा, बजट, नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक की भी चर्चा की. मोदी ने कहा कि नोटबंदी पर तो लोगों ने खूब सवाल किए लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक पर कोई कुछ नहीं पूछता.

Advertisement
X
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस में हिस्सा लेते हुए विपक्षी दलों और खासकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मोदी ने अपने भाषण में सरकार की तमाम योजनाओं के साथ-साथ मनरेगा, बजट, नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक की भी चर्चा की. मोदी ने कहा कि नोटबंदी पर तो लोगों ने खूब सवाल किए लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक पर कोई कुछ नहीं पूछता.

देश का मूड देख बदली भाषा
मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर लोगों ने कैसे-कैसे बयान दिए लेकिन देश का मूड देख नेताओं को अपनी भाषा बदलनी पड़ी. उन्होंने आगे कहा, "नोटबंदी पर लोग कहते हैं मोदी जी सिक्रेट क्यों रखा? कैबिनेट को भी नहीं बताया. सर्जिकल स्ट्राइक पर कोई नहीं पूछ रहा. हमारे देश की सेना का जितना गुणगान हो उतना अच्छा है."

आपके अंदर पीड़ा है
सदन में सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र होते ही एक ओर जहां सत्ता पक्ष के लोगों ने मेज थपथपा कर मोदी की हां में हां मिलाई वहीं विपक्षी दल मोदी की बातों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते रहे. विपक्ष का हो-हल्ला सुन मोदी ने एक बार फिर उन पर धारदार कटाक्ष किया.

Advertisement

मोदी ने विपक्षी नेताओं की ओर मुखातिब होकर कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक आपको परेशान कर रही है यह मुझे मालूम है. सर्जिकल स्ट्राइक से आपके अंदर पीड़ा है."

Advertisement
Advertisement