scorecardresearch
 
Advertisement

लोगों ने पानीपत को बताया मास्टरपीस, पति पत्नी और वो ने जीता फैंस का दिल

aajtak.in | 06 दिसंबर 2019, 11:04 AM IST

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म पति पत्नी और वो पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. वहीं पति पत्नी और वो को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत. फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त मुख्य किरदार में हैं. दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं. पानीपत पीरियड ड्रामा फिल्म है तो पति पत्नी और वो रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की टक्कर वाकई दिलचस्प है.

 

 

 

 

11:03 AM (6 वर्ष पहले)

गोविंदा का सक्सेस मंत्र कॉपी कर रहे कार्तिक?

Posted by :- Monika Gupta
गोविंदा का सक्सेस मंत्र कॉपी करके हिट फिल्मी करियर की प्लानिंग कर रहे कार्त‍िक?
10:39 AM (6 वर्ष पहले)

फिल्म पानीपत में हिट है संजय दत्त का खतरनाक किरदार

Posted by :- Monika Gupta
आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम अहमद शाह अब्दाली है. फिल्म में उनके इस किरदार की काफी तारीफ हो रही है. लोगों को उनका कैरेक्टर बेहद पसंद आ रहा है.
9:57 AM (6 वर्ष पहले)

कृति सेनन-अर्जुन कपूर के करियर को नया मोड़ देगी पानीपत?

Posted by :- Monika Gupta
अर्जुन कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म पानीपत सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने बनाया है. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. ऐसे में क्या ये फिल्म लीड एक्टर्स अर्जुन और कृति के करियर को बेहतर बना पाएगी? पढ़ें पूरी खबर...
9:45 AM (6 वर्ष पहले)

कैसा था पति पत्नी और वो का ट्रेलर?

Posted by :- Monika Gupta
पति पत्नी और वो के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. ट्रेलर में कार्तिक, भूमि और अनन्या की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी.
Advertisement
9:34 AM (6 वर्ष पहले)

पढ़ें अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत का रिव्यू

Posted by :- Monika Gupta
Review: शानदार परफॉर्मेंस और दमदार लड़ाई से भरी पैसा वसूल फिल्म है पानीपत
9:24 AM (6 वर्ष पहले)

कैसी है फिल्म पति पत्नी और वो? पढ़ें रिव्यू

Posted by :- Monika Gupta
REVIEW: जबरदस्त कॉमेडी के साथ उम्दा एक्टिंग, फुल ऑन एंटरेटनिंग है पति पत्नी और वो
9:23 AM (6 वर्ष पहले)

तरण आदर्श ने फिल्म पति पत्नी और वो को बनाया 'विनर'

Posted by :- Monika Gupta
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श फिल्म पति पत्नी और वो को विनर करार दिया है. फिल्म को एंटरटेंमेंट से भरपूर बताया. स्टार्स की एक्टिंग भी कमाल है.


9:03 AM (6 वर्ष पहले)

अर्जुन-कृति की पानीपत को लोगों ने बताया मास्टरपीस

Posted by :- Monika Gupta
अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त की फिल्म पानीपत लोगों पसंद आ रही है. फिल्म को लोग मास्टरपीस बता रहे हैं. आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन की जमकर तारीफ हो रही है.
8:51 AM (6 वर्ष पहले)

रवीना टंडन को कैसी लगी फिल्म पति पत्नी और वो?

Posted by :- Monika Gupta
एक्ट्रेस रवीना टंडन को फिल्म पति पत्नी और वो काफी पसंद आई. उन्होंने ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की. उन्हें फिल्म में कार्तिक, भूमि और अनन्या तीनों ही शानदार लगे.


Advertisement
8:43 AM (6 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया पर पति पत्नी और वो को शानदार रिस्पॉन्स

Posted by :- Monika Gupta
फिल्म पति पत्नी और वो को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. पति पत्नी और वो प्योर फन फिल्म बताया जा रहा है. लोगों को मूवी की स्क्रिप्ट और डायलॉग बहुत पसंद आ रहे हैं. फिल्म के तीनों कैरेक्टर्स शानदार हैं. वहीं फिल्म का डायरेक्शन भी बेहतरीन बताया जा रहा है.
8:35 AM (6 वर्ष पहले)

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म पानीपत को बताया ब्रिलियंट

Posted by :- Monika Gupta
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत को 3.5 स्टार दिए हैं. उन्होंने फिल्म को ब्रिलियंट बताया है. साथ ही उन्होंने संजय दत्त, कृति सेनन और अर्जुन कपूर की एक्टिंग की तारीफ की है.


8:28 AM (6 वर्ष पहले)

रकुल प्रीत ने डायरेक्टर को दी पति पत्नी और वो के लिए बधाई

Posted by :- Monika Gupta
एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने पति पत्नी और वो के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मुदस्सर अजीज को एडवांस में फिल्म के लिए बधाई. मुझे पक्का विश्वास है फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. पार्टी कब और कहां मिलेगी?
8:22 AM (6 वर्ष पहले)

फर्स्ट डे कितना कमाएगी पति पत्नी और वो?

Posted by :- Monika Gupta
कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म रिलीज से पहले ही काफी चर्चा थी. सुपर सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म पहले दिन 9.50 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है.
8:11 AM (6 वर्ष पहले)

पहले दिन कितना कमा सकती है पानीपत?

Posted by :- Monika Gupta
फिल्म पानीपत को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है. आशुतोष की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. पानीपत का बजट 70 करोड़ होने का अनुमान है. सुपर सिनेमा की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन कपूर की ये पीरियड ड्रामा पहले दिन 8 करोड़ का कारोबार कर सकती है.
Advertisement
Advertisement