scorecardresearch
 

CSDS के संस्थापक रजनी कोठारी नहीं रहे

देश के वरिष्ठ राजनीतिक चिंतक और सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेवलपिंग स्टडीस (CSDS) के संस्थापक रजनी कोठारी का निधन हो गया है. सोमवार तड़के 84 साल के कोठारी का निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी.

Advertisement
X

देश के वरिष्ठ राजनीतिक चिंतक और सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेवलपिंग स्टडीस (CSDS) के संस्थापक रजनी कोठारी का निधन हो गया है. सोमवार तड़के 84 साल के कोठारी का निधन हो गया . पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी.

रजनी कोठारी राजनीति शास्त्र के प्रखर विद्वान थे. उन्होंने  भारतीय राजनीति पर काफी शोध किया था. 1973 में उनकी 'किताब कास्ट इन इंडियन पॉलिटिक्स' हो या 1989 में आई भारतीय राजनीति में वामपंथ पर लिखी किताब हो  राजनीति के गंभीर छात्रों के लिए कोठारी हमेशा बड़ा रेफरेंस बिंदु रहे. उनकी आत्मकथा 'अनइजी इज द लाइफ ऑफ द माइंड' 2002 में प्रकाशित हुई थी.

कोठारी इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस से जुड़े. उन्होंने गुजरात में भ्रष्टाचार के खिलाफ 'नवनिर्माण आंदोलन' चलाया. इस आंदोलन की वजह से गुजरात सरकार को भंग तक करना पड़ा. हालांकि संजय गांधी के कांग्रेस पर प्रभुत्व जमाने के बाद उन्होंने खुद को कांग्रेस से अलग कर लिया.

Advertisement
Advertisement